Home क्राइम आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में 6 लोगों गिरफ्तार 6 लाख रुपए...

आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में 6 लोगों गिरफ्तार 6 लाख रुपए जब्त

6 lakhs seized:

बेंगलुरु: सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने सट्टेबाजी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से 6 लाख रुपये नगद व् मोबाइल जब्त किया गया है।

आईपीएल शुरू होने के साथ ही इस खेल के मैचो में  सट्टेबाजी का दौर भी शुरू हो जाता है कौन खिलाड़ी कितना रन बनाएगा, कितना चौका-छक्का मारेगा, कौन बालर कितना विकेट लेगा,कौन सी टीम मैच जीतेगी आदि पर रुपया-पैसा का हार-जीत लगाना शुरू कर देते है वर्तमान में दुबई में आईपीएल का आगाज शुरू हो चुका है इसी के साथ सट्टा बाजार फिर से सक्रिय हो उठा है।

एनएचएम के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

‘अभ्‍यास’ का सफल उड़ान परीक्षण किया गया बालासोर से

मेघालय के अलावा 5 राज्य में खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होगा-खेल मंत्री रिजिजू

अभी तक आईपीएल में सट्टेबाजी के दो मामले सामने आए हैं। संयुक्त सीपी-क्राइम संदीप पाटिल के अनुसार टीम द्वारा सट्टेबाजी करने के आरोप में बेंगलुरु के बानसवाड़ी इलाके से 5 और मल्लेश्वरम से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल फोन और 6 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है।

हमसे जुड़े ;-