48 घंटों में 10 बच्चों की मौत के मामले पर भाजपा का प्रतिनिधी मंडल ने अस्पताल का लिया जायजा

साभार ANI

राजस्थान: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आज कोटा के अस्पताल का दौरा किया जहां 48 घंटों में 10 नवजात शिशुओं की मौत हुई थी उनके द्वारा हास्पिटल का निरिक्षण कर बच्चों के हुई मौत के कारणों की जानकारी ली.

ज्ञात हो कि विगत दिनों राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में 48 घंटों में 10 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है जेके लोन अस्पताल में पिछले 2 दिन में 10 बच्चों की मौत हो गई उक्त  सभी बच्चे एनआईसीयू में भर्ती थे.इस मामले पर जेके लोन अस्पताल में के शिशु रोग विभागाध्यक्ष का कहना है कि जिन 10 बच्चों की मौत हुई है, उसमें 5 न्यू बोर्न बेबी हैं, जिनको जन्म लेते ही दिक्कत हो गई थी. वहीं, 5 बड़े बच्चे हैं इनमें 3 बच्चे दूसरे निजी अस्पतालों से रेफर होकर आए थे. जेके लोन अस्पताल कोटा संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल होने की वजह से यहां पर आसपास के जिलों के अलावा एमपी से भी बच्चे इलाज के लिए आते हैं.

 

हमसे जुड़े :-