Home खास खबर 2020-21 के केन्‍द्रीय बजट की छपाई हलवा समारोह के साथ शुरू

2020-21 के केन्‍द्रीय बजट की छपाई हलवा समारोह के साथ शुरू

2020-21 के केन्‍द्रीय बजट की छपाई परम्‍परागत हलवा समारोह के साथ आज शुरू हो गई। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्‍यक्षता में यह समारोह हुआ। वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। केन्‍द्रीय बजट पहली फरवरी को संसद में पेश किया जायेगा। आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को सदन के समक्ष रखा जायेगा।

https;-यमन में मिसाइल और ड्रोन हमले में मारे गए 100 से अधिक लोग

क्या होता है हलवा सेरेमनी में;

बजट के दस्तावेजो की छपाई के समय वित्त मंत्रालय के लगभग 100 अधिकारी 10 दिनों के लिए एक बड़े से हालनुमा कमरे में नजरबंद  हो जाते हैं उक्त कदम बजट को सुरक्षित और गुप्त रखने के लिए किया जाता है। बजट की छपाई से पहले वित्त मंत्री की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी शुरू की जाती है। हलवा बटने के बाद अधिकारी बजट के दस्तावेजो की छपाई के काम में लग जाते हैं। इन अधिकारियों को नॉर्थ ब्लॉक के एक हालनुमा कमरे में रहते है. हलवा सेरेमनी के बाद बजट पेश होने तक इस काम में लगे ये सभी अधिकारी अपने परिवार से भी बात नहीं करते हैं.

https;- भारत ने किया K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

https;-जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर

 

हमसे जुड़े;-