Home देश 137 टैंकरों में 2067 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई रेल्वे ने

137 टैंकरों में 2067 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई रेल्वे ने

दिल्ली-कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में आने वाली बाधाओं पर काबू पाने और नए समाधान तलाशने के लिए भारतीय रेलवे देशभर के विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुँचाकर लोगों को राहत देने की अपनी यात्रा को जारी रख रहा है। भारतीय रेलवे अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 137 टैंकरों के माध्यम से 2067 (अनुमानित) मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुँचा चुका है। अब तक 34 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं।

निजी अस्पतालों के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों की जाँच के लिए समिति गठित

भारतीय रेलवे का प्रयास है कि अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम समय में अधिक से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुँचाया जा सके। भारतीय रेलवे अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 137 टैंकरों से 2067 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ पहुँचा चुका है।

महासमुंद जिला अस्पताल के वायरोलाॅजी लैब के लिए विभिन्न पदों पर होगा साक्षात्कार

137 टैंकरों में 2067 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई रेल्वे ने
fail foto

कोविड केयर हॉस्पिटल में सुविधाओं का हुआ विस्तार,आधुनिकतम वेंटिलेटर मशीन लगे

महाराष्ट्र को 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को 641 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 190 मीट्रिक टन, हरियाणा को 229 मीट्रिक टन और तेलंगाना को 123 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई। दिल्ली को 707 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/