स्व मेहतर राम साहू सम्मान-लोक कलाकार मढ़ाई व सुरता समारोह सम्पन्न

“नेत्रहीन बच्चों के सुमधुर गीत- संगीत ने बांधा समां, दंग रह गए लोग”

 बागबाहरा से अजित पुंज

बागबाहरा– क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम लोक कलाकार मढ़ाई और सुरता मेहतर राम साहू सम्मान समारोह का गरिमामयी कार्यक्रम ग्राम बकमा में 15 मार्च 2020 को भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।राजकीय गीत क्षेत्र के फार्च्यून नेत्रहीन विद्यालय के नेत्रहीन व मंदबुद्धि बच्चों की प्रस्तुति ने सुमधुर स्वर लहरी से गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और पूजन अर्चन कर कार्यक्रम को विधिवत सम्पन्न किया गया।उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि  विधायक द्वारिकाधीश यादव ,अध्यक्षता स्मिता चंद्राकर जनपद अध्यक्ष बागबाहरा,भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ,देवेश साहू जिला महामंत्री कांग्रेस,व आसपास के क्षेत्रीय सरपंच गण बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
परंपरा अनुसार सभी का स्वागत और सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण पद्मश्री मदन चौहान ,दाऊ मँदरा जी सम्मान प्राप्त लोक गायक कुलेश्वर ताम्रकर, सुमधुर गायिका स्वर्णा दिवाकर,प्रसिद्ध भरथरी गायिका रेखा जलक्षत्री, जसगीत गायक डेविड निराला,प्रसिध्द तबलावादक रामकुमार साहू,महेंद्र चौहान,छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेता संतोष सारथी, संतोष दिवाकर  रहे।सभी के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक विधा होली, जसगीत, ददरिया, कर्मा,सुवा और भरथरी गायन कर विशाल जनसमुदाय का दिल जीत लिया गया।

https;-जिले के किडनी मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं,डायलीसिस की सुविधा शुरू

https;-घर बैठे कर सकते हैं वेबपोर्टल पर जन्म-मृत्यु का ऑनलाईन पंजीयन-

यह आयोजन हर वर्ष छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकारों और क्षेत्रीय कलाकारों के साथ साहित्यिक क्षेत्र से जुड़े कवि-साहित्यकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करने,मंच प्रदान कर उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जाता है।छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा,लोक संस्कृति और लोक कला के साथ लोक कलाकारों का संरक्षण संवर्धन इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहा है।उक्त आयोजन में अभी तक 50 ऊपर लोगो का सम्मान किया जा चुका है।क्षेत्र के सुप्रसिद्ध साहित्यकार छत्तीसगढ़ी गजल के जनक स्व मेहतर राम साहू के स्मृति में “सुरता ” का इस आयोजन में,डॉ नारायण लाल परमार सम्मान,डॉ प्रभंजन शास्त्री सम्मान,आदरणीय बी बी दुबे और भिखारीचरण दास सम्मान साहित्य और लोक कला के क्षेत्र में प्रतिवर्ष दिया जाता है।

इस वर्ष साहित्यिक सम्मान रमेश मंडावी छुरिया राजनांदगांव, उमाकांत टैगोर जांजगीर,रामकुमार साहू कवर्धा और लोक कला सम्मान हबीब खान समर गीत-गजल-गायन ,श्रेमासिंह ठाकुर गीतकार, गौतमचंद जैन लोक गायक को प्रदान किया गया।साथ ही पिथौरा क्षेत्र के बाँस गीत कलाकार  खैरागढ़ से पधारे पांच मितान छत्तीसगढ़ी फोक बैंड , कार्नेट वादक अयान सिद्दकी और स्थानीय लोक कलाकारों,गायक-गायिकाओं ,छत्तीसगढ़ी वादक और नृत्य पक्ष के कलाकारों के प्रस्तुति को देखा-सुना गया और उन्हें भी सम्मानित किया गया।

यह आयोजन क्षेत्र में अपने तरह का ऐतिहासिक आयोजन रहता है,जिसमे लोक कलाकारों का जमघट लगता है,साथ ही दर्शक देर रात्रि तक छत्तीसगढ़ के लोक गीत -संगीत के माध्यम से झूमते रहे।उक्त आयोजन में ग्राम पंचायत बकमा व ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। साथ ही साहित्य संदेश बागबाहरा,लोक कलाकार संरक्षण समिति,स्व मेहतर राम साहू सृजन संस्थान के सदस्य और पदाधिकारी हरीश पांडे,हरिकृष्ण श्रीवास्तव,अविनेश कोशे,डॉ विकास, प्रवीण प्रवाह,सुरेंद्र मानिकपुरी,बी आर साहू ,किरण क्षत्रे,बालेश साहू,नंद नेगी,ईश्वर साहू,नारायण बघेल,सालिक सेन, अनुराग द्विवेदी,रामशरण साहू,डिगेश्वर साहू,दानी साहू,विनोद दीवान,निजाम,रमेश ठाकुर, डिमान सेन,विश्राम यादवहरकेश,,रमेश सुरुज ठाकुर,हरि यादव,रजीत चक्रधारी, देवराज ,यशु यादव, सुनीता साहू, मालती,जय विशाल ,गीतेश, पालेश्वर,मिलन साहू हरख , संजू, शेखसरवर, और समस्त कलाकार- ग्रामीण उपस्थित्त रहे।आभार प्रदर्शन समारोह समिति के आयोजक धनराज साहू ने किया।

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU