विधानसभा सत्र के कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश

बिना कलेक्टर की पूर्व स्वीकृति एवं अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगें अधिकारी

महासमुन्द :छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने वाला है। सत्र के दौरान विभागों से संबंधित विधानसभा प्रशन, ध्यानाकर्षण सूचना, शून्यकाल सूचना एवं स्थगन प्रस्ताव इत्यादि प्राप्त होते हैं। इनमे संबंधित उत्तर पूरक एवं अतिरिक्त जानकारी सही और पूर्ण रूप से तैयार कर समय-सीमा में विभागों को जानकारी भेजना आवश्यक होता है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के स्थाई आदेश के संशोधन के पैरा एक के अनुसार जिन प्रश्नों के कुल परिशिष्ठ पांच अथवा पांच से अधिक पृष्ठ के हो कि परिशिष्ठ के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रति (सीडी) उपलब्ध कराने के निर्देश है.

इस संबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने प्रत्येक कार्यालय में विधानसभा प्रश्न, उत्तर प्रकोष्ठ का गठन तत्काल करने के निर्देश दिय है, साथ ही प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम कार्यालय एवं निवास का दूरभाष नंबर, उपलब्ध फैक्स नंबर एवं मोबाईल नंबर की जानकारी भेजने के लिये कहा गया है। साथ ही विभाग एवं शाखा से संबंधित विधानसभा प्रश्नों की छायाप्रति के साथ शासन को प्रेषित उत्तरमय पूरक जानकारी की प्रति कार्यालय के विधानसभा प्रकोष्ठ को भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिय गए हैं। कलेक्टर  जैन ने कहा कि विधानसभा प्रश्न सत्र प्रारंभ होने के पूर्व आना प्रारंभ हो गया है। विधानसभा जैसे संवेदनशील एवं सर्वप्राथमिकता वाले कार्य होते हैं। इसके लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए साथ ही किसी भी स्थिति में पूरे विधानसभा सत्र के दौरान कार्यलयीन दिवस एवं शासकीय अवकाश के दिनों में बिना कलेक्टर की पूर्व स्वीकृति के अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर नहीं जाए.