Home क्राइम गैंस सिलेण्डरों के वितरण में हुये फर्जीवाडे का खुलासा 1534 नग...

गैंस सिलेण्डरों के वितरण में हुये फर्जीवाडे का खुलासा 1534 नग गैंस सिलेण्डर जब्त

375 नग खाली व 159 नग भरा कुल 1534 नग इण्डेन, भारत, एच.पी. कंपनी का गैंस सिलेण्डर, वाहन सहित कुल 63,00,000/- लाख रूपये की सामग्री जप्त

खुलासा 0606

महासमुंद-उज्जवला गैस योजना के तहत् गैंस सिलेण्डरों के वितरण में हुये फर्जीवाडे का खुलासा आज किया गया
03 आरोपियों से 2255 गैंस कनेक्शन कार्ड बरामद किया गया जिसमे 1375 नग खाली व 159 नग भरा कुल 1534 नग इण्डेन, भारत, एच.पी. कंपनी का गैंस सिलेण्डर, तीन टाटा ऐस वाहन व एक महिन्द्रा पीकअप सहित कुल 63,00,000/- लाख रूपये की सामग्री जप्त किया गया.

पुलिस कंट्रोल में में उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग महिला एवं कमजोर वर्ग के लोगो के मदद के लिये चलाई गई उज्जवला गैस योजना वितरण जिसके तहत् अनुसुचित जाति, जनजाति, अंत्योदय एवं बी.पी.एल. कार्ड धारी लोगो को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय करने की है। लेकिन इस योजना का फायदा कुछ लोग स्वयं उठा रहे है।

पुलिस अधीक्षक ने सूचना की गंम्भीरता देखते हुये अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के निर्देशन में टीम का गठन किया।अति. पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल टीम एवं थाना सरायपाली के साथ मिलकर जो यह अवैध कार्य कर रहे है उनकी जानकारी एकत्र करना प्रारंम्भ किया.

गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई, 590 नग सिलेण्डर-रेगुलेटर किया गया जब्त

खुलासा 10606

अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर ने सूचना पर  05.जून को एक साथ ग्राम बंसुलीडीह में योगेश पटेल पिता तीरथ पटेल निवासी ग्राम बंसुलीडीह जिसके पास इंण्डेन कंपनी का डीलर शीप है के यहाॅ दबिश देकर कार्यवाही करना प्रारंभ किया साथ ही सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत नेतृत्व में बस्ती के अंदर स्थित घर में छापामार की कार्यवाही की.

सहायक उप निरीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में संदिग्ध आरोपी के ब्यारा में छापामार की कार्यवाही की, सहायक उप निरीक्षक नवधाराम खाण्डेकर के नेतृत्व में ग्राम पिरदा में छापामार की कार्यवाही की चारों टीमों ने गैस वितरण के इस गोरख धन्धें को उजागर करने के लिये सभी जगहों पर एक साथ कार्यवाही की। योगेश पटेल से इंण्डेन कंपनी के डीलर शीप के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने के साथ ही वहाॅ पर रखे 658 खाली गैस सिलेण्डर, 03 छोटा हाथी वाहन में खाली सिलेण्डर 100 नग, 01 पिकअप् वाहन में 50 नग भरा गैस सिलेण्डर व 02 खाली गैस सिलेण्डर कुन 810 नग गैस सिलेण्डर मिले

इसी प्रकार दूसरी टीम आरोपी के पुराना मकान ग्राम बंसुलीडीह बस्ती के अन्दर छापामार कार्यवाही की उसने सूचना दी कि उस मकान में एच.पी. के 27 नग, भारत कंपनी 05 नग, इंण्डेन कंपनी के 469 नग, 05 किलो. इंण्डेन कंपनी गैस सिलेण्डर, 51 नग खाली व 05 नग भरा इस प्रकार 565 नग खाली 05 नग भरा कुल 567 नग गैस सिलेण्डर मिले।

तीसरी टीम जो आरोपी के ट्रेक्टर गैराज में छापेमारी कार्यवाही की थी उन्होने सूचना दी कि वहाॅं भारत गैस कंपनी के 16 नग एच.पी. गैस कंपनी 12 नग, इंण्डेयन कंपनी 500 नग गैस सलैण्डर और इंण्डेयन कंपनी के काॅर्मिशीयल (19 किलो.) 01 नग कुल 529 नग खाली गैस सलैण्डर मिला । चौथी टीम जो ग्राम पिरदा में ज्ञानदास पटेल पिता कन्हैयादास पटेल के यहाॅ छापेमार कार्यवाही की उन्होने सूचना दी की ज्ञानदास पटेल के यहाॅ इंण्डेन कंपनी 20 नग गैस सलैण्डर थे जिसमें 14 नग भरे सलैण्डर थे व 06 नग खाली सलैण्डर थे।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सात दुकान निलंबित

खुलासा 2-0606

टीम ने संचालक योगेश पटेल से पूछताछ प्रारम्भ किया तो वह बताया कि वह उज्जवला योजना वितरण के तहत् प्राप्त कार्ड और गैस सलैण्डर को स्वयं रखकर उन्हें ब्लैक मार्केट में लोगो को बेच रहा था। इसी प्रकार ज्ञानदास पटेल भी अपने यहाॅं अवैध रूप से गैस सलैण्डर रख कर ग्राम पिरदा के लोगों के जीवन को संकट में डाल रहा था। गरीब तबके के लोग इस संचालक की बातों आ जाते थे इस प्रकार 200 गाॅंवों के लगभग 2255 हितग्राहीयों के गैस कनेक्शन कार्ड स्वयं रख लाभ अर्जित कर रहा था .जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत् अपराध पंजीबध्द किया गया है इसमें अन्य व्यक्तियों की भी सलिप्तता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

आरोपीगण के नाम इस तरह है -योगेश पटेल पिता तिरथ पटेल निवासी ग्राम बंसुलीडीह,
प्रकाश चंद पटेल पिता तिरथ पटेल निवासी ग्राम बंसुलीडीह,ज्ञानदास पटेल पिता कन्हियालाल पटेल ग्राम पिरदा, बसना है.

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना सरायपाली प्रभारी मल्लिका तिवारी एवं स्टाॅप एवं सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, विकास शर्मा, नवधा राम खाण्डेकर, प्रकाश नंद द्वारा की गई।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU