ब्रह्माकुमारी संस्थान ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय

रायपुर-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी सेवा केन्द्रों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये  ग्यारह लाख रूपये का प्रदान किया गया. संस्थान की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने इस राशि का  चेक कलेक्टर एस. भारतीदासन को प्रदान किया .

यह भी पढ़े;ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 10 लाख रूपए का योगदान

इस अवसर पर कमला दीदी ने यह भी बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सभी सेवा केन्द्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ब्रह्म मुहुर्त में तीन बजे से सेवा केन्द्र में रहने वाली बहनें 22 मार्च से ध्यान साधना कर विश्व के लोगों को भय से मुक्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से शुभ संकल्प फैला रही हैं।

यह भी पढ़े;-महासमुंद जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए की राशिCM राहत कोष मे किए जमा

लाकडाउन के कारण संस्थान की सभी सेवाएं स्थगित हैं। इस कारण  ब्रह्माकुमारी बहनें रोजाना कम से कम तीन घण्टे बैठकर पूरे विश्व को परमात्मा से शक्ति लेकर श्रेष्ठ संकल्पों के प्रकम्पन चारों ओर वायुमण्डल में प्रवाहित करती हैं, ताकि लोग कोरोना के भय से निकलकर खुशहाल जिन्दगी जी सकें. उन्होंने  बतलाया कि इस तरह के मानसिक रोगों की सबसे अच्छी दवा है मेडिटेेशन है । इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी और वनिशा दीदी भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़े;-कोटा में 36 गढ़ के बच्चों को लेकर सीएम बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से की बात

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST