रायपुर-कोरोना महमारी की रोकथाम में सहयोग के लिए ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन रायपुर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10 लाख रूपए की सहयोग राशि दी है। ज्ञातव्य हो कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लाॅकडाउन के दौरान यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस नेक कार्य के लिए राडा (रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े;-36 गढ़ के विभिन्न मानस मंडली के कलाकारों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 138615 रुपये की सहयोग राशि दी
ओ.पी. जिन्दल स्कूल परिवार ने दी 2.44 लाख रूपए की सहयोग राशि
इसी तरह ओ.पी. जिन्दल स्कूल रायगढ़ के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 2 लाख 44 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। इस नेक कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओ.पी. जिन्दल स्कूल परिवार एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में धनराशि जमा कराने की अपील की गई है। प्रदेश के औद्योगिक, व्यापारिक, समाजिक संगठनों के अलावा आम नागरिकों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों द्वारा इस कोष में लगातार योगदान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े;-महासमुंद जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए की राशिCM राहत कोष मे किए जमा