जम्‍मू-कश्‍मीर के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह एनआईए की 15 दिन की हिरासत में

जम्‍मू-कश्‍मीर के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक दविन्‍दर सिंह और चार अन्‍य अभियुक्‍तों को राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण की 15 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। दविंदर सिंह को कल दो आतंकवादी और उनके दो सहयोगियों के साथ जम्‍मू में विशेष राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण अदालत में पेश किया गया।

https;-भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में

https;-छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल: 1.62 करोड़ देशी-विदेशी शैलानियों ने उठाया लुफ्त

अभिकरण ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के भाई सैयद इरफान को भी कल गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। जांच एजेंसी ने पांचों से पूछताछ के लिए 15 दिन की न्‍यायिक हिरासत की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने इस मामले की जांच पिछले सप्‍ताह शुरू की थी। दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपियों को बुधवार को जम्‍मू लाया गया था।

 

अधिक समाचार के लिए अंत में देखें-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST