गर्मी में शहर के नागरिकों को 3 समय पानी की आपूर्ति की जानी है-प्रकाश चन्द्राकर

महासमुंद- नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने सीएमओ सहित समस्त विभागों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने दो टुक में कहा कि शहर की स्वच्छता पर कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।शहर के 30 वार्डों की सफाई व्यवस्था को और दूरूस्त करने के निर्देश दिए.अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा अतिरिक्त एक गैंग तत्कालीन कार्य के लिए तैयार किया जाए व् किसी भी वार्ड में एकल सफाई कर्मी नहीं लगाया जाएगा। ऐसे किया गया तो प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।नपाध्यक्ष चंद्राकर ने 20 नया ठेला कचरा उठाने के लिए क्रय करने के निर्देश दिए।

https;-सूरजपुर ट्राइबल मार्ट के तर्ज पर समूचे छत्तीसगढ़ में लागू की जायेगी योजना

पेयजल को लेकर भी अध्यक्ष ने कहा इस गर्मी में शहर के नागरिकों को 3 समय पानी की आपूर्ति की जानी है।नागरिकों को जल संकट से जुझना न पड़े इसकी तैयारी अभी से की जाए।पानी टैंकरों को रिपेयरिंग कर के तैयार करने को कहा।लोक निर्माण विभाग के लंबित कार्यों की समीक्षा पर अभियंता ने बताया कि अधोसंरचना मद से स्वीकृत एक करोड़ विभिन्न निर्माण कार्य किया जा रहा है।कुछ कार्य अभी लंबित है जो जल्द शुरू किया जाएगा।इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कांजी हॉउस मरम्मत कर किसानों की एक समिति बनाकर उन्हें सौंप दिया जाएगा।अध्यक्ष ने राजस्व प्रभारी से कहा कि 5 हजार रुपये से अधिक संपत्ति कर दाताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर सभापतिद्वय संदीप घोष, मनीष शर्मा, सीएमओ रामनाथ दुबे,प्रमुख अभियंता बीआर साहू,अमन चंद्राकर,विजय श्रीवास्तव,देवकुमार निर्मलकर, रामशरण शर्मा,इंदर सिंह ठाकुर समस्त विभाग प्रभारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU