6 लोगो को ग्रामीणों ने लाठी से पीट-पीट कर किया गंभीर रूप से घायल, एक की हुई मौत

साभार ANI

मध्यप्रदेश धार के मनावर के बोरलई गांव में 6 व्यक्ति को ग्रामीणों ने लाठी डंडो से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. इस मामले पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि वास्तव में, यह वित्तीय विवाद का मामला है।हमने आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है। वही इस घटना के बारे में  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि मैंने पुलिस अधीक्षक, धार से बात की है। कानून अपना काम करेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मैं वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच करने और कार्रवाई करने का निर्देश दूंगा। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत है।

https;-गर्मी में शहर के नागरिकों को 3 समय पानी की आपूर्ति की जानी है-प्रकाश चन्द्राकर

https;-खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना अंतर्गत इलाज की राह हुई आसान-अब राशन कार्ड बनेगा पहचान

जानकारी के मुताबिक दरअसल पूरा मामला पैसे लेन देन का है,जिसमें उज्जैन के कुछ लोगों ने धार जिले के ग्राम बोरलाई के लोगों को मजदूरी के लिए पैसे दिए थे लेकिन मजदूरी नहीं कराई गई, वहीं जब उज्जैन के लोग मजदूरी के लिए दिए गए एडवांस पैसे वापस लेने पहुंचे तो पूरे गांव के लोगों ने  6 लोगों को मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है।मनावर पुलिस ने हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंचकर सभी घायलों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाकर शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से दो गम्भीर घायल को बड़वानी हॉस्पिटल रेफर किया गया जबकि एक व्यकित की मौत हो चुकी है।पुलिस ने तीन नामजद लोग तथा लगभग 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU