एअरपोर्ट पर तैंनात CISF के जवानो ने CPR कर एक यात्री की बचाई जान

साभार ANI

कोलकत्ता के एअरपोर्ट में एक यात्री बेहोश होकर गिर जाने पर एअरपोर्ट पर तैंनात CISF के जवानो के द्वारा त्वरित उपचार कर यात्री की जान बचाई है जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस महानिरीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी, CISF के जवान हेमेंद्र सिंह ने गोएयर उड़ान द्वारा बागडोगरा की यात्रा करने के लिए जाने वाला एक यात्री जे रॉयचौधरी शनिवार की सुबह 1130 बजे कोलकाता एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया के पास अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद नीचे गिर कर बेहोश गया.

https;-भावना जाट ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

https;-गली ब्‍वॉय ने जीते कई फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार

इसी दौरान हेमेंद्र सिंह, CISF के जवान सब इंस्पेक्टर पार्थ बोस यात्री के पास पहुंचे और देखा कि वह बेहोश हो गया था और उसकी सांस अस्थिर हो रही थी.बोस ने इंस्पेक्टर शम्पा कर्मकार की मदद से यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिया।जिससे थोड़ी देर बाद यात्री जे रॉयचौधरी ने होश में आय गया जिसे बाद में इलाज के लिए ले जाया गया.

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST