आने वाले समय में “क्यार तूफान” मचा सकता है समुद्री इलाको में कहर

फ़ाइल् फोटो

राहुल एम, आईएमडी गोवा ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवात कयर सुपर चक्रवात को और तेज कर दिया है। अब यह पूर्वी मध्य अरब सागर पर है जो गोवा से 650 किमी दूर है. भले ही पूर्वी मध्य अरब सागर पर यह प्रणाली बना हुआ है जो बहुत गंभीर है. गोवा पर इसका बहुत कम प्रभाव पड़ने वाला है. राहुल एम, आईएमडी गोवा ने यह भी कहा कि मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 24 घंटे तक समुद्र में न जाएं। 24 घंटों के बाद उन्हें पूर्व मध्य अरब सागर में नहीं जाना चाहिए जहां यह सिस्टम अभी भी बना हुआ है.तूफान आगे बढ़ने के साथ-साथ और भी मजबूत होता जाएगा यह तूफान भारत के तटीय इलाकों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से टकराने के बाद और श​क्तिशाली हो जाएगा.इस तूफान का असर कर्नाटक के साथ-साथ महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में भी पड़ सकता है.