Home छत्तीसगढ़ रायपुर आज प्रदेश में 25 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत...

आज प्रदेश में 25 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए

रायपुर-छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज 08 जून 2020 शाम 6:00 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 92598 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 86719 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 4721 की जांच जारी है।

आज कुल 25 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से कुल 03 (जिला जशपुर से 02 व रायगढ़ से 01), कोविड अस्पताल माना रायपुर से 07 (बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, कांकेर, महासमुंद, दुर्ग व धमतरी से 01-01), कोविड अस्पताल बिलासपुर से 12 (बिलासपुर से 07, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 03, कोरबा से 02), मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर से 03 (कोरिया से 02 व सूरजपुर से 01)।

विगत रात्रि कुल 17 पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। कोविड अस्पताल माना रायपुर से 04 (कोरबा से 02, रायपुर व मुंगेली से 01-01), मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से 07 (राजनांदगांव), एम्स रायपुर से 06 (महासमुंद से 04, कांकेर व बिलासपुर से 01-01)

सुखद समाचार आज जिले को मिला कोरोना निगेटिव की आई खबर

राज्य में आज कुल 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला कोरबा से 14, मुंगेली से 11, बलौदाबाजार से 08, राजनांदगांव, कोरिया व कांकेर से 05-05, कवर्धा से 06, रायपुर व जांजगीर से 04-04, बेमेतरा से 03, रायगढ़ से 01, अन्य राज्य से 01 आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 848 सक्रिय मरीज हैं (एस.आर.एल. प्राईवेट लैब में पाए गए 02 पॉजिटीव प्रकरणों को जोड़कर)।  वर्तमान में 48776 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं। प्रदेश में कुल 19903 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 705489 जिनमें वर्तमान में कुल 231935 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है।  आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 278 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए है। आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 4358 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।

बलौदाबाजार जिला में सोमवार को 6 नए मरीजों की हुई पुष्टि

बलौदाबाजार, 8 जून को एम्स रायपुर के जरिए जिला में 6 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। आज मिले 6 मरीज में से 4 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम धाराशिव के है। एक कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम हसुवा एवं दूसरा सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम लावर (हथबंध) से हैं.

जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 सौ 16 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 103 एवं 13 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। आज पाए गए इन स्थानों में मरीजों को रायपुर मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जायेगा। सभी का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है।

हमसे जुड़े;-

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU