भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 27 दिसंबर 2019 को समाप्त सप्ताह में दो अरब 52 करोड़ डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 4 सौ 57 अरब 46 करोड़ 80 लाख डॉलर पर पहुंच गया।
https;-अंतर जिला व्हालीबाॅल स्पर्धा का समापन 700 से ज्यादा व्हालीबाॅल खिलाड़ियों का रहा जमावड़ा
रिजर्व बैंक के अनुसार विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में दो अरब 20 करोड़ 30 लाख डॉलर की वृद्धि हुई और यह बढ़कर चार सौ 24 अरब 93 करोड़ 60 लाख डॉलर पहुंच गई। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों को समग्र विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख भाग माना जाता है।
https;–ट्राई ने घटाए TV चैनलों के दाम टीवी देखना होगा अब और सस्ता
पिछले सप्ताह में यह भंडार 45 करोड़ 60 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 4 सौ 54 अरब 94 करोड़ 80 लाख डॉलर हो गया। स्वर्ण भंडार में 26 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 27 अरब 39 करोड़ 20 लाख डॉलर तक पहुंच गया।
https;-खेलो इंडिया गेम्स में महाराष्ट्र और हरियाणा में दिखी कांटे की टक्कर
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से भारत के विशेष आहरण अधिकार में 20 लाख डॉलर की कमी आई और यह एक अरब 44 करोड़ दस लाख डॉलर रह गया। हालांकि देश की मुद्रा भंडार में 5 करोड़ 80 डॉलर की वृद्धि हुई और यह 3 अरब 70 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया
https;-निगमों का बढ़ा वित्तीय अधिकार पहले दो केटेेगरी थी अब की गई तीन केटेगरी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मकान खरीदारों को गारंटी योजना की घोषणा की https://t.co/9LzjO2J4lh via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 13, 2020