महिला कांग्रेस सचिव पूनम की पहल पर कालोनी की स्थिति देखने पहुंचे जोन कमिश्नर

महिला कांग्रेस सचिव पूनम की पहल पर कालोनी की स्थिति देखने पहुंचे जोन कमिश्नर

एमके शुक्ला-रायपुर-राजधानी के जोन 6 भाठा गांव के जोन कमिश्नर ने आज मठपुरैना रावतपुरा फेस टू कॉलोनी का निरीक्षण किया।उनके साथ प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव पूनम पांडे भी मौजूद रही पूनम पांडे ने कॉलोनी वासियों की समस्याओं से कमिश्नर को अवगत कराया कॉलोनी की दयनीय स्थिति को देखते हुए जोन कमिश्नर ने कालोनी की समस्याओं का जल्द निराकरण करने की बात कही।

महिला कांग्रेस सचिव पूनम की पहल पर कालोनी की स्थिति देखने पहुंचे जोन कमिश्नर

 क़ाँग्रेस ने घंटी थाली शंख बजाकर प्रदर्शन किया

रायपुर राजधानी के बूढ़ा तालाब पर आज निगम सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा घंटी थाली शंख बजाकर धरना स्थल पर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से निगम सभापति प्रमोद दुबे शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे मो फ़हीम ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी अशोक ठाकुर, माधव साहू, नवीन चंद्राकर ,सुनिता शर्मा, श्रीनिवास, शब्बिर खान ,शीत श्रिवास, यश साहू, सुयश शर्मा मुन्ना मिश्रा ,अविनय दुबे, नवीन शर्मा, दिवाकर साहू, क़ीमत दीप, कमलेश नाथवानी, पुष्पराज वैध्य, शेखर साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 करोड़ो रूपये निर्माण कार्यों की सौगात

रायपुर राजधानी के धरसीवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा ने आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र पथरी (खुडमुडी) में 67.31 लाख (सड़सठ लाख इक्तीश हजार रूपये) और तिल्दा ब्लाक इलदा में 37.67 लाख (सैतिश लाख सड़सठ हजार रुपए) विकास कार्य की बड़ी सौगात दी जिसका लोकार्पण विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने दोपहर 2 बजे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सोलर पंप पर आधारित मिनी जल प्रदाय योजना के तहत लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत, सुमन देवव्रत नायक जनपद पंचायत अध्यक्ष तिल्दा, रूपेश बघेल, सोना वर्मा जिला पंचायत सदस्य उतरा कमल भारती, जनपद पंचायत अध्यक्ष धरसींवा शेखर यादव, मानसिंह वर्मा जनपद सदस्य प्रिति भरत सोनी, दुलेश कुमार गिल्हरे ,सरपंच-पंच और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices