Home छत्तीसगढ़ कोविड-19 केयर सेंटर बागबाहरा को विभिन्न सामग्री कराई गई उपलब्ध

कोविड-19 केयर सेंटर बागबाहरा को विभिन्न सामग्री कराई गई उपलब्ध

जनता को इस महामारी से राहत दिलाने के लिए शासन प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक राजनीतिक संगठन सामने आ रहे हैं

कोविड-19 केयर सेंटर बागबाहरा को विभिन्न सामग्री कराई गई उपलब्ध

अजित पुंज-बागबाहरा- वर्तमान में संपूर्ण छत्तीसगढ़ कोरोना नामक महामारी की विभीषिका से जूझ रहा है। जनता को इस महामारी से राहत दिलाने के लिए शासन प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक राजनीतिक संगठन सामने आ रहे हैं। साथ ही साथ सेवाभावी जन भी यथासंभव सामग्री सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव के द्वारा प्रेरित किए जाने पर बागबाहरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्षा हीरा सेतराम बघेल के द्वारा कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्थानीय कोविड केयर सेंटर को अपने अध्यक्ष निधि से 2 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 15 नग जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, 21 नग थर्मल गन ,5 नग अग्निशामक उपकरण, तथा विद्युत व्यवस्था के लिए एक सेट इनवर्टर भी उपलब्ध कराया गया।

ग्राम परसाडीह में दन्तैल ने पुत्र के सामने पिता को मारडाला,अपनी जान पेड़ में चढ़कर बचाई

कोविड-19 केयर सेंटर बागबाहरा को विभिन्न सामग्री कराई गई उपलब्ध

36गढ़ की भौगोलिक संरचना के आधार पर SBI के शाखाओं की पुनर्गठन करने की मांग-

बता दे वर्तमान में बढ़ते हुए महामारी के संक्रमण को देखते हुए उक्त सामग्री स्थानीय स्तर पर नागरिकों को बेहतरीन चिकित्सा सेवा मुहैया कराने हेतु कोविड- केयर सेंटर को संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों द्वारा सौंपा गया।

केयर सेंटर को उक्त सामग्री 100 पर जाने के अवसर पर बागबाहरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्षा हीरा सेतराम बघेल, पार्षद राम कुमार ठाकुर, एल्डरमैन गण विष्णु महानंद, सिकंदर सिंह ठाकुर, अध्यक्ष प्रतिनिधि सेतराम बघेल, गणेश शर्मा, गिरीश पटेल, तहसीलदार रमेश मेहता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरनाथ दुबे, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी राजकुमार कुरूवंशी, बीपीएम हेम कुमार सोनकर डॉ योगेश चंद्राकर डॉ रवेन्द्र साहू, मीनकेतन चौधरी, उप अभियंता शशि प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/