Home खास खबर बलौदाबाजार-भाटापारा के दो शिक्षक राज्य स्तरीय पुरुस्कार से नवाजे गए

बलौदाबाजार-भाटापारा के दो शिक्षक राज्य स्तरीय पुरुस्कार से नवाजे गए

राजधानी रायपुर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम समारोह में दोनों शिक्षकों के सम्मान की घोषणा की

बलौदाबाजार-भाटापारा के दो शिक्षक राज्य स्तरीय पुरुस्कार से नवाजे गए

बलौदाबाजार-बलौदाबाजार-भाटापारा जिलें के दो शिक्षक जगन्नाथ प्रसाद देवांगन एवं कार्तिकेश्ववर सिंह को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरुस्कार 2020 से नवाजा गया है। राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम समारोह में दोनों शिक्षकों के सम्मान की घोषणा की। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सँयुक्त जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में दोंनो शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें पुरुस्कार स्वरूप 21हजार का चेक भी प्रदान किया गया।

जगन्नाथ प्रसाद देवांगन कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कटगी के निवासी है। वह वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला खैरा में प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ है। प्रधान पाठक देवांगन पालकों से सतत संपर्क कर निःशुल्क पुस्तक,गणवेश,मध्यान्ह भोजन, गुणवर्ता पूर्ण शिक्षा की जानकारी देकर दर्ज संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है व् शाला के भौतिक विकास हेतु सजग रहते हैं । वृक्षारोपण के प्रति सजग होने के कारण विद्यालय हरा-भरा हो गया है।

रायपुर जिला को मिला 04 राष्ट्रीय पुरस्कार,भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय से

राजधानी रायपुर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम समारोह में दोनों शिक्षकों के सम्मान की घोषणा की

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता चौरसिया हत्या मामले में गोविंद सिंह की जमानत किया रदद्

अपने श्रेष्ठ कार्यो के कारण प्रधान पाठक देवांगन को पूर्व में श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान, 2013 में बालिका शिक्षा हेतु सम्मान, सत्र 2017-18 में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके साथ वह कोरोना काल मे निरंतर 20 जुलाई 2020 से ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास का सतत रूप से संचालन कर रहें है

कीर्तिकेश्वर सिंह बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव के निवासी है। वे वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला जेवराडीह में प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ है। शिक्षा एवं पर्यावरण के प्रति प्रेम जागृत करनें नवाचार हेतु यह पुरुस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने स्कूल में किचन गार्डन से सब्जी का उत्पादन किया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु सन् 2016 में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विज्ञान अध्ययन को रूचिकर बनाने हेतु सरल प्रयोगों का प्रयोग इनके द्वारा किया जाता है।

सतह से हवा में मार करने वाली “आकाश-एनजी” मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,

जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव सहित दो शिक्षक के परिजन भी उपस्थित रहें।

कलेक्टर ने दोंनो राज्य स्तरीय शिक्षकों को शुभकामनाएं देतें हुए आगें भी इसी

तरह से शिक्षण कार्य करतें रहने कहा। आप जैसे शिक्षकों को

देखकर अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/