Home छत्तीसगढ़ बाढ़ से ग्रामीण को सकुशल बाहर निकालने वाला नगर सैनिक रमेश हुए...

बाढ़ से ग्रामीण को सकुशल बाहर निकालने वाला नगर सैनिक रमेश हुए सम्मानित

कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र दे कर किया सम्मानित

बाढ़ से ग्रामीण को सकुशल बाहर निकालने वाला नगर सैनिक रमेश हुए सम्मानित
fail foto

सूरजपुर-कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने धरसेड़ी में शनिवार को नदी के तेज बहाव में बह रहे ग्रामीण को बचाने वाले नगर सैनिक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

“नर सेवा-नारायण” सेवा के लिए कार्यालय का शुभारंभ पिथौरा में किया संपत ने

गुरु दक्षिणा,ये मोह मोह के धागे,पुरस्कार,व्यंजनों का मजा- महेश राजा की लघु कथा

गुरु दक्षिणा,ये मोह मोह के धागे,पुरस्कार,व्यंजनों का मजा- महेश राजा की लघु कथा

गौरतलब है कि शनिवार को ओड़गी ब्लॉक के ग्राम धरसेड़ी में एक पुल के ऊपर से पानी चल रहा था इस खतरे के बावजूद एक ग्रामीण ने जान जोखिम में डाल कर नाला पार करने की कोशिश की और नाले के तेज बहाव में फंस गया, वहीं मौजूद प्रशिक्षित नगर सैनिक रमेश सारथी ने सूझ बूझ से काम लेते हुए न सिर्फ तत्काल ग्रामीण को नाले से सुरक्षित बाहर निकाल कर अपने कर्तव्य को पूरा किया बल्कि इंसानियत का भी परिचय दिया।

बघेल सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को प्राथमिकता दिया है-संसदीय सचिव विनोद

इस बात की जानकारी होने पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने रविवार 25 जुलाई को नगर सैनिक रमेश सारथी को

जिला मुख्यालय सूरजपुर में बुला कर नगर सैनिक को सम्मानित किया

और हौसला अफजाई करते हुए उसे प्रशस्ति पत्र  दिया।

इस दौरान नगरसेना के कमांडेंट संजय गुप्ता मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/