Home छत्तीसगढ़ तेजप्रकाश चन्द्राकर की संपत्ति की नीलामी होगी 17 मार्च को

तेजप्रकाश चन्द्राकर की संपत्ति की नीलामी होगी 17 मार्च को

ग्राम साराडीह स्थित महामाया एग्रोटेक व साँई कृपा राईस मिल के अलावा ग्राम बनसिवनी स्थित 11एकड़ कृषि भूमि की भी होगी नीलामी

किसानों को बाकी भुगतान के लिए बनसिवनी की जमीन होगी नीलाम 19 को
file foto

महासमुंद:- महामाया एग्रोटेक के प्रोपाइटर तेजप्रकाश चन्द्राकर की संपत्ति की नीलामी अब 17 मार्च को होगी किसानों को भुगतान हेतु किसानों की बकाया भुगतान राशि 1,61,75,282 रुपये की वसूली हेतु न्यायालय के आदेशानुसार 10 मार्च को साराडीह पंचायत भवन में सुबह 12 बजे नीलम की कार्यवाही शुरू की गई थी। निर्धारित समय पर खरीददार उपस्थित नहीं होने पर नीलाम की प्रक्रिया आगामी तिथि के लिए स्थगित की गई है। ज्ञात हो कि तेजप्रकाश चन्द्राकर की संपत्ति मे साँई कृपा राईस मिल के अलावा ग्राम बनसिवनी स्थित 11एकड़ कृषि भूमि भी नीलामी होना है।

पंचायत भवन में हुई नीलामी

मिली जानकारी के मुताबिक तहसीलदार महासमुंद नीलामकर्ता अधिकारी प्रेमुलाल साहू , नायब तहसीलदार रविन्द्र काले , हल्का पटवारी संतोष कुमार सोनी, सचिव कृषि उपज मंडी समिति महासमुंद कमल नारायण ध्रुव, ग्राम पंचायत साराडीह के सरपंच साजन यादव, जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही, भुगतान अप्राप्त किसानों रूपन लाल चन्द्राकर, भारत चन्द्राकर, सुरेश चन्द्राकर, पवन चन्द्राकर, खोमन सिन्हा, बिशहत चन्द्राकर ,जवाहर चन्द्राकर, कौतुल मणि चंद्राकर ,बंशी साहू , गोवर्धन चन्द्राकर , खिलावन यादव, आदि की उपस्थिति में किसानों को भुगतान के लिए किसानों की बकाया भुगतान राशि 16175282 रुपये की वसूली के लिए न्यायालय के आदेशानुसार 10 मार्च को साराडीह पंचायत भवन में सुबह 12 बजे नीलम की कार्यवाही शुरू की गई।

तेजप्रकाश चन्द्राकर की संपत्ति की नीलामी होगी 17 मार्च को

17 मार्च तक स्थगित

नीलामी के लिए कुल राशि की 10 प्रतिशत अमानत राशि जमा करने का निर्धारित समय दोपहर 2 बजे रखी गई थी परंतु निर्धारित समय पर खरीददार उपस्थित नहीं होने पर नीलाम की प्रक्रिया आगामी 17 मार्च को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई है।

जानकारी के मुताबिक  ग्राम साराडीह में स्थित महामाया एग्रोटेक का निर्मित गोदाम 3668.80 वर्गमीटर व खाली भूमि एवं सांई कृपा राईस मिल का निर्मित गोदाम 775.44 वर्गमीटर है परिवर्तित भूमि रकबा 1.21 हेक्टेयर है सभी का आधार मूल्य 16446268 रुपये रखी गई है। दोनों फर्म महासमुंद बरोडा बाजार मुख्य मार्ग से लगा हुआ है।

इसी प्रकार ग्राम बनसिवनी स्थित 11एकड़ कृषि भूमि की भी नीलामी होगी जिसका आधार मूल्य 3723720 रुपये रखी हुई है। इच्छुक खरीददार 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत साराडीह में उपस्थित होकर आधार मूल्य का 10 प्रतिशत राशि चेक अथवा नगद के रूप में जमा कर नीलाम प्रक्रिया में भाग ले सकता है। जिनके नाम पर बोली कटेगी वह कुल मूल्य का 15 प्रतिशत राशि नगद अथवा चेक जमा कर सुरक्षित रख सकते हैं। नीलाम से 15 दिन के भीतर उसकी रजिस्ट्री की जाएगी उस समय बाकी 75 प्रतिशत राशि जमा करना होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द