महासमुंद:-तीन लाख छैयालीस हजार तीन सौ नब्बे ₹ का देशी मदिरा मसाला पौवा 665.280 लीटर व शोले मसाला देशी मदिरा 22.5 लीटर कुल 687.780 लीटर जप्त किया इस मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वही इस मामले मे अन्य दो आरोपी की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। सिटी कोतवाली में अपधरा/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
1872 बोतल गोवा SPECIAL WHISKY शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 31मई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बेमचा में भागचंद सतनामी के नवनिर्मित मकान में कुछ लोग अवैध शराब लाकर बिक्री के लिए रखे है। सूचना के आधार पर ग्राम बेमचा भागचंद सतनामी के नवनिर्मित मकान दबिश दिया गया तभी उस मकान से तीन व्यक्ति निकलकर भागने लगे, जिसमे से एक व्यक्ति को (01) प्रकाश चतुर्वेदी पिता प्रदीप चतुर्वेदी ( 21 ) सतनामी पारा बेमचा को पकड़ लिया गया।
तीन लाख ₹ से अधिक का देशी शराब पकड़ाया,एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के घर व कब्जे से देशी मदिरा मसाला 180 एमएल पौवा वाली कुल 88 पेटी प्रत्येक पेटी में 42 नग देशी मदिरा मसाला पौवा कुल 665.280 लीटर सफेद रंग की बोरी में 180 एमएल पौवा वाली कुल 125 नग शोले मसाला देशी मदिरा कुल 22.5 लीटर कुल शराब 687.780 लीटर कुल कीमत तीन लाख छैयालीस हजार तीन सौ नब्बे ₹ का शराब बरामद किया गया । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/