Home छत्तीसगढ़ मुख्य मार्ग से पहुंच विहीन सरकारी भवन तक बनेंगी पक्की सड़क 112.84...

मुख्य मार्ग से पहुंच विहीन सरकारी भवन तक बनेंगी पक्की सड़क 112.84 लाख की मिली स्वीकृति

संसदीय सचिव के प्रयास से पहुंच मार्ग के लिए मिली राशि की स्वीकृति

खैरा-परसकोल मार्ग में बनेगा उच्चस्तरीय पुल,पांच करोड़ पचास लाख ₹ स्वीकृत
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पहुंच विहीन सरकारी भवन में पक्का पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 112.84 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत इसका निर्माण कराया जाएगा।पहुंच विहीन सरकारी भवनों तक पक्की सड़क निर्माण के लिए संसदीय सचिव ने शासन का ध्यानाकर्षित कराया था।

संसदीय सचिव के प्रयास से महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 12 कार्य कराए जाएंगे। जिसमें सरकारी भवन ग्राम पंचायत शेर के मुख्य मार्ग से स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग, महासमुंद शहर के मुख्य मार्ग से बृजराज पाठशाला परिसर के अंदर पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत मचेवा शासकीय उचित मूल्य दुकान से परसकोल मुख्य मार्ग तक सीसी पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत अमावश के मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला भवन तक सीसी पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत कौंदकेरा के ग्राम बनसिवनी पहुंच मार्ग से कौंदकेरा स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग का निर्माण शामिल है ।

करोड़ों की लागत से बनेगी सड़क विधायक के प्रयास से मिली स्वीकृति

मुख्य मार्ग से पहुंच विहीन सरकारी भवन तक बनेंगी पक्की सड़क 112.84 लाख की मिली स्वीकृति
fail foto

भोपाल व् इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली होगी लागू CM चौहान ने लिया फैसला

इसी तरह से ग्राम पंचायत बंबूरडीह मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी भवन खम्हारमुड़ा पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत कोसरंगी मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत सिरपुर मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक शाला भवन खमतराई तक पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत सिनोधा मुख्य मार्ग से शासकीय भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत गोपालपुर कोडार नाला मुख्य मार्ग से शाासकीय प्राथमिक शाला भवन पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत बेलटुकरी मुख्य मार्ग से उपस्वास्थ्य केंद्र भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण तथा ग्राम पंचायत अचानकपुर मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक शाला भवन फुसेराडीह पहुंच मार्ग का निर्माण शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/