Home छत्तीसगढ़ शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण का सर्वेक्षण का जायजा लिया विधायक सिन्हा...

शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण का सर्वेक्षण का जायजा लिया विधायक सिन्हा व पार्षद राठी ने

शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण सर्वेक्षण का जायजा लिया विधायक व पार्षद ने

महासमुन्द:-शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण का सर्वेक्षण का विधायक राजू सिन्हा व पार्षद देविचन्द राठी ने जायजा लिया। रेल्वे स्टेशन मे भूमिपूजन के अवसर पर वार्ड नं. 10 पार्षद व भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी ने असिस्टेण्ट डी.आर.एम. से शिकायत की चार साल से शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण का सर्वेक्षण आदेश रेलमंत्री व सांसद द्वारा किया जा चुका है।

गलत रिपोर्ट के कारण अण्डर ब्रिज का काम अटका हुआ है तथा मंच पर उपस्थित विधायक राजू सिन्हा ने इस मामले को लेकर तत्काल स्थल निरीक्षण करने डी.आर.एम. से कहा व कार्यक्रम के उपरान्त रेल्वे इंजीनियर रमेश के साथ शंकर नगर बावली गली में अण्डर ब्रिज निरीक्षण करने रेल्वे पटरी पर विधायक राजू सिन्हा के साथ सांसद प्रतिनिधी संदीप दीवान पार्षद देवीचन्द राठी, भाजपा शहर महामंत्री प्रकाश शर्मा उपस्थित थे तथा रेल्वे अधिकारियों की टीम भी थी।

शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण का सर्वेक्षण का जायजा लिया विधायक सिन्हा व पार्षद राठी ने

विधायक राजू सिन्हा ने रेल्वे अधिकारियों से कहा कि अण्डरब्रिज का प्रोजेक्ट बनाकर शीघ्र स्वीकृत कराया जावें। अण्डर ब्रीज से इमलीभाठा, बेमचा, परसवानी के नागरिकों को लाभ मिलेगा एवं आवागमन बट जायेगा। जिससे शहर में आवागमन का दबाव कम होगा।

उन्होने यह भी कहा कि अण्डरब्रिज बनाने के लिये पर्याप्त जगह है अधिकारी इसमें कोताही ना बरतें रेल्वे अण्डरब्रिज बना दे बाकी एप्रोज रोड के लिये राज्य सरकार से राशि स्वीकृत कराकर संबंधित विभागों से रोड़ निर्माण कराएंगें। अधिकारियों ने हामी भरी है तथा प्रोजेक्ट शीघ्र बनाने की बात कही है।

चॉईस सेंटर की आईडी निरस्त

महासमुंद:-कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम नर्रा के चॉईस सेंटर संचालक द्वारा एक आवेदक के लिए जारी अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को काट-छाट कर स्थायी किए जाने संबंधित प्रकरण प्राप्त होने पर ग्राम नर्रा के चॉईस सेंटर संचालक परमेश्वर सोनवानी के आईडी को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है।

प्रथम दृष्टया जारी अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को स्थायी सामाजिक पारिस्थितिक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। अतः इसे चॉईस सेंटर की जिम्मेदारी मानते हुए उनके आईडी को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। इस संबंध में तहसीलदार कोमाखान को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द