महासमुंद-केंद्र सरकार किसान विरोधी कृषि बिल एवं महंगाई को लेकर महासमुंद जिला कांग्रेस मुख्यालय में सत्याग्रह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया स्व, इंदिरागांधी की सहादत पर उन्हें नमन किया गया.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल पर कहा कि किसानों अन्नदाताओं को उद्योगपतियो के हाथों गुलाम बनाने वाला बिल है कांट्रेक्ट खेती से किसान को उतना ही लाभ होगा जितना 15 लाख मिलने से हो रहा दो करोड़ नोकरी मिलने से हो रहा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की लिस्ट से ऐसे वस्तुओं को अलग किया गया जो कि आम नागरिकों की रोज मर्रे की आवश्यकता है जिस सरकार को ये पता नही की आम नागरिकों की चीजें कौन कौन सी है वो सत्ता में बैठ कर देश को गर्ग की ओर घकेल रहे आने वाले समय मे महंगाई चरम सीमा में होगी.
36 गढ़िया मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण- द्वारिकाधीश
शराब में मिलावट मामला में आबकारी उपनिरीक्षक निलंबित
केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोला पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर ने कहा कि कांटेक्ट पर उन्हें उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया वही खिलावन बघेल,अमन चंद्रकार,मंदाकनी साहू,पुष्पेंद्र पटेल,नीतेंद्र बेनर्जी,ज़फ़र उल्ला ने अपने उद्बोधन में बढते महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को अपने पुराने वादे याद दिलाई जिंसमे उन्होंने महंगाई को डायन कहा था और आज महंगाई चरम सीमा पर है.
ये रहे उपस्थित
जिलाकांग्रेस ने मोदी सरकार को तत्काल कृषि बिल वापस लेने की मांग की सत्याग्रह में शामिल मो.इमरान,जसबीर ढिल्लो शहर अध्यक्ष खिलावन साहू ब्लाक अध्यक्ष पटेवा, थान सिंह महानन्द,मनोजकांत साहू, ब्रिजेन बंजारे जिलाध्यक्ष अनु, जाति महिला कांग्रेस, आईटी सेल अध्यक्ष ज़फ़र उल्ला,तारा चन्द्राकर, पुष्पेंद्र पटेल, सुरेश पटेल,शकुन चन्द्राकर, लक्ष्मी देवांगन, प्रमोद चंद्राकर, मंदाकिनी साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी तौसीफ, यासमीन बेगम,कायरा, गोपी पाटकर,बसना डॉ तरुण,नैनी, चंद्र साहू, शहबाज रजवानी,जावेद जाफरी, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अमन चंद्राकर, बादल चंद्राकर, जावेद चौहान एल्डरमैन, खिलावन बघेल, प्रदीप चंद्राकर, सुनील चंद्राकर एल्डरमैन, हरवंश मक्कड़, नितिन बनर्जी, निर्मल जैन, रवि निषाद, अंकित बागबाहरा, राजेश राजपूत, पुनीत पटेल, सुरेश द्विवेदी, रवि निषाद, , भंवरपुर से सुरेंद्र वैष्णव, नवधा नायक, पूरन पटेल, सत्यानंद भाई आदि उपस्थित थे.
असहनीय दर्द से मरीज को मिली राहत जिला अस्पताल में कुल्हे की हड्डी का सफल आपरेशन
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com