Home छत्तीसगढ़ सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

5 सालों में लगभग 1 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण

सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

Balodabazar -कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रय लिए हुए हितग्राहियों से बातचीत कर यहां होने वाली समस्याओं के बारे में पूछताछ की।

कलेक्टर इस दौरान किचन कक्ष एवं काउंसलर कक्ष का भी जायजा लिया। करीब आधे घन्टे तक कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों से वन टू वन बात करके जानकारी हासिल किया। जिस पर कर्मचारियों ने भवन की पोताई एवं मरम्मत की आवश्यकता के संबंध में शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल फोन लगाकर 3 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

अब छत्तीसगढ़ राज्य में जारी होंगे पॉलीकार्बोनेट आधारित कार्ड-

मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि रेफर सेंटर कहलाए जाने वाले अस्पताल का जल्द होगा कायाकल्प

सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक तुलिका परगनिहा ने जानकारी देतें हुए बताया कि अब तक 1041 महिलाओं एवं किशोरियों के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इसमें ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि झारखंड,उत्तरप्रदेश,बिहार की बिछड़ी हुई वृद्ध महिलाओ को उनके घर वालों से मिलवाए है। कलेक्टर ने सखी स्टॉप सेंटर के सभी कर्मचारियों के कामकाज की प्रशंसा करतें हुए उनकी पीठ थपथपाई।

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम में भी हुए शामिल

जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय स्कूल स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में भी शामिल हुए।

उन्होंने शिक्षकों को शाला से सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया साथ

ही सभी शिक्षकों से 1 जून से प्रारंभ हो रहें समर कैम्प के दिव्तीय सीजन में शमिल होंकर

योगदान देने की अपील की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव,प्राचार्य

ऋतु शर्मा,तहसीलदार प्रियंका बंजारा उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द