Home छत्तीसगढ़ महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 83-85 क़ोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 83-85 क़ोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले

महासमुंद-30 अक्टूबर शुक्रवार 2020 को महासमुंद जिले में 83 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक बसना विकासखंड से 31, पिथौरा ब्लाक से 17, सरायपाली से 17, महासमुंद ब्लॉक से 13 और बागबाहरा से 8 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।

जिले में कोरोना के कुल केस 4719

जिले में आज 945 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 83 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 301, ट्रू नाट से 100, एंटीजन से 544 टेस्ट किए गए। आज एक्टिव मरीज़ों की संख्या 676 है। आज तक कुल केस 4719 आए। इनमें से 3977 पूरी तरह स्वास्थ्य होकर सुरक्षित अपने घर पहुँच गए है।

तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने आवासीय प्लाट की जाँच-

कोरोना के 85 नये मामले, 97 हुए स्वस्थ

बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के 85 नये मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 5573 हो गई है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले पॉजिटिव प्रकरणों में सबसे ज्यादा 38 प्रकरण बिलाईगढ़ विकासखण्ड से हैं। इसके बाद बलौदाबाजार से 16, भाटापारा से 8, कसडोल से 6, पलारी से 9 और सिमगा से 8 पॉजिटिव प्रकरण शामिल हैं।

कोरोना से हुई मौत की संख्या 76

सीएमएचओ ने बताया कि आज 97 मरीज़ डिसचार्ज किये गए। जिले में अब तक इलाज़ के बाद डिसचार्ज किये गए व्यक्तियों की संख्या 4940 हो गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 557 रह गई है, जिनका इलाज़ जारी है। जिले में कोरोना से हुई मौत की संख्या 76 है। ज्यादातर मौत अन्य जटिल बीमारी से ग्रसित लोगो को कोरोना होने से हुई है। कोरोना टेस्ट की क्रिया निरंतर जारी है। आज 815 लोगों को नमूना लिया गया।

पहली बार 85 दिनों के बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6 लाख से पहुंची नीचे

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com