Home छत्तीसगढ़ पिटियाझर में बनेगा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नागरिकों को मिलेगी बेहतर...

पिटियाझर में बनेगा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नागरिकों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

पालिका अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की मौजूदगी में किया भूमि पूजन.

पिटियाझर में बनेगा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों की मौजूदगी में पिटियाझर वार्ड 12 में करीब 23 लाख की लागत से शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सीसी रोड और चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

पिटियाझर वार्ड नंबर 12 सहित आस पास के लगे वार्डों में रहने वाले नागरिकों को शासन की मंशानुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के लिए 22 लाख की लागत से शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा। और एक लाख की लागत से सीसी रोड तथा गौरा चौरा चबूतरा निर्माण कराया जाएगा।

शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, उपाध्यक्ष व सभापति कृष्ण कुमार चंद्राकर, वार्ड पार्षद डमरूधर मांझी, अमन चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे के आतिथ्य में धर्म चंद्राकर के कर कमलों से भूमि पूजन किया गया।

हर दिव्यांगजन को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ : संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

पिटियाझर में बनेगा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

बांध में तैरने के लिए उतरे नौ लड़की मे से दो की हुई मौत

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना उनका मुख्य उद्देश्य है। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि महंगे इलाज एक गरीब परिवार पर बहुत ही भारी पड़ता है, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गरीब परिवार को मुफ्त और बेहतर इलाज अपने आसपास ही लोगों को उपलब्ध हो। इसलिए इसका नींव रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब आप सभी वार्ड वासियों को कही दूर जाने की आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर लता कैलाश चंद्राकर, गोलू मदनकार, यशवंत ठाकुर, दुर्गेश कुंजेकर, केवल साहू,

टिकाराम सेन, नंदा सेन, अमर दास बघेल, नेहरू नेताम,

लल्ला सूर्यवंशी, गेंदू यादम, छबे चंद्राकर, प्रितम

चंद्राकर, बोधन चंद्राकर, पुष्पा सेन, संतोषी सेन, कमला बाई वर्मा,

वृंदा बाई ध्रुव सहित वार्ड वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द