Home छत्तीसगढ़ पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पुतला दहन

पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पुतला दहन

महंगाई के विरोध में जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि के नेतृत्व में पुतला दहन

पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पुतला दहन

महासमुंद-केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल,रसोई गैस में की जा रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में डॉ.रश्मि चंद्राकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महासमुंद के नेतृत्व में स्थानीय नेहरू चौक कांग्रेस भवन महासमुंद में कांग्रेसजनों के द्वारा गैस सिलिंडर के साथ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया।

कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई विरोधी नारेबाजी की गई साथ ही तख्तो के माध्यम से पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस वह किसानों की हत्या बंद करो एवं केंद्र सरकार होश में आओ के नारो के साथ कांग्रेसजनो ने नारेबाजी करते हुए चौराहा में वाहन आवाजाही बाधित किया।

महंगाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर रसोई गैस के सिलेंडर को अपने सिर पर रखकर स्मृति ईरानी होश में आओ नारे भी लगा रही थी जिसे कांग्रेस जनों ने नारों के समर्थन मे साथ देकर महंगाई विरोधी तख्तियां लहराते रहे ।

पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करे केंद्र सरकार- डॉ रश्मि चन्द्राकर

पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पुतला दहन

आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्षडॉ.रश्मि चंद्राकर ने कांग्रेसजनों को एवं उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यूपीए की सरकार के समय गलत बयान बाजी कर केंद्र में मूल्य कम करने के वायदे के साथ सत्ता में काबिज हुई थी लेकिन आज उनकी पोल खुल चुकी है महंगाई कम करने की स्थान पर दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ाते जा रही है अतः नैतिकता के नाम पर केंद्र सरकार को त्यागपत्र दे देना चाहिए।

प्रदर्शन में कांग्रेसजन उपस्थित रहे जिसमें मुख्यता डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद,वरिष्ठ कांग्रेसी दाऊलाल चंद्राकर,सेवन लाल चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,ममता चंद्राकर,प्रतिभा यदु ,गुरमीत चावला,राजू साहू,गौरव चंद्राकर,सुरेश दिव्वेदी ,प्रदीप चंद्राकर,विजय साव,सुनील चन्द्राकर,सचिन गायकवाड,शाहबाज राजवानी,खेमराज ध्रुव,हर्षित चंद्राकर,मिंदर चावला,मेहुल सूचक,इमरान कुरेशी,गणेश ध्रुव,मोती साहू,बसंत चंद्राकर,लीलू साहू,लोकेश चंदन साहू,मनोहर ठाकुर,आरिफ बेग,युवराज साहू शामिल रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द