Home छत्तीसगढ़ समोदा बैराज से पेयजल के लिए पानी देने के लिए संसदीय सचिव...

समोदा बैराज से पेयजल के लिए पानी देने के लिए संसदीय सचिव ने मंत्री को लिखा पत्र

खैरा-परसकोल मार्ग में बनेगा उच्चस्तरीय पुल,पांच करोड़ पचास लाख ₹ स्वीकृत
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद-महानदी पर स्थित समोदा बैराज से पेयजल के लिए क्षेत्र गांवों को पानी देने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मंत्री रविंद्र चौबे का ध्यानाकर्षित कराया है।

सिंचाई विस्तार के लिए 50 करोड़ रूपए के कार्य स्वीकृत-

कलेक्टर,मीडिया प्रतिनिधि सहित युवाओं ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल मैराथन में हुए शामिल

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने बताया हे कि महानदी पर समोदा बैराज से जीएमआर एनर्जी लिमिटेड को पानी दिया जा रहा है। उक्त बैराज में पानी बचत रहता है। लेकिन बैराज से लगे गांवों में पेयजल का अभाव बना रहता है। उन्होंने बताया कि महासमुंद जल आवर्धन योजना से 0.84 मिघमी वार्षिक जल उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन संबंधित एजेंसी द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अनुबंध नहीं करने से अग्रिम कार्रवाई नहीं हो पाई। जिससे वर्तमान समय में विधानसभा क्षेत्र महासमुंद के कई गांवों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। लिहाजा बैराज से महासमुंद जल आवर्धन योजना के तहत पेयजल प्रदाय किया जाना आवश्यक हो गया है। पूर्व में महासमुंद जल आवर्धन योजना के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया जा चुका है।

मिशन 100 दिन के तहत देशभर के विद्यालयों व् आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति

आमंत्रण कप राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुरूद में 14 दिसम्बर से

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com