Home Blog Page 84

मोबाईल दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मोबाईल दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:-थाना बसना अन्तर्गत एक बूट हाऊस के बाजू, पदमपुर रोड बसना मे स्तिथ मोबाईल दुकान से हुए चोरी के मामले मे पुलिस ने चोर को सामान सहित गिरफ्तार किया है।

बी.एल. ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी 24 घंटे मे किए गए गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक 14.फरवरी को नवीन कुमार साव पिता प्यारेलाल साव (32) निवासी ग्राम चोरभठ्ठी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि छाबडा बूट हाऊस के बाजू, पदमपुर रोड बसना उसका मोबाईल दुकान है जहां पर वह मोबाईल रिपेयरिंग एवं एसेसरीज बेचने का काम करता है । 11 फरवरी को प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर रात्री में घर चला गया दुसरे दिन 12.02.2023 को मोबाईल दुकान खोलने आया तो देखा की उसके मोबाईल दुकान का सामन इधर-उधर बिखरा पडा हुआ था। रात को कोई अज्ञात चोर वेन्टिलेशन के तरफ से रस्सी फंसाकर रस्सी के माध्यम से मोबाईल दुकान में उतर कर दुकान में रिपेयरिंग में आये विभिन्न कम्पनी के 07 नग मोबाईल जिसकी कीमत 50,000 रूपये, एवं अन्य एसेसरीज कीमत 10,000 रूपये कुल 60,000 रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है ।

24.4 किलो सोना जप्त किया राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने

रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध क्रं0 94/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । इस दौरान मुखबिरों की सूचना मिला कि  ग्राम चिमरकेल में चूडामणी सिदार पिता दिगाम्बर सिदार मोबाईल एवं मोबाईल का सामान बेचने के लिये ग्राहक का तलाश  कर रहा है । आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

24.4 किलो सोना जप्त किया राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने

राजस्व खुफिया निदेशालय
file foto

Delhi:- राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने सिलीगुड़ी व अगरतला मे 18.66 किलोग्राम व 2.25 किलोग्राम वजन की दो सोने की छड़ें बरामद कीं, वही डीआरआई की एक अन्य टीम ने असम के करीमगंज में अगरतला व  सियालदह जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2.03 करोड़ रुपये मूल्य के 3.50 किलोग्राम वजन के आठ सोने की छड़ें जब्त कीं। डीआरआई ने ऑपरेशन ईस्टर्न गेटवे के तहत बांग्लादेश से तस्करी करके लाया गया 24.4 किलो सोना जप्त किया है।

‘ऑपरेशन ईस्टर्न गेटवे’

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने तस्करी के तौर-तरीकों का खुलासा करने के लिए तय समय में खुफिया जानकारी जुटाने के उद्देश्य के साथ ‘ऑपरेशन ईस्टर्न गेटवे’ नामक एक ऑपरेशन शुरू किया है। बांग्लादेश, त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में स्थित एक सिंडिकेट त्रिपुरा राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से बांग्लादेश से भारत में भारी मात्रा में सोने की तस्करी में लिप्त था।

कमर बेल्ट में छिपायाथा सोना

खुफिया सूचनाओं के आधार पर, सिंडिकेट के 8 व्यक्तियों की पहचान की गई और तीन स्थानों पर एक साथ तथा बेहतर समन्वय के साथ ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सभी 8 व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सिलीगुड़ी में चार व्यक्तियों को दलखोला रेलवे स्टेशन पर उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे असम के बदरपुर जंक्शन से पश्चिम बंगाल के सियालदह तक ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और उनके कब्जे से 90 सोने की पट्टियां बरामद कीं, जिनका कुल वजन 18.66 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 10.66 करोड़ रुपये है। इन पट्टियों को उनमें से प्रत्येक द्वारा पहने जाने वाले विशेष रूप से सिलवायी गयी कमर बेल्ट में छिपाया गया था।

इसके साथ ही, अगरतला में टीम ने अगरतला के पास भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक चार पहिया वाहन चालक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 2.25 किलोग्राम वजन की दो सोने की छड़ें बरामद कीं, जिनकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये है। इन्हें ड्राइवर साइड के फ्रंट दरवाजा के नीचे बनाई गई एक विशेष जगह में गुप्त रूप से छुपाया गया था। उक्त ऑपरेशन में, सोने की तस्करी कुल मिलाकर 24.4 किलोग्राम थी, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है और इन सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

संत रविदास सामुदायिक भवन में सभा कक्ष के लिए सासंद ने की 10 लाख रुपए की घोषणा

संत रविदास भवन में सभा कक्ष के लिए सासंद ने की 10 लाख रुपए की घोषणा

महासमुंद-रविवार को स्थानीय संत रविदास सामुदायिक भवन में अहिरवार मोची समाज ने रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सासंद चुन्नी लाल साहू तथा अध्यक्ष के रूप में नगरपालिका  महासमुंद के अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग उपस्थित थे। समाजजनों की मांग पर सासंद ने इस भवन के ऊपरी माले में सभाकक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा राशि महिलांग ने बोर, सड़क, नाली निर्माण करने की घोषणा की है।

मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू ने कि समाज का कर्ज ऐसा कर्ज है जिससे कोई भी इंसान उऋण नहीं हो सकता। हम जिस समाज में जन्म लेते हैं, जहां जीवन से लेकर मृत्यु का वास्ता होता है, उसे कुछ दे लेने मात्र से ही हमारा ऋण माफ नहीं हो सकता। हर इंसान अपने समाज के कंधे पर अंतिम यात्रा में निकलता है। इस कर्ज को कोई कैसे अदा कर सकता है भला? इसलिए हमें हर हालत में एकजुट रहना चाहिए। एक साथ रहकर बड़ी से बड़ी लड़ाई में जीत संभव है। अहिरवार समाज की एकजुटता के कारण ही समाज मुख्यधारा से जुडऩे के नजदीक पहुंचा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9399407251

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राशि महिलांग ने कहा कि समाज के अलग रहकर कोई भी इंसान आगे नहीं बढ़ सकता। जब भी किसी परिवार में कोई दु:ख अथवा परेशानी आती है तो समाजिक साथी हमारे सामने खड़े होकर हमारे दुखों को बांट लेते हैं। कभी बड़े भाई होकर हमारे कंधे पर हाथ रखते हैं तो कभी बुजुर्ग के रूप में अपना हाथ हमारे सिर पर फेरते हैं। कोई भी समाज छोटा या बड़ा नहीं होता। संत रविदास जी को उनके कर्म के नाम पर आज पूरा विश्व पूजता है। इस अवसर पर महासमुंद, घोड़ारी, बेमचा, भलेसर, तुमगांव, बिरकोनी, बम्हनी तथा खरियाररोड के समाजजन उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

स्कूल बसों के निरीक्षण के साथ-साथ चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

स्कूल बसों के निरीक्षण के साथ-साथ चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

महासमुंद- ज़िला परिवहन अधिकारी महासमुंद द्वारा ज़िले के सांकरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में संचालित स्कूलों की बसों का शिविर लगाकर निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन में परिवहन विभाग के निर्देशानुसार किया गया जिसके तहत लगाए शिविर में 38 स्कूल बस का निरीक्षण किया।

कॉमेडी जोनर की फिल्म ओय जस्सी ओय वैलेंटाइन डे पर

ज़िला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव ने बताया कि जाँच में 33 स्कूल बसों को वाहन मोटर नियमों के तहत सही पाया गया।वही 5 स्कूल बस में मापदंड के अनुसार ख़ामियाँ थी। तीन बसों की फ़िटनेस वैधता समाप्त और दो स्कूल बसों वैध लायसेंस दस्तावेज नहीं होने पर शमन शुल्क के रूप में 18000 रुपए आनलाइन चालान अधिरोपित किया गया। संबंधित स्कूल संचालकों को नियमानुसार आवश्यक ख़ामियाँ दूर करने के निर्देश दिए।

मलखंब खिलाड़ियों ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ में स्वर्ण, रजत व जीता कांस्य पदक

स्कूल बसों के निरीक्षण के साथ-साथ चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

चिकित्सकों द्वारा स्कूल बस के चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण किया गया। स्कूल बस निरीक्षण शिविर में परिवहन उप निरीक्षक आशुतोष साहू, भूषण ध्रुव, सहायक प्रोग्रामर अमित पाटिल सहित अन्य स्वास्थ्य एवं ज़िला परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

महाऔघड़ेश्वर लिंग अघोड़ मठ मड़ेली में महाशिवरात्रि, भोग भंण्डारा पर्व- 21फरवरी को

महाऔघड़ेश्वर लिंग मड़ेली में महाशिवरात्रि, भोग भंण्डारा 21फरवरी को

तेजराम निर्मलकर मड़ेली -छुरा । महाऔघड़ेश्वर लिंग महाकौशल क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले में ग्राम बिहावझोला,(मड़ेली‌) जतमाई व घटारानी मंदिर के मध्य अघोरपीठ महाऔघड़ेश्वर लिंग स्थापित  है।जिसकी स्थापना सदगुरुदेव बाबा औघड़ नाथ की कृपा से बारह पूर्व 12 जुलाई 2020 को कालाष्टमी तिथि को स्थापना की गई । बताया जाता है कि भगवान शंकर एक ज्योति के भांति प्रकाश स्तंभ के रूप में अघोर पीठ ग्राम बिहावझोला मड़ेली‌ में प्रकट हुए।

महाशिवरात्रि पर भगवान महाकालेश्वर की नगरी में होगा शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव

महाऔघड़ेश्वर लिंग मड़ेली में महाशिवरात्रि, भोग भंण्डारा 21फरवरी को

लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना ने जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में मारी बाजी

महाशिवरात्रि,भोग भंण्डारा उत्सव सुबह 21फरवरी मंगलवार को मड़ेली, अघोर पीठ , अघोरनाथ दरबार में अघोर पीठाधीश्वर बाबा श्री अघोड़ नाथ जी के आशिर्वाद मार्गदर्शन से अघोरपीठाधीश गुरुदेव बाबा श्री प्रचंडवेग नाथ जी की तपस्या साधन द्वारा स्थापितलिंग की पूजा अर्चना, पाठ, महामृत्युंजय मंत्र जाप, तथा श्रृंगार दर्शन के साथ महाशिवरात्रि पर्व एवं भोग भंण्डारा ‌कार्यक्रम की शुरुआत होगी। महोत्सव में महाशिवरात्रि,भोग भंण्डारा पर्व-को समर्पित एक से बढ़कर एक सकिर्तन, रामायण, गीत- संगीत, का आयोजन किया गया है । संस्था प्रमुख द्वारा इस आयोजन मे बड़ी संख्या पर श्रद्धालुओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

रमेश बैस महाराष्ट्र ,अनुसुइया उइके मणिपुर व बिस्वा भूषण हरिचंदन 36 गढ़ के राज्यपाल बने

रमेश बैस महाराष्ट्र ,अनुसुइया उइके मणिपुर व बिस्वा भूषण हरिचंदन 36 गढ़ के राज्यपाल बने
file foto

ANI:-रमेश बैस महाराष्ट्र के नए राज्यपाल बनाए गए हैं। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।वही छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है ।

इसी तरह से राष्ट्रपति ने मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना ने जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में मारी बाजी

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में राधा कृष्णन माथुर का इस्तीफा स्वीकार किया। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल, गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल और शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बस्तर के शांत फिजा में घोला जा रहा दहशत का जहर-नपाध्यक्ष राकेश चंद्राकर

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा चलाएगी गांव चलो-घर घर चलो अभियान-राकेश

महासमुंद। बस्तर के शांत फिजा में घोला जा रहा दहशत का जहर वही बस्तर के आदिवासी क्षेत्रों में बीजेपी की बढ़ती जनाधार से कांग्रेस बौखला गई है। कांग्रेस शासन में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर बस्तर की धरती को लाल करने कार्य किया जा रहा है। उक्त बाते नगर पंचायत तुमगांव के नपाध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने जारी प्रेस नोट मे कहा है

नपाध्यक्ष ने आगे कहा कि लुभावने जन घोषणा पत्र के बदौलत सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने जनता को छलने का काम किया है। बीजेपी के शासन काल में जिस छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा था, कांग्रेस ने उसे अपराध और नशे का गढ़ बना दिया है। उन्होंने कहा कि बस्तर वासियों को बीजेपी ने स्कूलों, कॉलेजों सड़कों, मेडिकल सुविधाओं की सौगत दी। कांग्रेस ने केवल जनता को ठगा है।

मलखंब खिलाड़ियों ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ में स्वर्ण, रजत व जीता कांस्य पदक

दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी, भाजपा नेता बुधराम करटाम, नीलकंठ कक्केम और अब भाजपा उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या को कांग्रेसी कुशासन का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों की संस्कृति व अधिकार की लड़ाई में भाजपा के सिपाही जी-जान से जुटे हैं, साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं व केंद्र सरकार की जनहितैषी कार्यों से बस्तर क्षेत्र में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।

नपाध्यक्ष ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में भाजपा शासन में जो विकास कार्य किया गया, उसे वहां के आदिवासी भूले नहीं है। उसके विपरित कांग्रेस शासन में आदिवासियों का धर्मांतरण, मिशनरियों द्वारा आदिवासियों से मारपीट कर धमकाया जा रहा है। जिसे कांग्रेस शासन संरक्षण दे रही है। वहीं, आवाज उठाने वाले आदिवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का टारगेट कीलिंग कर नक्सलियों द्वारा बस्तर के शांत फिजा में दहशत गर्दी का जहर कांग्रेस के संरक्षण में घोला जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मन्नतो की चादर चढ़ाई राशि ने बावनकेरा में

मन्नतो की चादर चढ़ाई राशि ने बावनकेरा में

महासमुंद। ग्राम बावनकेरा में आराम फरमा रहे हज़रत सैय्यद जाकिर शाह बाबा साहब के सालाने उर्स पाक के मौके पर जियारत करने पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग। इस मौके पर क्षेत्रवासियों के जीवन में अमन-चैन, सुख, समृद्धि, खुशहाली एवं आपसी भाईचारा हमेशा बने रहने की दुआ मांगी।

बावनकेरा मुस्लिम जमात व उर्स कमेटी के द्वारा हज़रत सैय्यद मौलाना मोहम्मद जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में दो दिवसीय उर्स पाक बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पाक मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में मत्था टेका और अमन चैन की दुआएं मांगी।

बता दें कि हर साल उर्स पाक के मौके पर सैंकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु  यहां आते हैं, और अपने लिए दुआएं मांगते हैं। यहां दो दिन मेले का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष के साथ उनके माता पिता, आरिश अनवर, लता कैलाश चंद्राकर सहित मुस्लिम जमात के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

बोर खनन कार्य का भूमि पूजन

बोर खनन कार्य का भूमि पूजन

लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना ने जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में मारी बाजी

वार्ड नंबर 29 में स्थित सामुदायिक भवन में पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने बोर खनन कार्य का भूमि पूजन किया।  इस मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि, भू गर्भ से लोग बेतहाशा पानी का दोहन करने लगे हैं। वही गिरते भू जल स्तर को बनाए रखना आज बहुत बड़ी चुनौती भी है और जल संरक्षण करना भी अति आवश्यक हो गया है। जगह जगह कांक्रीटीकरण सड़क के कारण बरासती पानी जमीन के अंदर पहुंच नही पाता, और इसके चलते वर्षा का पानी बह कर नदी नालों में चला जाता है।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद संदीप घोष, पवन पटेल, मंगेश टांकसाले, पूर्व पार्षद कपिल साहू, बादल मक्कड़, लता कैलाश चंद्राकर, समीर समदार, अजय विश्वास, मृत्युंजय बोस, समीर चौधरी, आरिश अनवर, सगनजोत सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पांच करोड़ की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय पुल अछरीडीह-अछोली मार्ग पर 

पांच करोड़ की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय पुल अछरीडीह-अछोली मार्ग पर 

महासमुंद। कोडार नाला में अछरीडीह-अछोली मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,अतिथि बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, कुलेश्वर ठाकुर, शिव पटेल, आकाश चंद्राकर मौजूद रहे।

लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना ने जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में मारी बाजी

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्वरा ने CM बघेल से मिलकर कर 36गढ़ फिल्म नीति की सराहना की

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने अछरीडीह-अछोली मार्ग पुल निर्माण की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को बधाई देते कहा कि कुछ महीने में यहाँ उच्चस्तरीय पुल बनकर तैयार हो जाएगा। यहाँ पुल निर्माण होने से आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र में द्रुत गति से सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। जनभावनाओं के अनुरूप क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिन गायकवाड़, संतराम बंजारे, लीलू साहू, प्रेमलाल साहू, हरिशंकर साहू, केशव साहू, लक्ष्मण पटेल, कौशल पटेल, गणेश ध्रुव, जीवन पटेल, दोना राम निषाद, गोपाल निषाद, भानूप्रताप सोनवानी, लक्ष्मण पटेल, राजेश साहू, राधेश्याम साहू, हरजीत चेलक, प्रवीण कुमार, मनहरण निषाद, केजराम साहू, चम्मन साहू, माखन साहू, रोहित पटेल, दिलीप पटेल, मानसिंग सोनवानी, कल्याण कुर्रे, दानजी पटेल, मेघराज ध्रुव, दीपक चंद्राकर, आत्माराम साहू, राकेश जांगड़े, प्यारेलाल पुरेना, आशीष कुमार, अरूण निषाद, पोषण यादव, दूजराम यादव, दयाशंकर साहू सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना ने जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में मारी बाजी

लोक सिंगार मानस परिवार मंडली ने रामायण प्रतियोगिता में मारी बाजी

बलौदाबाजार -लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना,सिमगा प्रथम स्थान एवं जय भोले शंकर मानस परिवार रिसदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त रामायण मंडली 16 से 18 फरवरी को राजिम में आयोजित राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने करनें के उद्देश्य उनके मध्य प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न चरणों मे किया जा रहा है। इस सिलसिले में जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता संपन्न हुई।

विजेता मंडली को किया गया पुरुस्कृत

इसमें  विजेता मंडली को उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया। लोक सिंगार मानस परिवार अमाकोना को शासन की ओर से पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जय भोले मानस परिवार रिसदा को 10 हजार रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल,पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रामायण मंडली को प्रोत्साहित करने के लिए तीन चरणों में होगी प्रतियोगिता

लोक सिंगार मानस परिवार मंडली ने रामायण प्रतियोगिता में मारी बाजी

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्वरा ने CM बघेल से मिलकर कर 36गढ़ फिल्म नीति की सराहना की

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गीत के साथ अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों का शाल और श्रीफल से सम्मानित कर किया गया। गौरतलब है कि प्रतियोगिता के पहले चरण में ग्राम पंचायतों के रामायण मंडलियों के बीच प्रतियोगिता के माध्यम से एक-एक विजेता रामायण मंडली को चुना गया। दूसरे चरण में ग्राम पंचायत से चुने गए रामायण मंडलियों के बीच जनपद पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता करवा गया। जिसमें प्रत्येक जनपद पंचायत के विजेता रामायण मंडलियों के बीच आज जिला स्तर पर रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

ये हुए प्रतियोगिता में शामिल

इसमें विकासखण्ड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के विजेता रामायण मंडली लोक सिंगार मानस परिवार अमाकोना, सिमगा, तुलसी मानस परिवार लछनपुर पलारी, जय भोले शंकर मानस परिवार रिसदा बलौदा बाजार, कोड़िया मानस परिवार सेमहराडीह भाटापारा,मानस परिवार बढ़गांव कसडोल को जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में शामिल हुए।

प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में अनुभवी मानस विशेषज्ञ पीआर यदु, शिव बांधे,कमला शंकर तिवारी, रामायण मंडली प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन आधिकारी हरिशंकर चौहान चौहान, सहायक नोडल अधिकारी रवि कुमार पटेला उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य के एस तिवारी ने किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द