Home Blog Page 85

मलखंब खिलाड़ियों ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ में स्वर्ण, रजत व जीता कांस्य पदक

मलखंब खिलाड़ियों ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण, रजत व जीता कांस्य पदक

रायपुर :-छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर एवं पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में 7 फरवरी को सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए 201.25 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने टीम चैंपियन का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया था।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 8 पदक जीते

मलखंब खिलाड़ियों ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण, रजत व जीता कांस्य पदक

 डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को मिला माँ शारदे सेवा सम्मान

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की व्यक्तिगत उपकरण रोप मलखंभ में 9 फरवरी को बालक वर्ग के खिलाड़ी राकेश कुमार वरदा ने 8.50 अंक लेकर रजत और संतोष सोरी ने 8.30 अंक के साथ कांस्य पदक जीता है। आल ओव्हर इंडिया उपकरण चैंपियनशिप में शुक्रवार 10 फरवरी को राकेश कुमार वरदा ने 8.85 अंक के साथ स्वर्ण पदक तथा मोनू नेताम ने 8.70 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरूष मलखंब खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 1 रजत और 14 कांस्य पदक जीतकर कुल 16 पदकों की झड़ी लगाकर छत्तीसगढ़ की झोली भर दी।

पदक विजेता खिलाडियों के नाम इस प्रकार है-बालक वर्ग में मानू ध्रुव, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, राकेश वरदा, संतोष सोरी और रविन्द्र कुमार। बालिका वर्ग में सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती कचलाम, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर शामिल हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्वरा ने CM बघेल से मिलकर कर 36गढ़ फिल्म नीति की सराहना की

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्वरा ने CM बघेल से की मुलाकात

रायपुर :-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शुक्रवार  शाम उनके निवास कार्यालय में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वरा को मिलेट से बने उत्पाद और कोसा से बनी साड़ी उपहार स्वरुप भेंट किया।

कॉमेडी जोनर की फिल्म ओय जस्सी ओय वैलेंटाइन डे पर

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बताया की फिल्म निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य एक बेहतरीन और उपयुक्त जगह है। यहां के कला- संस्कृति, पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल फिल्म उद्योग को सहजता से आकर्षित कर रहे हैं, जो की फिल्म निर्माण के लिए सबसे जरूरी है।

गांजा का परिवहन करते एक महिला सहित 03 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति की भी सराहना की। उन्होंने यह भी बताया की हमें फिल्म निर्माण के लिए यहां से काफी सहयोग भी मिल रहा है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने से छत्तीसगढ़ में फिल्म मिसेज फलानी की शूटिंग चल रही है, जिसमे अभिनेत्री स्वरा भास्कर मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल में कृमि मुक्त भारत अभियान में शामिल हुए नन्हे-मुन्हे बच्चे

लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल में कृमि मुक्त भारत अभियान

जांजगीर चांपा:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का आज शुभारंभ जिला स्वास्थ्य मिशन की टीम ने लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों को कृमि की दवा खिलाकर कृमि मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर किड्स स्कूल के शिक्षिकाओं ने जिला स्वास्थ्य विभाग के टीम का शाल एवं श्रीफल से सम्मान कर कृमि के संदर्भ में संबोधित करने के लिए आग्रह किया गया तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभारी सुपरवाइजर रीता झा ने नन्हे- मुन्हे बच्चों को संबोधित करते हुए कृमि की दवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थ जिंदगी के लिए कृमि की दवा के महत्व के संदर्भ में विस्तृत से जानकारी दी ।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया “ऑपरेशन गरुण” अभियान

लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल में कृमि मुक्त भारत अभियान

02 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर पुलिस के हत्थे चढे,40 लाख रूपए का सोना-चांदी का सामान जप्त

सुपरवाइजर ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 साल से 13 साल तक के सभी बच्चो को निशुल्क कृमि की दवा पुरे माह भर दिया जाएगा जिससे हमारा भारत कृमि मुक्त बन पाएगा । अभिभावकगणो से अपील करते हैं कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही ।

टीम प्रभारी रीता झा के साथ सुपरवाइजर विनोद यादव, आर.एच.ओ. इंद्र देवांगन, एन.एम. भगवती पाटले की संयुक्त टीम ने किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों को कृमि की दवा खिलाया गया नन्हे-मुन्हे बच्चों में आरव, अंशदीप, आरुष, अनिकेत, अस्मिता, दक्ष, गर्वित, हियांशी, मयंक, प्रज्ञान, निधि, रूद्र, रूद्राभिषेक, सक्षम, शाश्वत, सौमाझी, समृद्ध, वात्सल्य, यशवीन, योग्य को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कृमि की दवा खिलाया गया उक्त आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर शिक्षाविद सुनील सिंघानिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गांजा का परिवहन करते एक महिला सहित 03 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

गांजा का परिवहन करते एक महिला सहित 03 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

महासमुंद:- मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते एक महिला सहित 03 व्यक्ति को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 03 व्यक्ति से 20 किलो गाँजा के साथ तस्करी मे प्रयुक्त दो वाहनों को जप्त किया है जप्त गाँजा की कीमत 04 लाख रूपये आँकी गई है।

09 फरवरी को थाना प्रभारी बसना कुमारी चंद्राकर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग मारूती इको सफेद रगं क्र0 CG04 HC 1831 एवं स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 से सरायपाली की ओर से बसना होते मध्यप्रदेश की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री के लिए परिवहन कर रहे है

सूचना पर एनएच 53 अम्बेडर चौक में नाकाबंदी की गई , कुछ ही समय में सामने से मारूती इको सफेद रगं क्र0 CG04 HC 1831 एवं स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 आ रहा था जिसे रोका गया मारूती इको के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि साहू पिता टूनटून साहू (19 ) लाभांडी रायपुर तथा बगल सीट में बैठी महिला ने अपना नाम तारणी चौधरी पति लीलाधर चौधरी(32) मोहदा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग वर्तमान निवासी सरोना थाना आमानाका रायपुर बताया ।

10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांजा का परिवहन करते एक महिला सहित 03 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

कॉमेडी जोनर की फिल्म ओय जस्सी ओय वैलेंटाइन डे पर

इसी तरह स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहित मोधानी पिता सुनील मेधानी ( 25) गुरूत्तेग महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का निवासी होना बताए। दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरियों में गांजा 10-10 किलोग्राम कुल 20 किलोग्राम गाँजा मिला तीनों को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, नसीम उद्दीन प्रभारी सायबर सेल, महेन्द्र पटेल, त्रिनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, विरेन्द्र साहू, सूरज निराला, किशोर साहू, महिला आरक्षक प्रेमलता नाग द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को मिला माँ शारदे सेवा सम्मान

विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी बने बेस्ट ऑथर ऑफ़ द ईयर

उदयपुर:- ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय, फतेहाबाद,आगरा, उ.प्र. द्वारा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को उनके द्वारा रास्ट्रीय स्तर पर की गई साहित्यिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षणिक व सामजिक सेवाओं हेतु सम्मानोपाधि माँ शारदे सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया है।

भूटान की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा डॉ. चंद्रेश को मिला श्रेष्ठता का सम्मान

 डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को मिला माँ शारदे सेवा सम्मान

जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित

यह सम्मान उन्हें संचालक मुकेश कुमार ऋषि वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। बृजलोक अकादमी शोध, साहित्य, संस्कृति, समाज व शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों का संचालन करती है, इसी के अंतर्गत ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय निशुल्क संचालित है। कोई भी सत् साहित्य का लाभ पुस्तकालय से ले सकता है। कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि डॉ. चंद्रेश का साहित्य समर्पण उत्तम श्रेणी का है। वे मातृभाषा उत्थान के लिए भी सतत प्रयत्नशील हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कॉमेडी जोनर की फिल्म ओय जस्सी ओय वैलेंटाइन डे पर

कॉमेडी जोनर की फिल्म ओय जस्सी ओय वैलेंटाइन डे पर
file foto

मुंबई :-मनोरंजन का सामान लिए दर्शकों के बीच आया मास्क टीवी ओटीटी पर इस वैलेंटाइन डे को बेहद खास बनाने के लिए एक शानदार फिल्म की स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिसका नाम ओए जस्सी ओए है। यह फिल्म 14 फरवरी को मास्क टीवी ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी, जो एक कॉमेडी बेस्ड सिनेमा है।

इसके ट्रेलर मास्क टीवी के यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी बेहद अलग और अनोखी है जो दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए बेताब है। इस फिल्म के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि कॉमेडी जोनर वाली यह लव स्टोरी वाली फिल्म वैलेंटाइन डे पर स्क्रीन की जा रही है।

“ले चलहहूं अपन दुवारी” 36गढ़ी फिल्म को प्रदेश मे मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

कॉमेडी जोनर की फिल्म ओय जस्सी ओय वैलेंटाइन डे पर

कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में बनेगा भव्य फिल्म सिटी,संस्कृति मंत्री भगत ने किया निरीक्षण

फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म यकीनन दूसरी अन्य फिल्मों से काफी अलग होने वाली है। ट्रेलर में बेहद रोमांच और मनोरंजन देखने को मिला तो फिल्म क्या होगी इसका अंदाजा लगाना फिलहाल नामुमकिन है।

मास्क टीवी ओटीटी प्रसारित मनोरंजक कंटेंट को अगर ध्यान में रखा जाए तो यह भी उन सबों से कम नहीं होने वाला है। दर्शकों को टैग प्रोडक्शन की यह फिल्म कितनी पसंद आएगी यह तो फिल्म के स्ट्रीम आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन ट्रेलर ने सबके दिलों में अपनी जगह बना ली है।

ट्रेलर से फिल्म की कहानी जितनी खूबसूरत लग रही है इसके संवाद भी उतने ही मधुर और आकर्षक नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म के गाने भी काफी खास होने वाले हैं तो कॉमिक टाइम आपको बेहद गुदगुदाने वाला है। इसलिए इस फिल्म का इंतजार दर्शकों के बीच बेसब्री से हो रहा है ऐसा ट्रेलर पर आए कमेंट को देखकर लगता है लेकिन देखना यह होगा कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन जब यह फिल्म स्ट्रीम होती है तब दर्शकों पर इसका कितना असर देखने को मिलता है। फ़िल्म के लेखक, निर्देशक गण्या राजपूत ने ही जस्सी का रोल अदा किया है।आशीष भट्ट विलेन के किरदार में हैं।संगीत साहित्य शर्मा का है।अन्य मुख्य रोल्स में दिया रैना , वर्षा बख्शी हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

भारत स्काउट गाइड की राज्य कार्यकारिणी समिति की आयोजित हुई बैठक

भारत स्काउट गाइड की राज्य कार्यकारिणी समिति की आयोजित हुई बैठक

महासमुंद। भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित किए गए।

आज गुरूवार को भारत स्काउट गाइड के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सिरपुर में आयोजित की गई। जिसमें राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर की उपस्थिति में प्रस्तावित युवा एवं एडल्ट कार्यक्रम 2022-2023 तथा सत्र 2023 एवं 2024 के नवीन प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ की सहभागिता एवं 18 वीं जंबूरी राजस्थान 2023 एवं अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल जंबूरी कर्नाटक 2022 की समीक्षा की गई।

राष्ट्रीय एडवेंचर कार्यक्रम में सहभागिता के साथ ही अनुमोदन किया गया। राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी में आवश्यक मिटिंग हाल निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य प्रशिक्षण केंद्र झीपन में एडवेंचर बेस निर्माण, कब-बुलबुल गतिविधियों के लिए विशेष अनुदान, राज्य स्तरीय ट्रेकिंग एवं आपदा प्रबंधन शिविर को लेकर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।

10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारत स्काउट गाइड की राज्य कार्यकारिणी समिति की आयोजित हुई बैठक

रेत खदान संचालकों पर कलेक्टर रजत बंसल जमकर बरसे

राज्य मुख्य आयुक्त ने छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेलों का आयोजन करने आवश्यक तैयारी करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब की टीमों के माध्यम से नशामुक्ति व पौधरोपण अभियान चलाने के साथ ही गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए घोसला बनाने प्रशिक्षण देने की रूपरेखा बनाने जोर दिया।

बैठक में प्रमुख रूप से राज्य उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश बाजपेई, राज्य आयुक्त गाइड डा उषा किरण वाजपेई, राज्य आयुक्त स्काउट शैलेंद्र प्रताप सिंह, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरिता पांडे, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट टीके एस परिहार, राज्य संगठन आयुक्त गाइड करूणा मसीह, राज्य समन्वयक यूएन मुकादम, राज्य कोषाध्यक्ष पुष्कर चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, ईनुराम वर्मा, हेमंत शर्मा, मो शादिक शेख, विजय कुमार यादव, रामरतन पटेल, दाउलाल चंद्राकर, येतराम साहू, निरंजना शर्मा, जन्मजय सिन्हा आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

रेत खदान संचालकों पर कलेक्टर रजत बंसल जमकर बरसे

बैठक में रेत खदान संचालकों पर कलेक्टर रजत बंसल जमकर बरसे

बलौदाबाजार:- बुधवार को हुई बैठक में रेत खदान संचालकों पर कलेक्टर रजत बंसल जमकर बरसे इसके अलावा जिले में संचालित रेत खदान मालिकों, संचालन कर्ता,पॉवर ऑफ अटर्नी,ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव के साथ बैठक कर घाट संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने पलारी के आसपास हो रहे रेत के अवैध परिवहन पर कड़ी नाराजगी जताई । उक्त बैठक में अनुपस्थित ग्राम मोहान के सचिव सिया राम साहू ग्राम पुटपुरा सचिव चंद्रभान पटेल को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब तलब करने कहा है। साथ ही उन्होंने पुटपुरा खदान को निरस्त कर दिया है। उन्होंने दो टूक कहा शासन का जो नियम निर्धारित है उसी के अनरूप ही रेत घाट का संचालन होगा। नियम के विरुद्ध जाओगे तो कार्रवाई होगी।

अगली बार ऐसी गलती हुआ तो बख्शा नही जाएगा

कलेक्टर बंसल ने उत्खनन क्षेत्र के बाहर उत्खनन की शिकायतों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रेत संचालक को चेतावनी दी है की अगली बार ऐसी गलती हुआ तो बख्शा नही जाएगा।उन्होंने खनिज अधिकारी को सभी खदान क्षेत्र के एरिया (सीमाकंन) को ड्रम,लाल झंडे से चिन्हाकित करनें के निर्देश दिए है।

02 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर पुलिस के हत्थे चढे,40 लाख रूपए का सोना-चांदी का सामान जप्त

बैठक में रेत खदान संचालकों पर कलेक्टर रजत बंसल जमकर बरसे

10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज एक एक बिंदु पर रेत घाट की समीक्षा की है। जिसमें अभिवहन परिपत्र के माध्यम से रेत निकासी, तार पोलिंग से ढ़ककर परिवहन, भार क्षमता के अनरूप परिवहन स्वीकृत रेत खदान क्षेत्र के भीतर ही खनन,पर्यावरण नियमो का पालन,कारण बताओ नोटिस का परिपालन,मासिक पत्रक जानकारी, रेत के अवैध उत्खनन परिवहन में जब्त वाहनों एवं मशीनों के संबंध में जानकारी सहित अन्य विषय शामिल है।

 नही कर रहे सीएसआर राशि का उपयोग

समीक्षा के दौरान सरपंच एव सचिव द्वारा गांव में रेत खदान संचालक के द्वारा सीएसआर के 2 प्रतिशत राशि उपयोग नही करने की शिकायत मिला रही है। जिस पर रेत खदान संचालकों को एक माह के भीतर राशि का उपयोग कर प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए है।

बैठक में खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया की वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राजस्व लक्ष्य 239.69 करोड़ निर्धारित था। जिसके विरुद्ध 217.67 करोड़ रुपये जनवरी की स्थिति में प्राप्त कर ली गयी है। इस तरह 91 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। जो इस माह के अंत तक 100 प्रतिशत हो जाएगा। इसके साथ ही जिले में अवैध परिवहन के 280 प्रकरण दर्ज है जिसके तहत 61 लाख 71 हजार 660 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें चूना पत्थर के 59,रेत 186, मुरुम 12,फर्शी पत्थर 4,ईट 19 प्रकरण दर्ज है।

इसी तरह अवैध उत्खनन के 37 प्रकरणों में 34 लाख 78 हजार 385 रुपये का जुर्माना हुआ है। जिसमें चूना पत्थर के 4 रेत 9, मुरुम 11,ईट के 13 प्रकरण शामिल हैं एवं अवैध भंडारण के तहत रेत के 1 प्रकरण पर 85 हजार 720 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इस तरह कुल 318 प्रकरणों में 97 लाख 35 हजार 765 रुपये का जुर्माना राशि शासन को प्राप्त हुआ है। उक्त बैठक में मलपुरी,मोहान,बहमनी, चरौदा, दतरेंगीं, दतान ख, पैरागुड़ा, चिचपोल,सिरियाडीह, सेमरिया के संचालक,सरपंच सचिव सहित खनिज विभाग के अधिकारी शामिल थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति-पत्नी को गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद:- गांजा तस्करी मामले मे 10 किलोग्राम गांजा के साथ थाना रामपुर जिला कोरबा निवासी पति-पत्नी को थाना सिंघोड़ा (singhoda) की टीम ने स्कार्पियो वाहन से गिरफ्तार किया है। अवैध गांजा का बाजार मूल्य करीब 2 लाख रूपये आँकी गई है । आरोपीयों के खिलाफ थाना सिंघोडा ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही किया है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा 08 फरवरी को NH 53 रोड पर एक ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली मे वाहन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे एक काला कलर की स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 12 BJ 2609 आते दिखाई दिया जिसे रोका गया।

02 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर पुलिस के हत्थे चढे,40 लाख रूपए का सोना-चांदी का सामान जप्त

पति-पत्नी को गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

लग्जरी कार से 20 लाख रूपये का गाँजा बरामद,03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

वाहन मे बैठे लोगों से नाम पता पुछने पर वाहन चालक ने अपना नाम संजय सिंह पावले बताया। गाडी को चेक कराने कहने पर विवाद करने लगे वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह पर  स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 12 BJ 2609 का तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान वाहन के पीछे सीट के नीचे एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी हुई 05 पैकेटो में कुल 10 किलोग्राम गांजा मिला गाँजा तस्करी मामले मे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी के नाम

01- संजय सिंह पावले पिता सम्पत पावले ( 43)  02- कुसुम पावले पति संजय सिंह पावले ( 43) वार्ड नंबर 21 शंकर नगर खरमोरा थाना रामपुर जिला कोरबा छ.ग.

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी केशव राम कोशले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,सनातन बेहरा ,कृष्णकुमार यादव, , रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बरिहा,युगल पटेल, दशरथी सिदार , महेंद्र बरिहा महिला आरक्षक मालती यादव एवं साइबर सेल से संदीप भोई, सुशांत बेहरा, हेमंत नायक आदि शामिल रहे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

02 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर पुलिस के हत्थे चढे,40 लाख रूपए का सोना-चांदी का सामान जप्त

02 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर पुलिस के हत्थे चढे

महासमुंद:-02 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर पुलिस के हत्थे चढे आरोपियों  के द्वारा ओडिशा राज्य से चोरी किए गहने को महासमुन्द जिला में खपाने की फिराक में थे । आरोपियों के पास से लगभग 40 लाख रूपये का सोना और चांदी के आभूषण जप्त किया गया । सिटी कोतवाली में अपराध/ धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही सायबर सेल एवं थाना कोतवाली द्वारा की गई ।

मुखबीर  से मिली सूचना

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को 08 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना महासमुन्द क्षेत्र में 02 व्यक्तियों के द्वारा सराफा मार्केट गाॅंधी चौक महासमुन्द में सोना/चांदी के आभूषण को बेचने के फिराक में है। उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम एवं थाना महासमुन्द की टीम को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर घटना स्थल मौका पहुचकर 02 व्यक्ति जो पुलिस की टीम को देखकर मोटर सायकल से भागने लगे जिसे पकडा लिया गया। टीम के द्वारा नाम पता पूछने पर (01) गुरू नेताम पिता गब्बर नेताम ( 25) ग्राम भीमखोज खल्लारी तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम (02) करण नेताम पिता जगन्नाथ नेताम (24 ) ग्राम बी.के. बाहरा कसीबाहरा खल्लारी निवासी होना बताये।

चांदी के आभूषण की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

02 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर पुलिस के हत्थे चढे

थैली मे मिल सोना-चांदी का सामान

पूछताछ करने व सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास रखे लाल रंग थैली मे सोना जडित नाक, कान, गला में पहनने वाला समान रके साथ  विभिन्न आभूषण (कान की बाली, टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहॅू दाना, हार, चैन लाॅकेट) एवं चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि रखे मिला।

उक्त सामान के संबंध में दोनो व्यक्तियों नें बताया कि उक्त आभूषण को ओडिशा के किसी ज्वेलर्स दुकान से चोरी करना बताया।पुलिस की टीम द्वारा जप्त सामान जिसका वजन लगभग 600 ग्राम कीमत करीबन 35,00,000/- रूपये एवं चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि वजनी लगभग 05 किलो ग्राम कीमती लगभग 3,50,000 रूपये को जप्त किया है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज, थाना प्रभारी कोतवाली, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, वैशाली राम ध्रुव, प्रकाश नंद,महेश साहू, मिनेश ध्रुव ,रवि यादव, संतोष सावरा, चम्पलेश ठाकुर, अभिषेक राजपूत, दिनेश साहू, छत्रपाल, सिन्हा, सौरभ तोमर, विजय जांगडे लाला राम कुर्रे एवं सिटी कोतवाली महासमुन्द टीम द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द