Home Blog Page 83

गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने , लापरवाही पर जनपद CEO को कारण बताओ नोटिस

गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

बलौदाबाजार:-कलेक्टर रजत बंसल ने आजीविका गतिविधियों की अपेक्षाकृत कम प्रगति एवं निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जनपद सीईओ अमित दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी करतें हुए कार्य मे सुधार लाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने गौठानो में सतत रूप से गोबर खरीदने एवं वर्मी कम्पोस्ट में गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनरूप रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।

कलेक्टर ने आज जिलें के विभिन्न गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्माणाधीन विकास कार्यों सहित आजीविका गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान वह सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चंडी,सुहेला,पौसरी एवं भैसा के गौठान पहुँचकर गौधन न्याय योजना, गोबर खरीदी,जानवरों का टीकाकरण, वर्मी कंपोस्ट टांका,पैरादान,पेयजल सहित महिला स्व सहायता समूहों की गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल किया।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 3 सब इंजीनियर अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने

SSLV D-2 के सफल प्रक्षेपण की साक्षी बनी छात्राओं ने संसदीय सचिव से की मुलाकात

जनपद सीईओ अमित दुबे ने जानकारी देते हुए कलेक्टर बंसल को बताया कि गौठान में 15 दिनों में प्रेवर ब्लाक यूनिट प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही गोबर पेंट यूनिट का कार्य भी मार्च अंत तक प्रारंभ कर दी जाएगी. दोनों यूनिट का कार्य अब अंतिम चरण है। उन्होंने आगे बताया कि दोनों यूनिट का संचालन महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा। जिससे स्थानीय स्तर में रोजगार पैदा होगा।

बड़े पैमाने में हो रही है गोबर खरीदी की तैयारी

कोयले की जगह ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खपराडीह में स्थित श्रीसीमेंट प्लांट में प्रतिदिन 100 मैट्रिक टन गोबर की खरीदी की तैयारी की जा रही है। गोबर की खरीदी शासन के निर्देशानुसार 2 रूपए प्रति किलो ग्राम की दर से आसपास के ग्रामीणों एवं गौ पालकों से की जाएगी। तैयारी के संबंध में जायजा लेने कलेक्टर बंसल व  पुलिस अधीक्षक दीपक झा श्रीसीमेंट प्लांट पहुँचे। इस दौरान उन्होंने श्रीसीमेंट प्लांट के कार्यविधि एवं गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, एसडीएम आशीष कर्मा,ईई आरईएस ए के देवांगन जनपद सीईओ अमित दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आवास योजना की आड़ में जनमानस में राज्य सरकार के प्रति कटुता उत्पन्न कर रही है भाजपा :-कृष्णा

आवास योजना को लेकर जनमानस में कटुता उत्पन्न कर रही है भाजपा :-कृष्णा

महासमुंद:- प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर राज्य सरकार के प्रति जनमानस में कटुता उतपन्न कर आगामी समय मे राजनैतिक लाभ की मंशा भाजपा नेताओं की है जो निंदनीय है l जनमानस को यह ज्ञात है कि विपक्ष अपने 15 वर्षो में राज्य के विकास के लिए कितने कार्यो को कार्यान्वित किया व स्वयं का कितना विकास की गाथा लिखी l उपरोक्त बाते प्रेस विज्ञप्ति में नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने विज्ञप्ति में कही l

नपा उपाध्यक्ष चंद्राकर ने आगे कहाँ की केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजनाओं के राज्य में क्रियान्वयन को लेकर कितनी गंभीर व सजग है यह सर्वविदित है l कभी राशि आबंटन में लेट लतीफी ,कभी योजनाओं की सूची में राज्य के लोगो को अपात्र बताकर सम्पूर्ण राज्य का नाम हटा देना केंद्र के राज्य के प्रति सौतेले रवैये को दर्शाता है l

आईटीआई के 3 प्राचार्यों को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

नपा उपाध्यक्ष ने विज्ञप्ति में आगे कहा की भाजपा के नेता राज्य की भूपेश सरकार की नीतियों के छत्तीसगढ़ में अपने राजनैतिक अस्तित्व की तलाश कर रहे है l प्रधानमंत्री आवास योजना में नियमानुसार अपात्र हुए लोगो को राज्य के प्रति दिग्भर्मित कर आगामी समय मे राजनैतिक लाभ की मंशा रख प्रदर्शन करवा रहे है जो निंदनीय है l

नपा उपाध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार नियमानुसार केंद्र की व राज्य की योजनाओं का सीधा लाभ बिना भेदभाव किए बेहतर क्रियान्वयन की मंशा रखती है जिससे विपक्ष विचलित है व अपने राजनैतिक अस्तित्व के लिए प्रदर्शन की नौटंकी पर उतारू है और जिसके पास जमीन का पट्टा नहीं है उन गरीब परिवार को भ्रम में डाल रहे हैं आवास दिलाएंगे करके l

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आईटीआई के 3 प्राचार्यों को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

आईटीआई के 3 प्राचार्यों को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

बलौदाबाजार:-कलेक्टर ने बैठक में बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने पर आईटीआई बलौदाबाजार प्रेमचंद गबेल,पलारी प्राचार्य लालदास तिपुड़े,कसडोल प्रशान्त शेखर शुक्ल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब तलब किए है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि मीटिंग में सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गईं।

आईटीआई के प्राचार्यों की बैठक

कलेक्टर रजत बंसल ने आज आईटीआई के प्राचार्यों की बैठक लेकर उक्त संस्थाओं में फेकल्टी,अन्य मानव संसाधन सहित आवश्यक सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की साथ ही प्राचार्यों को अपने संस्थाओं को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित करने कहा। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि संस्थाओं में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर पर पहल किये जाने कोशिश करेंगे और नितांत आवश्यक व्यवस्थाओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुनिश्चित करने प्रयास किया जायेगा।

500-500 रूपयें के चार लाख से अधिक के नकली नोट के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बैठक में कलेक्टर ने संबंधित संस्था द्वारा संचालित व्यवसायिक कोर्स, अध्ययनरत छात्र छात्राओं की जानकारी लेते हुए सभी संस्था प्रमुखों को अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल ट्रेंनिग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए प्रशिक्षण संस्थान के आसपास के निजी क्षेत्र में अग्रणी प्राइवेट कम्पनियों को आमंत्रित करते हुए केम्पस आयोजित किये जाएं।

दिए गए निर्देश 

सभी आईटीआई लोकल औद्योगिक केन्द्र से समन्वय स्थापित कर बच्चों को उचित प्रशिक्षण बतौर ट्रैनिंग उपलब्ध कराया जाएं। आईटीआई प्राचार्यों की बैठक में कलेक्टर ने प्रशिक्षण संस्थावार संचालित पाठ्यक्रम,नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की स्थिति के साथ ही उपलब्ध स्टाफ की समीक्षा कर नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक शिक्षकों की गेस्ट फेकल्टी के माध्यम से पूर्ति करने के निर्देश दिए। लेकिन संस्थानों में बेहतर शैक्षणिक परिवेश निर्मित करने के साथ ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और उनके समग्र व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी प्राचार्यों की है।

इसे संस्था प्रमुख होने के नाते पूरी तरह सुनिश्चित करें। अपने विजन के अनुरूप संस्था को उत्कृष्ट बनाने योगदान निभाएं ताकि देश के भावी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने सहित उन्हे समग्र व्यक्तित्व विकास में मदद मिल सके। कलेक्टर ने आईटीआई के भवनों सहित प्रयोगशाला,लाईब्रेरी,पेयजल, बिजली की व्यवस्था तथा कम्प्यूटर, उपकरणों इत्यादि की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी ली। उक्त बैठक के दौरान अनिल कुमार प्रधान व जिले के सभी आईटीआई के प्राचार्य मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सक्ताहा गाडा समाज खल्लारी परिक्षेत्र ने मनाया महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से

सक्ताहा गाडा समाज खल्लारी परिक्षेत्र ने मनाया महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से

खल्लारी/ सक्ताहा गाडा समाज खल्लारी परिक्षेत्र ने महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया। समाज ने इस मौके पर भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ सामाजिक महिलाओं के सहयोग से दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी में भव्य कलश यात्रा निकाला गया । कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ गांव के प्रमुख चौंक चौंराहों से कलश यात्रा निकला गया। इस शोभा यात्रा मे गांव के महिलाओं एवं बलिकाओं व सामाजिक पदाधिकारी,बुर्जुग संहित हर वर्ग के लोग शामिल हुये।

गांव का भ्रमण पश्चात पुनः सामाजिक भवन पहुंच समापन हुआ। जहां इसके पश्चात भगवान शिव जी का पूजा अर्चना कर सामाजिक कार्यक्रमों को सभा के रूप आयोजित किया गया।

उज्जैन शहर महाशिवरात्रि के पावन पर्व में दीप प्रज्जवलन का बनाया नया रिकार्ड

सक्ताहा गाडा समाज खल्लारी परिक्षेत्र ने मनाया महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से

500-500 रूपयें के चार लाख से अधिक के नकली नोट के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

खल्लारी परिक्षेत्र सक्ताहा गाडा समाज ने इसी दिन अपना वार्षिक सम्मेलन खल्लारी के वार्ड क्रमांक 02 में स्थित सामाजिक भवन में सम्पन्न कराया। जहां वार्षिक आय व्यय के लेखा जोखा के साथ समाज विकास के लिए सामाजिक पदाधिकारी व सदस्यों संहित सामाजिकजनों ने विभिन्न मुद्दों पर अनेक चर्चा कर रूप रेखा भी बनाया। ताकि सक्ताहा गाडा समाज को भी जनकल्याण के क्षेत्र में विकास के मुख्यधारा से जोडा जा सके।

इस दौरान खल्लारी परिक्षेत्र सक्ताहा गाडा समाज के अध्यक्ष राहुल कुलदीप, उपाध्यक्ष विश्राम मरकाम, सचिव कुलेश्वर भारती, सहसचिव तेजराम तांडी कोषाध्यक्ष पंचराम चौहान, सामाजिक सदस्यगणों में यसवंत चौहान, कन्हैयालाल, रैनुलाल, गौतम कुलदीप, पिलेश्वर, छगन चौहान, अशोक चौहान, पदुम मरकाम, सरपंच रोहित चौहान, ओलूराम, देवा, लालराम, भगवती, देवसिंग, खेमराज, मोहित मरकाम, खोलूराम, लीलाधर बघेल, लखन बघेल, प्रेमसागर, भगाराम, बाबूलाल कुलदीप, लखन सोनवानी, गोविंद मरकाम, श्यामलाल मरकाम, रामदयाल संहित सामाजिकजन बड़ी संख्या उपस्थिति हुये।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

SSLV D-2 के सफल प्रक्षेपण की साक्षी बनी छात्राओं ने संसदीय सचिव से की मुलाकात

SSLV D-2 के सफल प्रक्षेपण की साक्षी बनी छात्राओं ने संसदीय सचिव से की मुलाकात

महासमुंद। इसरो द्वारा SSLV D-2 का सफल प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया गया। जिसकी साक्षी बने छत्तीसगढ़ के एकमात्र विद्यालय शासकीय आशी बाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 10 छात्राओं ने शिक्षकों के साथ संसदीय सचिव  विनोद चंद्राकर से मुलाकात की। संसदीय सचिव ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शनिवार को चंचल साहू, फिजा परवीन, महिमा जांगड़े, नेहा यादव, राखी यादव, हिना साहू, मोक्षा ठाकुर, किरण साहू, तृप्ति साहू, रेणुका चंद्राकर अपने अटल टिकरिंग के प्रभारी शिक्षक चंद्रशेखर मिथलेश, प्राचार्य जीआर सिन्हा व व्याख्याता तोषण गिरी गोस्वामी के साथ संसदीय सचिव निवास पहुंचे।

500-500 रूपयें के चार लाख से अधिक के नकली नोट के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

SSLV D-2 के सफल प्रक्षेपण की साक्षी बनी छात्राओं ने संसदीय सचिव से की मुलाकात

20 फरवरी 2023 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक मे लिए गए यह निर्णय

जहां संसदीय सचिव को छात्राओं ने अपने अनुभव बताए। SSLV D-2 द्वारा इसरो के सैटेलाइट इओस 2 अमेरिका का जेनस 1 और 750 बालिकाओं के सहयोग से बने स्पेस किड्स इंडिया की सेटेलाइट आजादी सेट 2 का सफलतापूर्वक उनके कक्ष में स्थापित किया गया हैं।

अटल टिकरिंग के प्रभारी शिक्षक चंद्रशेखर मिथलेश ने बताया कि SSLV D-2 प्रक्षेपण कक्ष में प्रवेश करने के 12 मिनट के बाद से ही बच्चों के सेटेलाइट से संदेश आया नमस्ते वर्ल्ड आजादी सैट सैटेलाइट के डाटा ट्रांसमिशन ने यह साबित कर दिया है कि आज के बच्चे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए बने हैं उनमें पूरी क्षमता है नए तकनीकों को सीखने उसे उपयोग में लाने की। छात्राओं ने आजादी सैट 2 के सैटेलाइट में चिप की प्रोग्रामिंग में अपना योगदान दिया है। इधर इस उपलब्धि पर संसदीय सचिव ने बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं ने न केवल जिले का बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का मान बढ़ाया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

20 फरवरी 2023 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक मे लिए गए यह निर्णय

20 फरवरी 2023 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक मे लिए गए यह निर्णय

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 20 फरवरी 2023 सोमवार को  उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो इस प्रकार है :-

बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने का निर्णय

# छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेरोजगारों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

# तृतीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2022-2023 का विधानसभा में उपस्थापन बाबत् छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

#बजट अनुमान वर्ष 2023-2024 का विधानसभा में उपस्थापन बाबत् छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

# छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते, पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

IIT उन्नयन योजना का अनुमोदन

# टाटा टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के साथ पार्टनशिप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उन्नयन योजना का अनुमोदन किया गया। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 36 आई.टी.आई. के विकास पर कुल 1216.80 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे। इससे आई.टी.आई संस्थाओं में मैकेनिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बेसिक डिजाइनर एवं वर्चुअल वेरीफायर (मेकेनिकल), मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एण्ड आटोमेशन, एडंवास्ड सीएनसी मशीनिंग, इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स एंड डिजीटल मैन्युफैक्चरिंग एवं आर्टिजन यूजिंग एडवांस्ड टूल्स सहित अन्य शार्ट टर्म कोर्सेस भी संचालित होंगे।

# छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का इक्कीसवां वार्षिक प्रतिवेदन (एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए) विधानसभा के पटल पर रखे जाने और अग्रिम कार्यवाही के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधिकृत किया गया।

मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

20 फरवरी 2023 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक मे लिए गए यह निर्णय

नवाचार आयोग के गठन का प्रस्ताव

# छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। राज्य नवाचार आयोग जनकल्याणकारी योजनाओं में नवाचार को बढ़ावा देने संबंधी सुझाव के साथ ही प्रशासनिक सेवाओं में दक्षता बढ़ाने, घोषणा पत्र के क्रियान्वयन हेतु सुझाव तथा समय-समय पर दिए गए अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सुझाव देगा।

# छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा के सोलहवां सत्र माह मार्च-2023 हेतु राज्यपाल के अभिभाषण का अनुमोदन किया गया।

गोधन न्याय योजना

# गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर से प्रति किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट के रूपांतरण का प्रतिशत 40 से 33 होने से वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में लगने वाले अतिरिक्त गोबर की लागत राशि एक रूपए की प्रतिपूर्ति सेस की राशि से भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

इसी तरह नगरीय निकाय के गोठानों में अतिरिक्त गोबर की लागत राशि एक रूपए की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा नगरीय निकाय के गोठानों को गोबर क्रय हेतु प्रदाय राशि से किया जायेगा तथा शेष उपलब्ध राशि का उपयोग गोबर क्रय हेतु रिवाल्विंग मनी के रूप में किए जाने तथा वर्मी कम्पोस्ट के सुरक्षित भंडारण के लिए जिला कलेक्टर के अनुमोदन से गोठान परिसर मंे अन्य शासकीय योजनाओं के अभिसरण से गोदाम निर्माण का निर्णय लिया गया।

# छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत ( उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम-2019 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

# लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को एकल स्त्रोत से क्रय/उपार्जन के संबंध में छत्तीसगढ़ भण्डार क्रय नियम से छूट प्रदाय करने का निर्णय लिया गया।

# चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का पद सृजित करने का निर्णय लिया गया।

मोटरयान कराधान अधिनियम-1991मे संशोधन

# मालयानों से एकमुश्त (जीवनकाल/वैकल्पिक) कर उद्ग्रहण हेतु छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम-1991 (क्रमांक 25 सन् 1991) में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

# छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान-1991 के नियम 158 छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) अधिसूचना दिनांक 31 दिसंबर 2013 के कंडिका (5) में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

# छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 की द्वितीय अनुसूची के भाग-एक में मोटर कारवां का मोटरयान कर निर्धारण करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

# सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र एवं माडा क्षेत्र के अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों को चना वितरण हेतु भारत सरकार के बफर स्टॉक से 8000 रूपए प्रति टन की सब्सिडी योजना अंतर्गत चना क्रय करने का निर्णय लिया गया।

बंद एवं बीमार उद्योगों के लिए विशेष प्रोत्साहन नीति

# औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मेें बंद एवं बीमार उद्योगों के लिए विशेष प्रोत्साहन नीति लागू करने का निर्णय लिया गया। यह एक नवंबर 2019 के पश्चात् बंद एवं बीमार हुए उद्योगों पर लागू होगी। यह नीति केवल विनिर्माण उद्योगों पर लागू होगी।

लॉजिस्टिक्स नीति लागू करने का निर्णय

# छत्तीसगढ़ राज्य को लॉजिस्टिक्स एवं वेयर हाउसिंग हब के रूप में विकसित करने छ.ग. राज्य लॉजिस्टिक्स नीति 2022 को लागू करने का निर्णय लिया गया।

₹ छत्तीसगढ़ बकाया कर ब्याज एवं शास्ति के निपटान हेतु विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

# नवा रायपुर अटल नगर में विभिन्न भू-उपयोग अंतर्गत आबंटित भूमि/बिल्टअप स्पेस पर आबंटियों से शेष प्रीमियम अदायगी पर अधिरोपित ब्याज एवं सरचार्ज में छूट देने हेतु वन टाईम सेटलमेंट स्कीम लागू करने का निर्णय लिया गया।

# राज्य प्रवर्तित मुख्यमंत्री सह प्रधानमंत्री आवासीय योजना में विधवा, विधुर, परित्यागता एवं अविवाहित पुरूष एवं महिला को शामिल करने का निर्णय लिया गया तथा आवास के लिए पंजीयन की तिथि 31 मार्च 2024 तक बढ़ाई गई है।

# छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 (संशोधन) विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

# छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 (संशोधन) विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

# मंत्रालय के लिए प्रमुख सचिव/सचिव का एक अस्थाई असंवर्गीय पद के निर्माण निर्णय लिया गया।

# छत्तीसगढ़ राज्य के भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक / अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक छ.स.बल (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय के एक नवीन असंवर्गीय पद को अस्थायी रूप से दो वर्ष की अवधि के लिए सृजन का अनुमोदन किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

500-500 रूपयें के चार लाख से अधिक के नकली नोट के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नकली नोट खपाने के लिए आए अंतर्राज्यीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

महासमुंद:- नकली नोट खपाने की कोशिश करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया है, गिरोह मे एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 03 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के पास से 500-500 रूपयें के 4,44,000 रूपयें के नकली नोट बरामद हुआ है। आरोपीयों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध/धारा 489(ख)(ग), 34 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि नकली नोट छापकर उसे खपाने की फिराक में कुछ लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द यात्री प्रतिक्षालय के आसपास घुम रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम बस स्टैण्ड महासमुन्द में घेराबंदी कर इंतजार करने लगी। पुलिस की एक टीम बस स्टैण्ड महासमुन्द के आसपास सादी वर्दी में मुखबीर द्वारा बतायें संदिग्ध नकली नोट खपाने वाले लोगो का इंतजार करने लगी ।

टीम को सूचना दी कि मुखबीर द्वारा बताये गये हुलियें से मिलते हुयें 03 लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द में आ गये है। जिसे टीम के द्वारा 03 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया । उनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 01. आपचारी बालक, 02. राम लखन कैवर्त पिता पंचराम कैवर्त ( 47) निवासी ग्राम सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना विधान सभा जिला रायपुर तथा 03. पवन कुमार पिता स्व. सीताराम साहू (43) निवासी  लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ, राजनांदगांव का निवासी होना बताया।

प्रथम दृष्टया मे ही लग रहे थे नकली

पुलिस की टीम ने जब उन्हें महासमुंद में आने का कारण पूछा गया वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम के द्वारा उक्त व्यक्तियों का तलाशी लिया गया तो उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। पुलिस की टीम ने नगदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ किया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाये। टीम के द्वारा जब नगदी रकम को चेक किया तो वह प्रथम दृष्टया ही नकली प्रतीत होते थे।

नकली नोट छापने व खपाने पाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

 नकली नोट खपाने के लिए आए अंतर्राज्यीय तस्कर किए गए  गिरफ्तार

मोबाईल दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

टीम ने जब तीनों आरोपीयों से पृथक-पृथक गहन पूछताछ किया गया जिससे अंततः तीनों आरोपी टूट गये और आरोपी रामरखन कैवर्त ने बताया कि ओडिशा से 500000 रूपये के नकली नोट लेके आना तथा आपस में बाट कर अपने साथी पवन कुमार साहू व विधि से संघर्षरत बालक को बाँट देना बताया जिसमें से पवन कुमार साहू लगभग 53000 रूपये के नकली नोट को मार्केट में खपा देना बताया। बाकी बचे शेष राशि को  19 फरवरी को 03 आरोपी रायपुर से बस में बैठ कर महासमुन्द बस स्टैण्ड पहुचे और बस स्टैण्ड में आस पास के लोगो से 500 रूपये के असली नोट के बदले 5000 रूपये के नकली नोट खपाने के लिए  रखे थे।

इस सीरीज के मिले नकली नोट

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी रामलखन कैवर्त के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. IRH का 100 नग, 4KF का 100 नग, IMW का 26 नग तथा विभिन्न सिरियलों के 68 नग कुल 294 नग नकली नोट जुमला 147000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी पवन कुमार साहू से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 2PE का 100 नग, 4KF का 105 नग, 4RA का 195 नग कुल 400 नग नकली नोट जुमला 200000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 4KF का 30 नग, 4RA का 64 नग, 9NG का 100 नग कुल 194 नग नकली नोट जुमला 97000 रूपये के नकली मिला। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 500-500 रूपये के 888 नग कुल कीमती 444000 रूपये के नकली नोट जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, विनोद शर्मा, प्रकाश नंद ,मिनेश धु्रव ,रवि यादव, डिग्री लाल नंद, हेमंत नायक, संतोष सावरा, संदीप भोई, देव कोसरिया, विकास चन्द्राकर, जितेन्द्र बाघ, रमाकान्त साहू, अभिषेक राजपूत द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

02 वर्ष पूर्व हुए बम्हनी हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा,अवैध सबंध के लिए मना करना ही हत्या की वजह बना

02 वर्ष पूर्व हुए बम्हनी हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा

महासमुंद :-02 वर्ष पूर्व हुए बम्हनी हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, पति ही निकला पत्नि का हत्यारा,मृतिका के द्वारा आरोपी को उसके अवैध सबंध के लिए मना करना ही हत्या की वजह बना।आरोपी ने घटना के 20 दिवस पूर्व ही कराया था अपनी पत्नि मृतिका का 16 लाख का टर्म लाईफ इंशोरेन्स।सिटी कोतवाली में आरोपीं के खिलाफ अपराध धारा 302 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई ।

पुलिस विभाग से मिली जानाकारी के मुताबिक 26 मार्च 2021 को ग्राम बम्हनी में मृतिका संतोषी बाई पति परमानंद यादव(50) साल का हत्या होने की सूचना पर थाना महासमुंद में अपराध क्रमांक 112/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS)के द्वारा पूर्व लंबित आपराधों के निकाल हेतु महासमुन्द जिले का समस्त थाना/चौकीयों प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य् में थाना सिटी कोतवाली ने बम्हनी हत्याकाण्ड के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित कर पुलिस टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया ।

आरोपी का था अवैध सबंध 

विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका के पति परमानंद यादव का गांव की ही एक अन्य महिला के साथ लंबे समय प्रेम सबंध था । जिसकी जानकारी मृतिका को होने पर वह आये दिन अपने पति को इस संबंध में रोक-टोक, मना करती थी, जिसकी वजह से मृतिका एवं आरोपी के बीच आये दिन झगडा विवाद होता था। मृतिका से होने वाली विवाद से परेशान होकर आरोपी ने मृतिका की हत्या करने की सोची ।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या का साजिश,अंधेकत्ल का हुआ खुलासा

02 वर्ष पूर्व हुए बम्हनी हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा

शादी में नाचने की बात को लेकर एक की हत्या,तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान आरोपी को LIC एजेन्ट से ज्ञात हुआ कि यदि किसी व्यक्ति की टर्म लाईफ इंशोरेन्स हो तो मृत्यु के बाद नॉमिनी व्यक्ति को पैसा मिलता है, जानकारी होने पर आरोपी ने मृतिका के नाम से घटना 20 दिवस पूर्व ही 8-8 लाख दो टर्म लाईफ इंशोरेन्स कराया।

चाकू से किया था लगातार वार

26.मार्च 2021 को आरोपी सहकारी बैंक महासमुन्द से डयूटी कर शाम को वह महासमुंद से ग्राम बम्हनी गया तथा रोड किनारे अंधेरे में अपने मोटर सायकल को खड़ा कर , घर में प्रवेश किया । घर में मृतिका जब रोटी बना रही थी उसी दौरान रसोई के पास जाकर मृतिका की हत्या करने नियत से अपने पास रखे चाकू से मृतिका संतोषी यादव के शरीर में लगातार वार किया और वहां पड़े कपडा (गमछा)े के टुकडे से हाथ और चाकू पोछकर पीछे के दरवाजे से निकला और फिर अपने आप को महासमुन्द में होना दिखाने के लिए आरोपी अपनी मोटर सायकल से बम्हनी से महासमुन्द की ओर निकला। जाते समय रास्ते में हत्या में प्रयुक्त चाकू को फेक दिया।

रास्ते में ही उसके पास उसके छोटे भाई का फोन आने पर वह अपने आप को महासमुन्द में होना बताकर अपने भाई घर रमनटोला महासमुन्द गया और वहॉ से अपने भाई के साथ वापस अपने घर ग्राम बम्हनी गया। आरोपी परमानंद यादव पिता स्व. ईतवारी यादव (55) वार्ड नं. 07 बम्हनी थाना महासमुन्द के खिलाफ अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर एवं थाना प्रभारी महासमुंद निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,आबिद खान, प्रकाश ठाकुर, साईमा अम्बीलकर, कामता आवडे, महेश जोशी, कृष्णकान्त रजक एवं टीम के द्वारा की गई ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गौरव समागम 2023 में मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात,ननि रायपुर-बिलासपुर व दुर्ग को विकास के लिए मिलेगी करोड़ों रुपए

संभागवार युवाओं से करेंगे सीधे संवाद CM भूपेश बघेल

रायपुर:- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 में मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात , राज्य के सभी नगरीय निकायों को विकास हेतु लगभग 1 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है ।

नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रुपये,बिलासपुर नगर निगम को 50 करोड़, दुर्ग नगर निगम को 25 करोड़ देने की घोषणा की है

इसके अलावा भिलाई चरौदा, अम्बिकापुर, जगदलपुर को 20-20 करोड़,रिसाली, राजनादगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़,बिरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10 करोड़ की राशि दी जाएगी ।

मोबाईल दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

24.4 किलो सोना जप्त किया राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ और सभी नगर पंचायतों को 3-3 करोड़,चुंगी कर को 26 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये करने की घोषणा की है,इसके अलावा रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू करने की घोषणा की है ।

मुख्यमंत्री ने युवाओं के रोजगार हेतु रायपुर एवं भिलाई में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर बीपीओ सुविधा सहित खुलने की बात कही है

भिलाई में  विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग ज़ोन ,रीपा की तर्ज पर सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में खुलेंगे अर्बन कार्टेज और सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क बनेगी।

शहरों के मार्केट एरिया में सीसीटीवी, आधुनिक शौचालय और विकास व्यवस्था की घोषणा।

नगर निगमो में बनेंगे स्मार्ट हेल्थ कियोस्क-

कियोस्क में बीपी, सुगर, ब्लड टेस्ट की मिलेगी निशुल्क सुविधा , रायपुर शहर के जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम की घोषणा,भूमि विकास नियम को सरलीकरण करने की घोषणा साथ ही अम्बिकापुर में महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन, सड़क निर्माण एवं सौंदरीकरण की घोषणा की गई है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

श्रमिक जागरूकता सम्मेलन में उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

महासमुंद:-छग श्रम कल्याण मंडल के तत्वावधान में शंकराचार्य भवन में आयोजित श्रमिक जागरूकता सम्मेलन में श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छग श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ,अध्यक्षता संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विशेष अतिथि छग श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मंगल मूर्ति अग्रवाल, सुरेश मसीह, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर मौजूद थे।

हितग्राहियों को पहुंचाया जा रहा है लाभ

मुख्य अतिथि श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि श्रमिकों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। श्रमिकों के जीवन स्तर में बदलाव लाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्ष अहमद ने जल्द ही महासमुंद में श्रमिकों के लिए हॉस्पिटल संचालित किए जाने उचित पहल करने का आश्वासन भी दिया।

36 गढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स & इंडस्ट्रीज के 63वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए CM बघेल

श्रमिक जागरूकता सम्मेलन में उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

उन्होंने महासमुंद में विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा संचालित जनसुविधा केंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि यहां श्रम विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन निशुल्क किया जा रहा है। अध्यक्षता कर रहे संसदीय सचिव चंद्राकर ने प्रदेश सरकार को गांव, गरीब, मजदूर, किसानों की चिंता है, इसलिए उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के उत्थान व उनकी सहायता के लिए भूपेश सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचा रही है।

  ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन लोकेश साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जसबीर ढिल्लो, गुरमीत चावला, जावेद चौहान, गौरव चंद्राकर, किशन देवांगन, तारिणी चंद्राकर, आवेज खान, माणिक साहू, हुलासगिरी गोस्वामी, हार्दिक सोना, मोती साहू, लीलू साहू, कपिल साहू, बसंत चंद्राकर, महेंद्र साहू, गेमन साहू, सुरेन्द ठाकुर, अनवर हुसैन, रेखराज पटेल सहित श्रम अधिकारी जीके पांडे, प्रमोद खिरौद रावत, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

श्रमिक जागरूकता सम्मेलन में उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

अतिथियों ने लिया बोरे बासी का आनंद

श्रमिक जागरूकता सम्मेलन के बाद अतिथियों ने बोरे बासी का आनंद लिया। ग्रामीण अंचल में खेतिहर मजदूर, किसान बासी को मुख्य भोजन के रूप में उपयोग करते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाने के आह्वान को अच्छा प्रतिसाद मिला था। इसी को ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव की पहल पर आज अतिथियों व लोगों के लिए बोरे बासी की भी व्यवस्था की गई थी।

मिलेगा भरपेट भोजन, अन्न केंद्र का शुभारंभ

शहर के बस स्टैंड में शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न केंद्र का छग श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता व मात्रा में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश भी दिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द