Home क्राइम 500-500 रूपयें के चार लाख से अधिक के नकली नोट के साथ...

500-500 रूपयें के चार लाख से अधिक के नकली नोट के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में नकली नोट खपाने की कोशिश करने वाले तस्करों के खिलाफ महासमुन्द पुलिस की बड़ी कार्यवाही.

नकली नोट खपाने के लिए आए अंतर्राज्यीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

महासमुंद:- नकली नोट खपाने की कोशिश करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया है, गिरोह मे एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 03 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के पास से 500-500 रूपयें के 4,44,000 रूपयें के नकली नोट बरामद हुआ है। आरोपीयों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध/धारा 489(ख)(ग), 34 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि नकली नोट छापकर उसे खपाने की फिराक में कुछ लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द यात्री प्रतिक्षालय के आसपास घुम रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम बस स्टैण्ड महासमुन्द में घेराबंदी कर इंतजार करने लगी। पुलिस की एक टीम बस स्टैण्ड महासमुन्द के आसपास सादी वर्दी में मुखबीर द्वारा बतायें संदिग्ध नकली नोट खपाने वाले लोगो का इंतजार करने लगी ।

टीम को सूचना दी कि मुखबीर द्वारा बताये गये हुलियें से मिलते हुयें 03 लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द में आ गये है। जिसे टीम के द्वारा 03 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया । उनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 01. आपचारी बालक, 02. राम लखन कैवर्त पिता पंचराम कैवर्त ( 47) निवासी ग्राम सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना विधान सभा जिला रायपुर तथा 03. पवन कुमार पिता स्व. सीताराम साहू (43) निवासी  लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ, राजनांदगांव का निवासी होना बताया।

प्रथम दृष्टया मे ही लग रहे थे नकली

पुलिस की टीम ने जब उन्हें महासमुंद में आने का कारण पूछा गया वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम के द्वारा उक्त व्यक्तियों का तलाशी लिया गया तो उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। पुलिस की टीम ने नगदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ किया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाये। टीम के द्वारा जब नगदी रकम को चेक किया तो वह प्रथम दृष्टया ही नकली प्रतीत होते थे।

नकली नोट छापने व खपाने पाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

 नकली नोट खपाने के लिए आए अंतर्राज्यीय तस्कर किए गए  गिरफ्तार

मोबाईल दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

टीम ने जब तीनों आरोपीयों से पृथक-पृथक गहन पूछताछ किया गया जिससे अंततः तीनों आरोपी टूट गये और आरोपी रामरखन कैवर्त ने बताया कि ओडिशा से 500000 रूपये के नकली नोट लेके आना तथा आपस में बाट कर अपने साथी पवन कुमार साहू व विधि से संघर्षरत बालक को बाँट देना बताया जिसमें से पवन कुमार साहू लगभग 53000 रूपये के नकली नोट को मार्केट में खपा देना बताया। बाकी बचे शेष राशि को  19 फरवरी को 03 आरोपी रायपुर से बस में बैठ कर महासमुन्द बस स्टैण्ड पहुचे और बस स्टैण्ड में आस पास के लोगो से 500 रूपये के असली नोट के बदले 5000 रूपये के नकली नोट खपाने के लिए  रखे थे।

इस सीरीज के मिले नकली नोट

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी रामलखन कैवर्त के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. IRH का 100 नग, 4KF का 100 नग, IMW का 26 नग तथा विभिन्न सिरियलों के 68 नग कुल 294 नग नकली नोट जुमला 147000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी पवन कुमार साहू से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 2PE का 100 नग, 4KF का 105 नग, 4RA का 195 नग कुल 400 नग नकली नोट जुमला 200000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 4KF का 30 नग, 4RA का 64 नग, 9NG का 100 नग कुल 194 नग नकली नोट जुमला 97000 रूपये के नकली मिला। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 500-500 रूपये के 888 नग कुल कीमती 444000 रूपये के नकली नोट जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, विनोद शर्मा, प्रकाश नंद ,मिनेश धु्रव ,रवि यादव, डिग्री लाल नंद, हेमंत नायक, संतोष सावरा, संदीप भोई, देव कोसरिया, विकास चन्द्राकर, जितेन्द्र बाघ, रमाकान्त साहू, अभिषेक राजपूत द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द