Home Blog Page 82

इंडस मेगा फूड पार्क सहित विभिन्न गौठानो व ITI का किया आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर ने

इंडस मेगा फूड पार्क सहित विभिन्न गौठानो व ITI का आकस्मिक निरीक्षण

बलौदाबाजार- कलेक्टर रजत बंसल ने आज सिमगा के  ग्राम ओरेठी के नजदीक स्थित इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क में पहुँचकर उनके गतिविधियों का जायजा लिया।इसके साथ ही उन्होंने सिमगा आईटीआई,ग्राम उड़ेला एवं केशली के गौठान में संचालित गतिविधियों,रीपा के तहत कराएं जा रहे निर्माण कार्यो का विस्तृत जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर करीब 1 घन्टे तक इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क बिताए.उन्होंने बारीकी से वहां उत्पादित हो रहे टमाटर सास सहित अन्य उत्पादों के प्रोसेसिंग यूनिटों,लैब का अवलोकन किया। इस मौके पर कंपनी के मैनेजर ने कलेक्टर रजत बंसल खेती से लेकर प्रोडक्ट बनने ऑपरेशनल प्रक्रियाओं, किसानों की सहभागिता के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की।

कलेक्टर के निर्देश पर एक निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने किया सील

इंडस मेगा फूड पार्क सहित विभिन्न गौठानो व ITI का आकस्मिक निरीक्षण

सिविल इंजीनियर व कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प 28 को

कलेक्टर ने आईटीआई सिमगा में पहुँचकर वहां पढ़ने वाले छात्रों से रूबरू हुए होते हुए क्लास रूम,लैब सहित अन्य कक्षो का अवलोकन किया। इलेक्ट्रॉनिक के छात्र प्रेम कुमार ने कलेक्टर को प्लेसमेंट नही होने की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने अगले समय सीमा बैठक में आस पास के इंडस्ट्री को प्लेसमेंट के माध्यम से स्थानीय रोजगार दिलाने के उद्देश्य एक विस्तृत रोडमैप बनाने के निर्देश एसडीएम एवं नोडल अधिकारी को दिए है।

इसके अलावा वे ग्राम उड़ेला एवं केशली गौठान में पहुँचकर गोबर खरीदी,रीपा के तहत हो रहे निर्माण कार्यो,वर्मी कंपोस्ट टांका,वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता एवं महिला स्व सहायता समूह की गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल किया। इस दौरान उड़ेला के गौठान में गोबर की नियमित खरीदी नही होने की शिकायत मिली जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करतें हुए सीईओ को व्यवस्था में सुधार करनें के निर्देश दिए है।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, एसडीएम आशीष कर्मा, उपसंचालक कृषि जोशेफ टोप्पो,सहायक संचालक उद्यानिकी आर एस वर्मा,आरईएस ईई अशोक देवांगन जनपद सीईओ अमित दुबे,सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के दूसरे चरण में नपाध्यक्ष पहुंचेगी नागरिकों के बीच

छत्तीसगढ़ का बजट मुख्यमंत्री बघेल की दूरदर्शी सोच की झलक है:- राशि महिलांग

महासमुंद:- नगर सरकार तुहंर द्वार के दूसरे चरण की यात्रा में वार्डो की समस्या से रूबरू होने नगर पालिका अध्यक्ष  राशि त्रिभुवन महिलांग सहित पूरी पालिका टीम नागरिकों की बीच पहुंचेगी। दूसरे चरण के यह यात्रा एक मार्च से शुरू होगा।

दूसरे चरण के पहले दिन यात्रा वार्ड क्रमांक 12 एवं 13, 2 मार्च को यानी दूसरे दिन वार्ड क्रमांक 21-22, तीसरे दिन 3 मार्च को वार्ड क्रमांक 23-24, चौथे दिन 4 मार्च को वार्ड क्रमांक 25-26 तथा पांचवें दिन यानी 5 मार्च 2023 को वार्ड क्रमांक 27-28 में यात्र करेंगे। इस दौरान नागरिकों से वार्ड में नगर पालिका से जुड़ी समस्या को सुनेंगे और आवेदन पत्र भी स्वीकार किया जाएगा। साथ ही समस्या के निराकरण के लिए जल, विद्युत, राजस्व, लोक निर्माण, स्वच्छता विभाग के प्रभारी गण मौजूद रहेंगे।

कलेक्टर के निर्देश पर एक निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने किया सील

नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण के तीसरे दिन वार्ड 5 व 6 में भ्रमण
file foto

नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा में संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

बता दें कि पहले चरण में वार्डो से जुड़ी समस्या के मिले आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण किया जा चुका है। जिसमें खाद्य विभाग को राशन कार्ड के 20 प्रकरण मिले थे और उनमें से 20 राशन कार्ड कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग को 32 निर्माण और मरम्मत कार्य के आवेदन मिले थे। जिनमें से 11 कार्य जो पूर्ण हो चुके, शेष कार्य प्रगति पर है।

वार्ड नंबर 02 में बहुत से घरों के उपर से गुजरे विद्युत तार को नागरिकों की सुरक्षा के देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के निर्देश पर स्फीटिंग किया गया। जल विभाग और राजस्व विभाग को मिले आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कलेक्टर के निर्देश पर एक निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने किया सील

कलेक्टर के निर्देश पर एक निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने किया सील

इंदौर :-डिलवरी के दौरान एक प्रसूता की मौत होने पर बिना पंजीयन के निजी अस्पताल संचालित करने पर जिला प्रशासन के द्वारा अस्पताल को सील किया गया।

डिलेवरी के दौरान प्रसूता की हुई मृत्यु तथा बगैर पंजीयन के अस्पताल संचालित करने पर थाना आजाद नगर में एफआईआर भी दर्ज कराई गयी है। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में  मूसाखेड़ी में स्थित मदर केयर अस्पताल को जिला प्रशासन की टीम द्वारा सील किया गया।

परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगा ने के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर एक निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने किया सील

कायाकल्प योजना में जिला अस्पताल बलौदाबाजार ने अर्जित किए सर्वोच्च अंक

उक्त कार्यवाही के लिये कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने कल कलेक्टर कार्यालय में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिये थे कि निजी अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। बताया गया कि मूसाखेड़ी में न्यू मदर केयर अस्पताल का संचालन बगैर पंजीयन कराये नियम खिलाफ किया जा रहा था। पिछले माह इस अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मृत्यु भी हो गयी थी। अस्पताल को सील करने की कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार जयेश प्रतापसिंह और टीम मौजूद थी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सेटेलाइट SSLV-VD-2 की गवाह बनी छात्राओं का किया गया सम्मान पालिका में

सेटेलाइट SSLV-VD-2 की गवाह बनी छात्राओं का किया गया सम्मान पालिका में

महासमुंद :- सेटेलाइट SSLV-VD-2 की गवाह बनी आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं का  सम्मान पालिका में किया गया। सेटेलाइट के प्रक्षेपण के समय ये दस छात्राएं श्रीहरिकोटा में मौजूद थी ।

जिले की शासकीय आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक शाला की दस छात्राओं का सम्मान पालिका में अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, सभापति व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर ,सीएमओ डी एल वर्मन सहित कर्मचारियों ने श्रीफल और कलम भेंट कर हौसला अफजाई की,साथ ही छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। साथ ही देश सहित छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित करने के लिए छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

बता दें कि गुरुजन के सानिध्य में इस सेटेलाइट के चिप में ताप, दाब की प्रोग्रामिंग की है और दस फरवरी को सेटेलाइट की लांचिंग के समय यह छात्राएं श्रीहरिकोटा में मौजूद थी। जहां इन छात्राओं ने चिप की प्रोग्रामिंग कर जिले के साथ प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। वही स्कूल के शिक्षक भी छात्राओं के इस सफल प्रयास से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है ।

SSLV D-2 के सफल प्रक्षेपण की साक्षी बनी छात्राओं ने संसदीय सचिव से की मुलाकात

सेटेलाइट SSLV-VD-2 की गवाह बनी छात्राओं का किया गया सम्मान पालिका में

36 गढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में विश्वभूषण हरिचंदन ने पद की ली शपथ

मिशन आजादी सेट – 2 के लिए स्पेश कीड्स इण्डिया ने सेटेलाइट एस एस एल वी – डी – 2 के चिप में प्रोग्रामिंग के लिए चयन किया गया था। स्कूल के एटीएल लैब इंचार्ज के मदद से इन छात्राओं ने उस चिप में ताप, दाब आदि की प्रोग्रामिंग कर उस चिप को श्रीहरिकोटा भेजा और वो चिप सेटेलाइट में लगाया गया। जिसका प्रक्षेपण इसरो ने दस फरवरी को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा में किया । जो सफल रहा ।

श्रीहरिकोटा से लौटकर आई ये छात्राएं काफी उत्साहित है और उनका कहना है कि हमें पहली बार मौका मिला था और हम बहुत खुश थे । हमें वहाँ कुछ नया जानने और सिखने के लिए मिला साथ ही छात्राएं भी विज्ञान के क्षेत्र में कुछ कर सकती है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकती है‌।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

36 गढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में विश्वभूषण हरिचंदन ने पद की ली शपथ

36 गढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में विश्वभूषण हरिचंदन ने पद की ली शपथ

रायपुर :- आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में विश्वभूषण हरिचंदन ने पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल हरिचंदन ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन उपस्थित रहीं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल हरिचंदन को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी।

समारोह में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट पढ़ा। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ और समापन सेरेमोनियल पुलिस बैंड द्वारा बजाए गए राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर राज्य गीत की धुन भी बजाई गई। शपथ ग्रहण के उपरांत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

रमेश बैस महाराष्ट्र ,अनुसुइया उइके मणिपुर व बिस्वा भूषण हरिचंदन 36 गढ़ के राज्यपाल बने

36 गढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में विश्वभूषण हरिचंदन ने पद की ली शपथ

गिरौदपुरी मेले की तैयारी का लिया जायजा कलेक्टर व एसपी ने

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री ,टी. एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षामंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, खेल मंत्री उमेश पटेल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, लोक सभा सांसद द्वय अरूण साव एवं सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक कुलदीप जुनेजा,अमितेश शुक्ला, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल एवं धनवेंद्र जायसवाल उपस्थित थे।

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, अपर मुख्य सचिव द्वय रेणु पिल्ले एवं सुब्रत साहू, राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांढ, लोकायुक्त टी.पी. शर्मा, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद वर्मा, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एम.के राऊत, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नीलम चंद सांकला, राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह, विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सिविल इंजीनियर व कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प 28 को

सिविल इंजीनियर व कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प 28 को

महासमुंद :- सिविल इंजीनियर,कम्प्यूटर ऑपरेटर और सिक्युरिटी गार्ड के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 28 फरवरी को किया गया है।

ओडिशा से रायपुर जा रही कार से गाँजा की तस्करी दो आरोपी किए गए गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार 28 फरवरी को रोजगार कार्यालय परिसर महासमुंद में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

SSLV D-2 के सफल प्रक्षेपण की साक्षी बनी छात्राओं ने संसदीय सचिव से की मुलाकात

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सिविल इंजीनियर के 15 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 30 पद और सिक्युरिटी गार्ड के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। सिविल इंजीनियर के लिए बी.ई. सिविल, कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए स्नातक और सिक्युरिटी गार्ड के लिए 10वीं पास होना निर्धारित है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

ओडिशा से रायपुर जा रही कार से गाँजा की तस्करी दो आरोपी किए गए गिरफ्तार

ओडिशा से रायपुर जा रही कार से गाँजा की तस्करी दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:-ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर की ओर जाने वाले कार से 24.800 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राजीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जप्त गांजा की कीमत लगभग 9 लाख रूपये आँकी गई है।उक्त कार्यवाही सायबर सेल व थाना सिंघोडा के द्वारा की गई है ।आरोपीयों  के खिलाफ अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक को 21फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक कार से ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर की ओर जाना वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिंघोडा पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने के लिए निर्देशित किया।

पाईंटों पर की जा रही थी जांच

महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगड ओडिशा़ की तरफ से कार क्रमांक CG 04 MX 6234 महासमुन्द की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को NH 53 रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिसमे (01) शेख जावेद पिता शेख सलीम (28) वार्ड नं. 61 मठपुरैना बजरंग चौक रायपुर थाना टिकरापारा व (02) रवि मिश्रा पिता स्व. शंकर लाल मिश्रा (31) वार्ड नं. 55 श्रीराम मैदान के पास संतोषी नगर रायपुर बैठे हुए मिले ।

गांजा का परिवहन करते एक महिला सहित 03 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

ओडिशा से रायपुर जा रही कार से गाँजा की तस्करी दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति न होने व उदासीनता बरतने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

वाहन की तलाशी लेने पर 01 प्लास्टिक बोरीयों में 24 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर छत्तीसगढ लाना बताये।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,सनातन बेहरा ,बसंत संजय,जैकी प्रधान, युगल पटेल, जीवर्धन बरिहा,रोहित सिदार, डीग्री लाल, यशवंत ठाकुर थाना सिंघोडा साइबर सेल से हेमंत नायक,सुशांत बेहरा,संदीप भोई की टीम के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गिरौदपुरी मेले की तैयारी का लिया जायजा कलेक्टर व एसपी ने

गिरौदपुरी मेले की तैयारी का लिया जायजा कलेक्टर व एसपी ने

बलौदाबाजार-कलेक्टर रजत बंसल और एसपी दीपक झा ने आज गिरौदपुरी का दौरा कर मेले के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया। बाबा गुरू घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में आगामी 24 से 26 फरवरी तक विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। लाखों की संख्या में राज्य के विभिन्न जिलों सहित देश-विदेश से श्रद्धालु यहां जुटते हैं।

कलेक्टर-एसपी ने विभिन्न स्थलों को दौरा करके बारीकी से व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया। प्रमुख रूप से उन्होंने मंदिर परिसर, जैतखाम, विश्रामगृह, पार्किंग एरिया,सुरक्षा,लाइटिंग,हाईमास्क, पेयजल,दर्शनार्थियों के ठहरने की व्यवस्था आदि का स्थल निरीक्षण किया और पुराने अनुभवों के आधार पर इससे और अच्छी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्यूनिटी टाॅयलेट और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीव्ही लगाने को भी कहा है।

तहसीलदार, नायब तहसीलदार को सौंपे गए नवीन प्रभार

गिरौदपुरी मेले की तैयारी का लिया जायजा कलेक्टर व एसपी ने

गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेला का आयोजन 24 फरवरी से

अन्नपूर्णा दाल-भात केन्द्र सहित दुकानों के लिए जगह निर्धारण सहित विभिन्न विषयों पर मेला प्रबंधन से जुड़े लोगों से भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने गिरौदपुरी से लगभग 7 किलोमीटर दूर छाता पहाड़ और इससे आगे पंचकुण्डी स्थल में भी आवश्यक व्यवस्था करनें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इसके अतिरिक्त वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अतिरिक्त अस्थायी हेलीपैड तैयार करने कहा गया है। सफाई की व्यवस्था को पहले बेहतर करने के निर्देश सीएमओं कसडोल एवं जनपद सीईओ कसडोल को दिए है।

इस अवसर पर मेले समिति से जुड़े सदस्य,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण,वन मण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान,सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे,मेला अधिकारी एसडीएम कसडोल भूपेन्द्र अग्रवाल, गिरौदपुरी एसडीएम राम रतन दुबे सहित तैयारी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे। नये एसीडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण इस दौरान कलेक्टर-एसपी ने अस्थायी तौर संचालित पर ग्राम पंचायत भवन में बनाये जा रहे नये एसीडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण कर जायजा लिया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति न होने व उदासीनता बरतने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी

राजस्व प्रकरणों पर उदासीनता बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी

महासमुंद:- कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा राजस्व काम काज की समीक्षा और समय सीमा की बैठक में राजस्व प्रकरणों में त्वरित निराकरण के निर्देशों के बावजूद तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नहीं लेने और लंबित प्रकरणों के निराकरण में भी प्रगति न दिखने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने महासमुंद तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा ने बताया कि राजस्व के अधिक प्रकरण लंबित होने वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को भी कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कलेक्टर क्षीरसागर ने विगत मंगलवार को राजस्व अधिकारियों को लोगों के लंबित समय सीमा के राजस्व प्रकरण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, वनाधिकार पत्र आदि का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए थे।

गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने , लापरवाही पर जनपद CEO को कारण बताओ नोटिस

इससे पहले राजस्व के कामकाज की समीक्षा में भी राजस्व संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार तुरंत निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए थे।

इसके साथ ही उन्होंने पात्र लोगों को नगरीय क्षेत्र में स्थित 7500 वर्ग फीट भूमि तक अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन का नियमानुसार लाभ देने कहा था। ताकि संबंधित को शासकीय भूमि का वास्तविक मालिकाना हक मिले।

इसके लिए संबंधित व्यक्ति को निर्धारित गाइड-लाइन अनुसार राशि जमा कर अतिक्रमण भूमि के व्यवस्थापन योजना का लाभ मिल सके।

इन कार्यां में भी तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा कोई प्राथमिकता नहीं दी गई न ही कोई रुचि ली गई। जिस पर कलेक्टर ने काफी नाराजगी प्रकट की।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

तहसीलदार, नायब तहसीलदार को सौंपे गए नवीन प्रभार

जिला के सभी नगरीय क्षेत्र में धारा 144 लागू, कलेक्टर ने किया आदेश जारी
file foto

महासमुंद:-कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर ने प्रशासकीय दृष्टिकोण से शासकीय कार्यक्रमों के सुचारू संपादन को ध्यान में रखते हुए तहसीलदार, नायब तहसीलदार को नवीन प्रभार सौंपे गए है।

गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर ने , लापरवाही पर जनपद CEO को कारण बताओ नोटिस

इनमें अतिरिक्त तहसीलदार झलप ममता ठाकुर को तहसीलदार कोमाखान, तहसीलदार कोमाखान भवानी शंकर साव को अतिरिक्त तहसीलदार झलप का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार शशि नर्मदा जो कि जिला कार्यालय निर्वाचन शाखा में थी। उन्हें उक्त तहसील तुमगांव नवीन प्रभार का दायित्व दिया गया है। इस आशय के आदेश आज कार्यालय कलेक्ट्रेट जिला महासमुंद से जारी कर दिए गए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द