Home Blog Page 75

मुर्रा बोरी के नीचे से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा बरामद,02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मुर्रा बोरी के नीचे से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा बरामद

महासमुंद:-मुर्रा बोरी के नीचे एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा की तस्करी करते हुए 02 अंतर्राज्यीय तस्कर को थाना सिंघोड़ा एवं सायबर सेल टीम द्वारा गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 20बी एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम को 30.मार्च को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप सिंघोड़ा के रास्ते मध्य प्रदेश ले जाने वाले है। सूचना पर  नेशनल हाईवे 53 पर एक ढ़ाबा के पास बैरिकेट लगाकर ट्रक MH 18 BG 8022 को रोका गया ट्रक में 02 व्यक्ति सवार थे।

उनके द्वारा ट्रक में ओड़िसा से मुर्रा भरकर मध्य प्रदेश ले जाना बताया। पुलिस की टीम द्वारा मुर्रा की बोरिया हटाकर वाहन की तलाशी ली तो मुर्रा के नीचे बोरियों में सात क्विंटल गांजा मिला। जप्त गांजा की कीमती 1,40,00,000 एक करोड़ चालीस लाख रुपयें आँकी गई है ।

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, MP के दो व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त मे

मुर्रा बोरी के नीचे से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा बरामद

1600 लीटर बायोडीजल को किया गया जप्त ,खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी का नाम –

(1) कल्पनाथ डोहर पिता शारदादीन डोहर(31 )निवासी  झरी थाना जैतवारा जिला सतना (म.प्र.)
(2) राजाराम डोहर पिता शारदादीन डोहर ( 35 ) निवासी  झरी थाना जैतवारा जिला सतना (म.प्र.)

उक्त  कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के

निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिंघोड़ा केशव कोसले,

सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सनातन बेहरा, मिनेश ध्रुव, संदीप भोई, हेमंत नायक सुशांत बेहरा,

चितरंजन प्रधान, अभिषेक सिंह, वीरेन्द्र बाघ, जीवर्धन बहिरा, रोहित सिदार, दासरथी सिदार, जैकी प्रधान, टीमन

साहू एवं स्टाफ द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

 

1600 लीटर बायोडीजल को किया गया जप्त ,खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही

1600 लीटर बायोडीजल को जप्त किया गया

इंदौर :-जिले में खाद्य सामग्री तथा पेट्रोल-डीजल, बायोडीजल आदि का अवैध कारोबार तथा संग्रहण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जारही है इसी कड़ी मे मे. इंडियन बायोडीजल एन्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड फर्म 1600 लीटर बायोडीजल को जप्त किया गया व व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया ।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में खाद्य सामग्री तथा पेट्रोल-डीजल, बायोडीजल आदि का अवैध कारोबार तथा संग्रहण करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। क्राइम ब्रांच को प्राप्त सूचना के आधार पर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू द्वारा दल भेजकर एसआर कंपाउंड लसूड़िया मोरी पर स्थित मे. इंडियन बायोडीजल एन्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड फर्म की जांच की गई।

8 कृषि दूकान में विभाग की छापामार कार्रवाई,कारण बताओ नोटिस किया जारी

1600 लीटर बायोडीजल को जप्त किया गया

बरपाली के पास बस एवं ट्रक की भिंडत 45 घायल,उपचार के दौरान एक की मौत

मौके पर खाद्य अधिकारियों एवं क्राइम ब्रांच को एक छोटे टैंकर वाहन में लगभग 1600 लीटर बायोडीजल संग्रहित पाया गया, जिसके माध्यम से मौका स्थल पर ही वाहनों के ईंधन टैंक में बायोडीजल अवैधानिक रूप से डाला जा रहा था। दल को बायोडीजल क्रय-विक्रय के संबंध में शासन के दिशा-निर्देश के पालन में गंभीर अनिमियता बरती जा रही थी।

जांच में प्रथम दृष्टया B100 विहित मानकों के अनुरूप नही पाए जाने पर मिश्रित बायोडीजल के नमूने लिये गए।

साथ ही उक्त वाहन एवं उसमें संग्रहित 1600 लीटर बायोडीजल को जब्त किया गया।

एवं फार्म के सैय्यद सेरा कबीर एवं ड्राइवर मोहन शर्मा के खिलाफ

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण

सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कार्यवाही में सहायक आपूर्ति अधिकारी

आय.पी.एस. सेंगर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अंकुर गुप्ता तथा क्राइम ब्रांच से

उप निरीक्षक यतिन मिश्रा उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

झालखमरिया में राम वाटिका का लोकार्पण किया गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू ने

झालखमरिया में राम वाटिका का लोकार्पण किया गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू ने

महासमुंद :- प्रदेश के गृह, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज झालखमरिया में श्री राम जानकी मंदिर समिति के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, रश्मि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ,सती साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आज रामनवमी के पावन अवसर पर यह सौभाग्य है कि ग्राम झालखमरिया में राम मंदिर स्थापना के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने यहां श्रीराम वाटिका का लोकार्पण भी किया । मंत्री साहू ने कहा कि भगवान राम हम सब के आदर्श हैं उनके बताए रास्ते पर चलकर सदमार्ग और सद्भाव के कार्य किए जा सकते हैं ।

फुल हाईट फोरलेन रेलवे अण्डर ब्रिज का किया लोकार्पण CM बघेल ने

 

झालखमरिया में राम वाटिका का लोकार्पण किया गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू ने

झालखमरिया में राम वाटिका का लोकार्पण किया गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू ने

उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम झालखमरिया में स्वर्गीय भावसिंह साहू,रामगुलाम साहू और समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर की स्थापना करना अपने आप मे ऐतिहासिक है । आज से 100 वर्ष पहले धर्मार्थ के जरिए सेवा संस्कार के कार्य झालखम्हरिया में किए जा रहे हैं ।

इस अवसर पर संसदीय सचिव  विनोद चंद्राकर ने रामनवमी की शुभकामनाएं और बधाई दी।

 

इस तीन दिवसीय समारोह में प्रतिदिन रामायण का आयोजन एवं समापन समारोह में

अर्जुंदा के दीपक चंद्राकर कृत लोकरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष सेवक राम साहू संरक्षक डॉ राजेंद्र साहू

सदस्यगण , कुंजलाल साहू,डॉक्टर लखनलाल साहू ,राजेश साहू, दीपक साहू ,

प्रकाश साहू ,ग्रामीण जन एवं धर्म प्रेमी जनता मौजूद थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बरपाली के पास बस एवं ट्रक की भिंडत 45 घायल,उपचार के दौरान एक की मौत

बरपाली के पास बस एवं ट्रक की भिंडत 45  लोग घायल, एक की मौत

बलौदाबाजार:-आज तड़के सुबह 3 बजकर 40 मिनट में ग्राम बरपाली के पास बस एवं ट्रक की भिंडत हो गयी। इस दुर्घटना मे 45 घायल हुए है,इस हादसे मे एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई वही घायलों का उपचार जारी है । कलेक्टर रजत बंसल ने दुर्घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी सवेंदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को घायलों की बेहतर उपचार करनें के निर्देश दिए है।

NH 53 में तोरला पड़ाव के पास बाइक सवार युवक ट्रेलर ट्रक से भिड़े 3 की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक सीजी 22 एम-7982 मे कुल 45 लोग सवार थे। 45 घायल लोग में से 23 लोगो को बिलाईगढ चिकित्सालय पहुॅचाया गया एवं 20 लोगो को कसडोल चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। कसडोल चिकित्सालय में ईलाज के दौरान बसंत साहू पिता धनीराम साहु, ( 45) निवासी बिलाईगढ ( पंडरीपाली) की मृत्यु हो गई है। ट्रक का नं. सीजी 07 सीए 9967 के ट्रक ड्राइवर को घायल अवस्था में बिलासपुर रिफर किया गया। बस रायपुर से पचरी बिलाईगढ की ओर जा रही थी एवं ट्रक रायगढ से रायपुर की ओर जा रहा था।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मौसमी इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस से बचाव के लिए इस तरह से बरतें सतर्कता

मौसमी इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस से बचाव है जरूरी,बरतें सतर्कता

बलौदाबाजार:- इस समय मौसमी इन्फ्लूएंजा H3N2 मौसम में बदलाव के साथ दिखाई पड़ रहा है। यह वायरल बीमारी है, इसलिए किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ये आसानी से फैल सकता है।

एडवायजरी ज़ारी

इन्फ्लूएंजा से संक्रमित कोई व्यक्ति जब खांसता या छींकता है तो उसके ड्रॉपलेट हवा में एक मीटर तक फैल सकते हैं और जब कोई दूसरा व्यक्ति सांस लेता है तो ये ड्रॉपलेट उसके शरीर में चले जाते हैं और उसे संक्रमित कर देते हैं। भारत सरकार द्वारा इस बारे में एडवायजरी ज़ारी की गई है।

तीव्र श्वसन संक्रमण

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की मौसमी इन्फ्लूएंजा एक तीव्र श्वसन संक्रमण है जो इन्फ्लूएंजा वायरस से होता है। छोटे बच्चे और वृद्ध जिन्हें अन्य कोई रोग हो उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के जिला नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बनर्जी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईडीएसपी के माध्यम से सभी ओपीडी और आईपीडी में आने वाले इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई ) और गंभीर श्वसन संक्रमण के प्रकरण के रियल टाइम सर्वलेन्स के निर्देश दिए हैं।

जयपुर में जिनोम सीक्वेंसिंग से हुई 9 व्यक्तियों में ओमीक्रोन वायरस मिलने की पुष्टि

मौसमी इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस से बचाव है जरूरी,बरतें सतर्कता

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसारH3N2 इन्फ्लूएंजा के कारण अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्या दूसरे सब टाइप फ्लू की तुलना में अधिक होती है। 10 प्रतिशत लोगों को गंभीर श्वसन संक्रमण हो सकता है एवं 7 प्रतिशत लोगों को आईसीयू में रखने की जरूरत पड़ सकती है।

बचाव के लिए मास्क पहनें

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा के अनुसार मौसमी इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए

मास्क पहनें और भीड़ वाली जगहों से फिलहाल बचें। खांसते और छींकते समय नाक और मुंह को ढकें,

आंखों और नाक को बार बार न छुएं,बुखार और बदन दर्द हो तो पैरासिटामोल लें,

एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं सावर्जनिक जगहों पर ना थूकें एंटीबायोटिक ना लें

जब तक डॉक्टर ऐसा करने को ना कहें ग्रुप में एक साथ बैठकर खाना खाने से बचें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

साहू समाज खल्लारी परिक्षेत्र के अध्यक्ष निर्वाचित हुए सेवाराम साहू

साहू समाज खल्लारी परिक्षेत्र के अध्यक्ष निर्वाचित हुए सेवाराम साहू

खल्लारी:- साहू समाज खल्लारी परिक्षेत्र के अध्यक्ष सेवाराम साहू व बिंदु साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। समाज का त्रैवार्षिक अधिवेशन ग्राम खुटेरी के स्कुल परिसर में सभापति पुनुराम साहू और बागबाहरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भेखलाल साहू के उपस्थिति में तहसील साहू संघ बागबाहरा से निर्वाचन अधिकारी के रूप में डॉ लक्ष्मण साहू, सूरमाल क्षेत्र क्रमांक 4 के उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहू, तहसील साहू संघ के संगठन मंत्री राम नारायण साहू ने निर्वाचन की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।

खुटेरी में आयोजन को तहसील साहू संघ बागबाहरा के अध्यक्ष भेखलाल साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष चमनलाल साहू, समाज रत्न कलाराम साहू, संरक्षक देवकराम साहू ने निर्वाचन पूर्व सभा को संबोधित भी किया। तत्पश्चात खल्लारी परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का लेखा – जोखा भी प्रस्तुत किया गया।

खल्लारी थाना के छह गांव अब महासमुन्द थाना में होंगे शामिल

साहू समाज खल्लारी परिक्षेत्र के अध्यक्ष निर्वाचित हुए सेवाराम साहू

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, MP के दो व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त मे

आयोजन कार्यक्रम का संचालन परिक्षेत्र अध्यक्ष चमनलाल साहू एवं युगल किशोर साहू ने किया। इस दौरान आयोजन में प्रमुख रूप से समाज रत्न बलिराम साहू, बृजलाल साहू, एवन साहू, मनराखन साहू, दुबेलाल साहू, तहसील साहू संघ बागबाहरा के संरक्षक भुवन साहू, धनराज साहू, एवन साहू, मिलन साहू, सुंदर साहू, भरत लाल साहू, तारेश साहू मौजूद रहे

इसके अलावा खिलेश साहू,ममता साहू, राम नारायण साहू, कुंजलाल साहू, पुरुषोत्तम साहू,

हितेश साहू, मिल्लुराम साहू, चंद्रशेखर साहू, मनोज साहू, लुलकरण साहू, जगदीश साहू,

द्वारिका साहू, हितेश साहू, अश्वनी साहू, उदय साहू, तेजराम साहू, अजय साहू, खूबलाल साहू,

धनेश्वर साहू, गुलशन साहू, खोवेंद्र साहू, खेमराज साहू, देवानंद साहू, टीकाराम साहू, उदय साहू,

राधेलाल साहू, गया साहू, संतराम साहू, रूपनारायण साहू, दिलीप साहू, होमन साहू

समेत क्षेत्र के सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुये।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पोषण जागरूकता सह महिला जागृति शिविर मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान संसदीय सचिव ने

पोषण जागरूकता सह महिला जागृति शिविर

महासमुंद। शहर के शंकराचार्य भवन में महिला पखवाड़ा पर आयोजित पोषण जागरूकता सह महिला जागृति शिविर का शुभारंभ संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने किया ।

यह आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में किया।उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया।

सोमवार को शंकराचार्य भवन में महिला पखवाड़ा पर पोषण जागरूकता सह महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल ,अध्यक्षता छग राज्य महिला आयोग की सदस्य अनिता रावटे विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, जनपद सदस्य निधि लोकेश चंद्राकर, आरीन चंद्राकर, अरूणा शुक्ला, सती साहू मौजूद रही।

इनका किया गया सम्मान

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाली शीला प्रधान, अंजू चंद्राकर, वंदना भोई, राधिका चंद्राकर, शकुन यादव, लक्ष्मी विश्वकर्मा, भावना गुप्ता, जानू साहू, ज्योति भोई,एसएल मैथ्यू, जशोवंती, रूखसाना, अर्पणा कुजूर, जंबोबाई पटेल, झरनावती भोई, कामिनी पटेल, सुजाता, हारमोती सोना आदि का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, MP के दो व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त मे

पोषण जागरूकता सह महिला जागृति शिविर

मिल रहे है रोजगार के अवसर

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि महिलाओं की प्रगति के लिए अच्छी शिक्षा और आर्थिक स्थिति का मजबूत होना जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए महिलाओं को रोजगार दिलाने ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। गौठान के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।

गोठानों में वर्मी कंपोस्ट, पेंट बनाने और साग सब्जी उगाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है।

इससे निश्चित रूप से महिलाएं अब आर्थिक रूप से सक्षम होकर अपना जीवनस्तर ऊंचा उठाएंगी।

रीपा के माध्यम से भी ग्रामीण महिलाओं

को रोजगार उपलब्ध कराकर आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

अध्यक्षीय संबोधन में रावटे ने महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान देने की बात पर जोर देते हुए

वर्तमान परिवेश पर साइबर क्राइम को लेकर जागरूक करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम का संचालन तारिणी चंद्राकर ने तथा आभार प्रदर्शन नारंग ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अधिकारी समीर पांडे, तारा चंद्राकर, साधना सिंग ठाकुर,

मंजू लता बाघ, निरंजना चंद्राकर, हेमलता चंद्राकर, शशि चंद्राकर, राजश्री ठाकुर, शोभा शर्मा,

सुधा रात्रे, प्रेमलता ठाकुर, मीना वर्मा, भारती साहू, आरती महंती, गीता साहू, सोनम रामटेके,

भुनेश्वरी साहू, रामकुंवर साहू, जया आवड़े सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

टीबी उन्मूलन में मिला कांस्य पदक बलौदाबाज़ार-भाटापारा जिला को,कलेक्टर ने दी बधाई

टीबी उन्मूलन में मिला कांस्य पदक बलौदाबाज़ार-भाटापारा जिला को

बलौदाबाजार:- टीबी रोग के उन्मूलन में बलौदाबाज़ार-भाटापारा जिला को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 24 मार्च को पूरे देश में विश्व क्षय दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वाराणसी में आयोजित विश्व टीबी समिट में क्षय रोग उन्मूलन की ओर बढ़ रहे छत्तीसगढ़ के चार जिलों को सम्मानित किया गया जिसमें बलौदाबाज़ार- भाटापारा जिले को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। मालूम हो कि कायाकल्प एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र भी जिला को मिला है।

कायाकल्प योजना में जिला अस्पताल बलौदाबाजार ने अर्जित किए सर्वोच्च अंक

टीबी उन्मूलन में मिला कांस्य पदक बलौदाबाज़ार-भाटापारा जिला को

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, MP के दो व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त मे

यह जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने दी। इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग नोडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि, पूरे देश से वर्ष 2025 एवं छत्तीसगढ़ से वर्ष 2023 तक टीबी रोग का उन्मूलन किया जाना है। इसी लक्ष्य की पूर्ति हेतु बलौदाबाजार भाटापारा जिला कांस्य पदक हेतु नामांकित हुआ था जिसे सब नेशनल सर्टिफिकेशन कहा जाता है।

कलेक्टर ने दी बधाई

कलेक्टर रजत बंसल इस उपलब्धि के लिए पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है।

उन्होंने कहा आप सभी इसी लगन एवं मेहनत से कार्य करतें रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, MP के दो व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त मे

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, दो व्यक्ति पुलिस केहिरासत मे

महासमुंद:- ट्रक के अंदर तरबूज के बीच मे दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा (दस क्विंटल 50 किलो) छुपा कर ले जा रहे 02 अंतर्राज्यीय तस्कर को तस्करी के आरोप मे गिरफ्तार किया है । महासमुन्द पुलिस की गांजा तस्करी मामले मे अब तक की सबसे बडी कार्यवाही की है । थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 105/23 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 25मार्च को को थाना सरायपाली टीम को मुखबीर से मिला की उड़ीसा की ओर से सरायपाली के रास्ते होते हुऐ तरबूज से भरा हुआ एक लाल रंग के ट्रक में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुऐ मध्य प्रदेश ले जा रहे है।

52 बोरीयों में 13 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, दो व्यक्ति पुलिस केहिरासत मे

सूचना पर टीम के द्वारा हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी कर ट्रक MP 19 GA 5058 को रोका गया वाहन में लोड़ सामग्री के बारे में पूछताछ करने पर तरबूज होना बताया, वाहन की तलाशी लेने पर तरबूज के बीच छुपाया हुआ 1050 किलो (दस क्विंटल पचास किलो) गांजा पाया गया। पूछताछ करने पर गांजा को उड़ीसा से लाना और पन्ना मध्य प्रदेश ले जाना बतायें। आरोपियों के पास से मिले गांजा 1050 किलो (दस क्विंटल, पचास किलो) जिसका बाजार मूल्य 2,10,00,000 (दो करोड़ दस लाख रुपयें) आँकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी के नाम इस तरह है –

1- पप्पू पाल पिता लखन पाल(35) निवासी बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश।

2- लीलाधर पाल पिता महेश पाल (33 )निवासी बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IAS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस

अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली के निर्देशन में अभिषेक केशरी

के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक  ,उदयराम साहु,मदन सेठ ,

प्रकाश साहू, सरफुद्दीन अंसारी, राहुल वर्मा, विक्रम लहरे, राकेश सांडिल्य,

उमेश्वर मरकाम, शिवशंकर राज ,संजीव यादव एवं स्टाफ थाना सरायपाली द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता पर संदेह 4.5 क्विंटल चावल किया गया सीज

फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता पर संदेह 4.5 क्विंटल चावल किया गया सीज

बलौदाबाजार:- भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम टेहका स्थित फर्म सर्वोदय इंडस्ट्री में फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता के संदेह पर 4.5 क्विंटल सीज चावल को कर जाँच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है।उक्त कार्यवाही  नगर में लगातार मिल रही नकली चावल शिकायत पर औषधि प्रशासन ने कार्रवाई की है।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सोनोग्राफी सेंटर्स के नियमित निरीक्षण के दिए निर्देश

खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा केनेतृत्व में टीम ने दबिश देकर जांच की कार्यवाही की। जांच दौरान फैक्ट्री में 12 बोरी लगभग 420 किलोग्राम फोर्टीफाइड राइस करनैल एफआरके व कुछ मात्रा मे प्रिमिक्स (विटामिंस) भी मिले।

फोर्टिफाइड राइस प्रदेश के 10 आकांक्षी जिलों में किया जाएगा वितरित

फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता पर संदेह 4.5 क्विंटल चावल किया गया सीज

50 जिला का नाम मुखाग्र बताने वाले विद्यार्थी से मुख्यमंत्री गहलोत ने की बात

रख -रखाव अच्छा न होने से गुणवत्ता में संदेह होने पर एफआरके खाद्य नमूना ज़ब्त कर लैब जांच हेतु भेजा गया और उक्त एफआरके के 12 बोरी को आगामी आदेश तक सीज किया गया।

जांच दौरान टीम मे नायब तहसीलदार कावेरी मुखर्जी,रश्मि उपाध्याय पटवारी,

पुष्पा कुर्रे शामिल थे। जांच उपरांत उपरोक्त खाद्य पदार्थ एफआरके सैम्पल के

लैब रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् आगामी कार्यवाही की जाएगी ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द