Home Blog Page 74

कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद, महाराष्ट्र व पंजाब मे होना था सप्लाई

कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद

महासमुंद- थाना  में ट्रक में एक क्विंटल गांजा की तस्करी करते 01 अन्तर्राजीय आरोपी को सिंघोडा पुलिस ने किया है।आरोपी द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे छिपाकर गाँजा ले जा रहा था, बरामद गांजा की कीमत लगभग 32 लाख रूपये आँकी गई है। आरोपी के खिलाफ अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस  के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को 04 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द छत्तीसगढ़ होते हुये महाराष्ट्र की ओर जाना वाला है। जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर वाहनों की जांच कर रही थी तभी ट्रक क्रमांक MH 45 AF 2723 को एन.एच. 53 रोड एक ढाबा के पास घेराबंदी कर रोका गया।

दो अलग-अलग प्रकरणों में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

वाहन में भरी सामग्री के बारे मे पूछने पर टाल मटोल करने लगा व ट्रक में कबाड़ी कार्टून लोड होना बताया ,वाहन की तलाशी लेने पर चार प्लास्टिक बोरी मे एक क्विंटल गांजा मिला जिसका बाजार मूल्य  लगभग 2000000 रूपये को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र व पंजाब ले जाना बताये।

इस मामले मे अमरनाथ मालवे पिता अभिमन्यु मालवे (40) वार्ड न. 17 दिल्ली रोड पेट्रोल पंप शिव कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना थाना धावा जिला लुधियाना, पंजाब हाल अपलोज थाना सालवार बस्ती जिला सोलापुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन मे

अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी

के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा केशव कोसले, सनातन बेहरा, बोधकुमार पटेल,हेमन्त नायक,

संदीप भाई, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, युगल पटेल,

दासरथी सिदार, जीवर्धन बरिहा द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

वार्ड-3 रहवासियों को मिलेगी मूलभूत सुविधा, 03. 80 लाख से होंगे विकास कार्य

वार्ड-3 रहवासियों को मिलेगी मूलभूत सुविधा, 03. 80 लाख से होंगे विकास कार्य

महासमुंद। पंडित विद्या चरण शुक्ल वार्ड-3 के रहवासियों को बजट में बड़ी सौगात मिली है। 3 करोड़ 80 लाख रुपये से वार्ड का विकास होगा इसके अलावा श्रीराम वाटिका में मूलभूत सुविधाओं को लेकर 35-40 परिवार पिछले 15-16 वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे थे। अब उन परिवारों को भी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।

विकासपरक योजनाएं आम जनता के मंशा अनुरूप

नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर ने कहा कि शहर के लिए विकासपरक योजनाएं और आम जनता के मंशा अनुरूप ही 96 करोड़ 55 लाख 51 हजार रुपये का बजट है। 96 करोड़ 3 लाख 51 हजार रुपये का व्यय होने के बाद भी नगर पालिका को 55 लाख एक हजार रुपये का लाभ होगा। नगर की सब से बड़ी आवश्यकताओं में से एक है पार्किंग स्थल जो मौजूदा समय में हमारे पास नहीं है लेकिन इस बजट में दो स्थानों पर मल्टी लेबल सिटी पार्किंग के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

तालाबों का होगा सौदर्यीकरण

चन्द्राकार ने कहा कि वर्तमान में गिरते भू जल स्तर को बनाये रखना सब से बड़ी चुनौती है। इसके हमारी पालिका टीम ने शहर के तालाबों का संरक्षण व संवर्धन की चिंता जताई है और बंधवा तालाब सौदर्यीकरण के अतिरिक्त सभी तालाबों का सफाई एवं सौदर्यीकरण कार्य के लिए 4 करोड़ का प्रावधान किया है।

आवारा विचरण कर रहे सूअर को पालिका छोड़ेगी बार नयापारा अभ्यारण में

शहर के आसपास आक्सीजोन निर्माण के लिए इस बजट में 3 करोड़ रुपये प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि गोकुल नगर की स्थापना होने से बहुत से डेरी फार्म संचालक को एक स्थान अपना फार्म चलाने की सुविधा होगी। जिसके लिए भी एक करोड़ का प्रावधान है।

तीन स्थानों में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट

नपा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रति दिन लाखों लीटर गंदा पानी शहर के नालियों से बह कर बाहर चला जाता है। इसके लिए

तीन स्थानों में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होग तो वहीं पानी को शुद्ध कर पुनः

उपयोग में ला कर निस्तारी के उपयोग में लाया जाएगा।

इसके लिए इस बजट में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित के लिए 7.25 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

इस तरह ईमली भाठा बांध के शहरी क्षेत्रों में सौन्दकरण के लिए 1 करोड़, व्यापारियों के

लिए दुकान निर्माण कार्य 3 करोड़, नहर को लिंक रोड बनाने के लिए प्रस्ताव 12 करोड़ रुपये

का प्रावधान इस बजट में किया गया है। जो निश्चित ही महासमुंद शहर वासियों के विश्वास

और भरोसा बनाये रखने का एक छोटी सी प्रयास है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

तीन करोड़ 97 लाख की लागत से बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द के बीच बनेगा पुल

हसदेव जंगल व गंदमार्दन पर्वत को भाजपा सरकार से खतरा : विनोद चंद्राकर

महासमुन्द। तीन करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द के बीच सितली नाला में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है।

गौरतलब है कि बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द के बीच पुल निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने शासन का ध्यानाकर्षित कराया। इसके बाद बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द के बीच सितली नाला में पुल निर्माण के लिए तीन करोड़ 97 लाख 22 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। पुल निर्माण होने से ग्रामीणों को आवाजाही में सहुलियत होगी।

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर डॉ सेवाराम साहू, सुखदेव साहू, राजू यादव, लीलू साहू, सचिन गायकवाड़, किशन देवांगन, राजू सिन्हा, रामजी साहू, देवकुमार टंडन, लोकेश साहू, युवराज साहू, मदन बोरे, गणेश ध्रुव, प्रताप ठाकुर, बसंत यादव, प्रेमलाल गायकवाड़, ईश्वर यादव, मंतराम यादव, चंदन साहू, धनीराम साहू, दुकालू टंडन, चौन मारकंडे, उपमा साहू, डिगेश्वरी साहू, उतरा साहू, भैयालाल, झगन विश्वकर्मा, दाऊलाल मारकंडे ने संसदीय सचिव का आभार  माना है।

श्री मारूति महायज्ञ की तैयारी जोरों पर,यज्ञस्थल पर डोम निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर

इसके अलावा अशोक टंडन, भेखलाल साहू, रुद्र ध्रुव, भीखम ध्रुव, अंजान ध्रुव, भीम साहू,

तेजकुमार साहू, संतोष साहू, गिरवर साहू, भुनेश्वर साहू, प्रताप ध्रुव, भरत साहू, चंदे निषाद,

अशोक साहू, भीखम साहू, जितेंद टंडन, हेमलाल यादव, बलराम विश्वकर्मा, हीरा साहू,

बाबूलाल साहू, धनसाय साहू, मोहन साहू, खोजू साहू, अवध साहू, रिखी साहू, राजू साहू,

लोमेश साहू, जगेश्वर साहू, मुकेश साहू, मेघराज ध्रुव, खिलावन साहू,

गेंदराम साहू आदि ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो अलग-अलग प्रकरणों में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

दो प्रकरण में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर हुए गिरफ्तार

महासमुंद:- अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ महासमुंद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है इसी तारतम्य मे जिला पुलिस के द्वारा दो प्रकरण में 60.340 किलोग्राम गांजा जप्त किया है,जप्त गांजा की कीमत 12,10,800 रूपयें आँकी गई है । इस मामले मे 06 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को धारा 20बी एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों के द्वारा गाँजा को मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए ले जा रहे थे । 

थाना सिंघोड़ा का विवरण

टीम को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा जाने वाली है। टीम ग्राम रेहटीखोल पर चेकिंग पाइंट पर कार क्रमांक MP 19 CC 8089 को रोका इस चालक सहित तीन अन्य लोग सवार थे पुलिस टीम को देखकर चालक वाहन को छोड़कर भागने लगे, जिसका पीछा करते हुए पकड़ा गया। संदिग्धो से पूछताछ कर नाम पता पूछा गया, व कार की टीम द्वारा तलाशी लेने पर डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 25 पैकेट गांजा मिला जिसे जप्त किया गया जप्त गाँजा की कीमत 5,00,000 रुपए आँकी गई है ।

दो प्रकरण में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर हुए गिरफ्तार

इनको किया गया गिरफ्तार

1. बिहारी लाल डोहर (वाहन चालक) पिता फल्लू डोहर (32) वार्ड नं. 20 कोनइता थाना सभापुर जिला सतना म0प्र0
2. राम बहोर तिपा श्याम लाल बहोर (38) सोहावल थाना सिविल लाईन सतना म.प्र.
3. शिवाकान्त कोल पिता बलदेव कोल (20) लालपुर थाना नागोद जिला सतना म.प्र.
4. दीपक पटेल पिता दादू पटेल (30) लालपुर थाना नागोद जिला सतना म.प्र.
पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई।

थाना कोमाखान का विवरण 

मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वाहन क्रमांक UP 32 BV7206 में एक महिला एवं पुरूष बैठे है जो अपनी कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखे हुये है, और महासमुंद की ओर जा रहे है। सूचना पर टेमरी नाका मे उक्त वाहन को रोका गया जिसमे में एक पुरूष व एक महिला बैठे हुए  मिले। दोनो को उतार कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन की डिक्की में 17 नग खाकी रंग की झिल्ली से लिपटा हुआ गांजा मिला। इस बारे मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। जिनके पास से कोई कागजात नही मिला ।

दो प्रकरण में 60.340 किलो गांजा जप्त, 06 अंतर्राज्यीय तस्कर हुए गिरफ्तार

इनको किया गया गिरफ्तार

रमेश कुमार सिंह पिता स्व. नारायण सिंह ( 41) ग्राम मुरादाबाद तहसील कादीपुर थाना अखंडनगर जिला सुल्तानपुर उ0प्र0 एवं महिला विन्द्रावती उर्फ बिन्दु उर्फ कंचन सिंह पति अजय सिंह(45 ) ग्राम मक्दूमपुर (पूर्वा) थाना जैतपुर पा. शिवपार जिला अंबेडकर नगर उ0प्र0।इस तरह से दो प्रकरण मे 60.340 किलोग्राम गांजा जिला पुलिस द्वारा जप्त किया है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिंघोड़ा केशव कोसले, थाना प्रभारी कोमाखान हर्ष धुरंधर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,संदीप भोई, हेमंत नायक सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, विरेन्द्र नेताम, डेविड चंद्राकर, दिनेश साहू थाना सिंघोड़ा से विनेन्द्र बाघ, युगल पटेल, रोहित सिदार, जीवर्धन बहिरा, जैकी प्रधान थाना कोमाखान से जुनैद खान, पंचराम जांगड़े, जितेन्द्र सिंह, गायत्री सिंह एवं स्टाफ द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

महासमुंद:-रायपुर, महासमुंद सहित आसपास के क्षेत्र में घुमघुम कर 33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को सायबर सेल व थाना सरायपाली की टीम ने ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से अलग अलग कंपनियों की 33 दोपहिया वाहन बरामद किया गया है ।

थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 05/23 धारा 41(1+4) जा0फौ0/379 भादवि का अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो को नगद ईनाम की घोषणा की गई ।

मुखबीर से मिली सूचना

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 02 अप्रेल को मुखबीर से प्रधान आरक्षक डोलामणी भोई को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक मे ओव्हरब्रिज के पास संदिग्ध हालत में घुम रहा है सूचना पर उस व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया गया पुछने पर अपना नाम चैतन उर्फ तरूण बेहरा पिता नवीन बेहरा (28 )निवासी मोहगांव चौकी बलौदा का होना बताया।

सॉफ्ट ड्रिंक के 16 हजार से अधिक बोतल सीज,जांच के लिए भेजा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने

33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे

वाहन के संबंध में पुछताछ किये जो गोल मोल जबाव देने लगा कड़ाई से पुछताछ करने पर वाहन को चोरी का होना स्वीकार किया एवं उसके अन्य दो के साथ मिलकर रायपुर, महासमुंद व आसपास क्षेत्र में घुम घुमकर कई दोपहिया वाहन को चोरी करना बताया।

विभिन्न स्थानों मे छिपाकर रखे थे वाहन

तीनों आरोपियो से उनके बताये स्थान पर छुपाकर रखे चोरी के दोपहिया वाहन मे से चैतन उर्फ तरूण बेहरा के घर के बाड़ी से कुल 14 दोपहिया वाहन, खगेश उर्फ पुजारी घर के पीछे पैरावट से कुल 11 दोपहिया वाहन, अलेख रौतिया पिता जयराम रौतिया के घर के पीछे बाड़ी से 06 दोपहिया वाहन व 02 नग एक्टिवा स्कूटी कुल 08 दोपहिया वाहन आरोपियो से बरामद किया गया है।

नाम आरोपी-

02-खगेश उर्फ पुजारी पिता मिनकेतन दास (21) सेमलिया चौकी बलौदा
03- अलेख रौतिया पिता जयराम रौतिया( 43) नयागांव चौकी बलौदा

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक

आकाश राव गिरपुंजे के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के

नेतृत्व में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रकाश नंद,

डोलामणी भोई, अशोक बाघ, दिनेश बुड़ेक, राजेश बारीक, भुपेश प्रधान, योगेश यादव, विपिन सिदार, योगेन्द्र

दुबे, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवड़े, विजय जांगडे, सौरभ तोमर, सैनिक ईश्वर राणा, लालाराम कुर्रे एवं थाना

स्टाफ द्वारा की गई।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सॉफ्ट ड्रिंक के 16 हजार से अधिक बोतल सीज,जांच के लिए भेजा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने

सॉफ्ट ड्रिंक के 16 हजार से अधिक बोतल सीज

बलौदाबाजार:- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने भाटापारा में सॉफ्ट ड्रिंक के 16 हजार से अधिक बोतल को किया सीज,जांच के लिए सैंपल रायपुर भेजा है 

जानकारी के मुताबिक एनर्जी ड्रिंक स्टिंग 500 एमएल एवं स्टिंग एनर्जी 250 एम एल के कुल तीन सैम्पल नमूना जांच के लिए लिया व राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर को भेजा गया है। आमजन मानस के स्वास्थ्य को में रखते हुए कुल 767 बॉटल ( 500ml ) व 15070 बॉटल ( 250ml ) को आगामी आदेश तक सीज हुए प्रारूप 02, 03 व 04 निष्पादित किया गया व उसी की अभिरक्षा में रखा गया।

परसवानी धान खरीदी स्टॉक में गड़बड़ी पर कलेक्टर ने की जांच दल गठित

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शनिवार को भाटापारा मे सॉफ्ट ड्रिंक के 16 हजार से अधिक बोतल को सीज कर सैम्पल को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है।

मुर्रा बोरी के नीचे से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा बरामद,02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उक्त कार्रवाई मेसर्स राहुल के दुकान सदर वार्ड भाटापारा व हेमू कल्याणी वार्ड माता

देवालय खोखली रोड गोडाउन में किया गया।

उक्त कार्रवाई के दौरान भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा,उपसंचालक

खाद्य एवं औषधि प्रशासन उमेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राज्य के तीन स्वास्थ्य केन्द्र को मिला NQAS प्रमाण-पत्र,केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा

राज्य के तीन स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला NQAS प्रमाण-पत्र
file foto

रायपुर:- राज्य के तीन और स्वास्थ्य केन्द्र को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS – National Quality Assurance Standard) प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने विगत फरवरी माह में इन तीनों अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया था। टीम ने इस संबंध में मरीजों से भी फीडबैक लिया था।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बिलासपुर और महासमुंद जिला में TB उन्मूलन कार्यक्रम की सराहना की

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरगुजा जिले के सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , महासमुंद के कोमाखान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और कोरबा के गोपालपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र से नवाजा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के मूल्यांकन में गोपालपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 89 प्रतिशत, कोमाखान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 85 प्रतिशत और सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 84 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

कायाकल्प योजना में जिला अस्पताल बलौदाबाजार ने अर्जित किए सर्वोच्च अंक

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा

अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएं,

मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और

आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य

मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ,चार युवाओं को मुख्यमंत्री के हाथों मिला स्वीकृति आदेश

प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ

रायपुर:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चार पात्र बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश भी प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना को उन्होंने युवाओं के हित में विधानसभा सत्र में घोषणा की थी और आज वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन उसे लागू भी कर रहे हैं ताकि पात्र युवा इसका लाभ ले सकें। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि एक अप्रेल से बेरोजगारी भत्ते के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डोंगरगढ़ में सी मार्ट का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री बघेल ने

प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ

मुर्रा बोरी के नीचे से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा बरामद,02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अप्रेल माह के किसी भी दिन बेरोजगारी भत्ते के लिए पंजीयन करने और पात्र होने पर एक अप्रेल से ही बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमेशा बेरोजगार न रहें इसके लिए उनके रोजगार मूलक प्रशिक्षण देने की भी योजना बनाई गयी है। ताकि बेरोजगारी भत्ते का लाभ लेने वाले युवा प्रशिक्षण हासिल कर आने वाले समय में रोजगार भी हासिल कर सकें।

इस मौके पर कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवा बेरोजगारों के लिए

महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना शुरू की है जो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को

अपना भविष्य संवारने का संबल मिलेगा। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव

सुब्रत साहू समेत विभागीय सचिव भी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

श्री मारूति महायज्ञ की तैयारी जोरों पर,यज्ञस्थल पर डोम निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर

श्री मारूति महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

महासमुंद:- शहर के दादाबाड़ा में 6 अप्रेल से 10 अप्रैल तक श्री मारूति महायज्ञ को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है। यज्ञस्थल के साथ ही राम कुटी व शिव कुटी बनकर तैयार हो गया है। वहीं प्रवचन के लिए भव्य डोम का निर्माण कराया जा रहा है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

गौरतलब है कि श्री मारुती महायज्ञ आयोजन समिति महासमुंद के तत्वावधान में आगामी 6 अप्रैल को श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर भी तैयारियां अंतिम चरणों में है। 6 अप्रेल से श्री मारूति महायज्ञ आयोजित है। कलश व जलयात्रा के साथ महायज्ञ का आगाज होगा। श्री मारूति महायज्ञ में मप्र जावरा के बालयोगी श्री विष्णु अरोड़ा मुख्य प्रवचनकर्ता होंगे।

भव्य कलश यात्रा का स्वागत में उमड़ा जन समुह की गई पुष्पवर्षा व आतिशबाजी

श्री मारूति महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

झालखमरिया में राम वाटिका का लोकार्पण किया गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू ने

कलश यात्रा/ जल यात्रा 4 बजे प्रारंभ होगी एवं प्रतिदिन सुबह सात से 9 बजे तक पूजन, दस बजे से 12 बजे तक यज्ञ, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर दो बजे से चार बजे तक भजन कीर्तन, शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक प्रवचन व शाम सात बजे आरती का कार्यक्रम होगा।

समिति के सदस्यों ने बताया कि कलश जल यात्रा में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

इसके लिए शहर के वार्डों व गांवों में आमंत्रण दिया जा रहा है।

कलश यात्रा में भगवान श्रीराम, हनुमान जी व भगवान शिव जी की आकर्षक झांकी रहेगी।

इस दौरान जहां धुमाल एवं ज़बरदस्त लाइट डेकोरेशन रहेगा वहीं

राउत नाचा की झलक भी श्रद्धालुओं को देखने मिलेगी।

श्री मारुती महायज्ञ के समापन के दिन विश्राम यात्रा निकाली जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

दुनिया के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश मे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हुआ अब गुनाह:-खाद्यमंत्री अमरजीत भगत

सबसे बडे लोकतांत्रिक देश मे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हुआ गुनाह

महासमुंद:-दुनिया के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश मे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना अब गुनाह हो गया है, देश के प्रमुख विपक्षी पार्टी, पूर्व अध्यक्ष व चार के सांसद राहुल गांधी जब संसद मे मुद्दे की बात करते है तो उनको बोलने नहीं दिया जाता है और उनका माइक बंद कर दिया जाता है।

सत्तारूढ़ दल अतिवादी के चलते संसद की कार्यवाही नहीं चलने देते है ,केन्द्रीय मंत्री अपने पद के गरिमा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते है, इसके अलावा कई प्रकार के षड्यंत्र को जन्म देते है उक्त बाते प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने सर्किट हाउस मे आयोजित प्रेस वार्ता मे उक्त बाते कही है ।

राहुल गांधी के खिलाफ साजिश

खाद्यमंत्री भगत ने आगे कहा है कि सांसद राहुल गांधी के खिलाफ जो साजिश सत्तारूढ़ दल ने रची है उससे आप भली भांति परिचित है, भारत के इतिहास मे पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी के ही सांसद ही संसद को बाधित कर रहे है । यह कार्य अडानी मुद्दा से भटकाने और उसको बचाने की साजिश किया जा रहा है जबकि पूरा विपक्ष JPC की मांग चाहता है ,पर आजतक के सरकार इस बारे मे कुछ नहीं कहा है।

मुर्रा बोरी के नीचे से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा बरामद,02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

सबसे बडे लोकतांत्रिक देश मे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हुआ गुनाह

सरकार डरी हुई है

खाद्यमंत्री भगत का कहना है कि सांसद राहुल गांधी के एतिहासिक पदयात्रा से उमड़े जन सैलाब से सत्तारूढ़ भाजपा सरकार डरी हुई है। संसद मे मुद्दों की बात को मुखरता से रख कर देश प्रधानमंत्री के दुखती रगों मे हाथ रख दिए है जिसका परिणाम आप देख रहे है। भ्रष्टाचार कहा कि अडानी की शैल कंपनियों मे लगा 20 हजार करोड़ किसका है ?, यह राशि कही कालाधन तो नहीं है, इसके आलावा ये शैल कंपनी किसकी है ? ये कंपनिया डिफेंस फील्ड मे काम कर रही है, इसमे चीनी नागरिक भी शामिल है इन सबके बारे मे बताया नहीं जाता है ।

सबसे बडे लोकतांत्रिक देश मे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हुआ गुनाह

खजाना खोल दिया

उन्होंने आगे कहा कि देश मे अच्छे दिन किसानों, नागरिकों के लिए नहीं आए है बल्कि कुछ पूँजीपतियों के लिए आए है 35 हजार करोड़ रुपए कुछ उद्धोगपतियों के माफ कर दिए है,उनके लिए पूरा देश का खजाना खोल दिया गया ।

खाद्यमंत्री ने आगे बताया कि 56 इंच का सीना चीन के सामने नहीं दिखाया जाता है

जो कई किलोमीटर हमारे देश के विभिन्न भागों मे कब्जा करके रखा है ।

एक सवाल के जवाब मे खाद्यमंत्री ने कहा कि आज देश मे पूरा विपक्ष की पार्टीयों 

को टारगेट किया जा रहा है सभी एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध किया जा रहा है ।

प्रेस वार्ता के दौरान महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, खलारी विधायक द्वारिकाधीश यादव,

पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर,अमरजीत चावला, दाउलाल चंद्राकर,अनीता रावटे,

लक्ष्मी देवांगन,लक्षमण पटेल,यतेंद्र साहू, हीरा बंजारे,मोहित ध्रुव, अंकित बागबाहरा,

खिलावन बघेल,जसबीर ढिल्लो,संजय शर्मा के अलावा काँग्रेस के पदाधिकारी नेता कार्यकर्तागण मौजूद थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द