Home क्राइम दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, MP के दो व्यक्ति...

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, MP के दो व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त मे

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS ) के निर्देशन में गांजा तस्करी पर अब तक की सबसे बडी कार्यवाही.

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, दो व्यक्ति पुलिस केहिरासत मे

महासमुंद:- ट्रक के अंदर तरबूज के बीच मे दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा (दस क्विंटल 50 किलो) छुपा कर ले जा रहे 02 अंतर्राज्यीय तस्कर को तस्करी के आरोप मे गिरफ्तार किया है । महासमुन्द पुलिस की गांजा तस्करी मामले मे अब तक की सबसे बडी कार्यवाही की है । थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 105/23 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 25मार्च को को थाना सरायपाली टीम को मुखबीर से मिला की उड़ीसा की ओर से सरायपाली के रास्ते होते हुऐ तरबूज से भरा हुआ एक लाल रंग के ट्रक में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुऐ मध्य प्रदेश ले जा रहे है।

52 बोरीयों में 13 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार

दो करोड़ दस लाख रुपए का गाँजा पकड़ाया, दो व्यक्ति पुलिस केहिरासत मे

सूचना पर टीम के द्वारा हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी कर ट्रक MP 19 GA 5058 को रोका गया वाहन में लोड़ सामग्री के बारे में पूछताछ करने पर तरबूज होना बताया, वाहन की तलाशी लेने पर तरबूज के बीच छुपाया हुआ 1050 किलो (दस क्विंटल पचास किलो) गांजा पाया गया। पूछताछ करने पर गांजा को उड़ीसा से लाना और पन्ना मध्य प्रदेश ले जाना बतायें। आरोपियों के पास से मिले गांजा 1050 किलो (दस क्विंटल, पचास किलो) जिसका बाजार मूल्य 2,10,00,000 (दो करोड़ दस लाख रुपयें) आँकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी के नाम इस तरह है –

1- पप्पू पाल पिता लखन पाल(35) निवासी बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश।

2- लीलाधर पाल पिता महेश पाल (33 )निवासी बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IAS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस

अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली के निर्देशन में अभिषेक केशरी

के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक  ,उदयराम साहु,मदन सेठ ,

प्रकाश साहू, सरफुद्दीन अंसारी, राहुल वर्मा, विक्रम लहरे, राकेश सांडिल्य,

उमेश्वर मरकाम, शिवशंकर राज ,संजीव यादव एवं स्टाफ थाना सरायपाली द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द