Home Blog Page 456

मृतक मणिपुरी फुटबॉलर के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

khaaskhbar

दिल्ली-खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को मृतक मणिपुरी फुटबॉलर मणितोम्बी सिंह के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता की स्वीकृति दी, ताकि परिवार के वित्तीय संकट को कम किया जा सके।

मणितोम्बी, जिनकी मृत्यु अगस्त, 2020 में 39 वर्ष की आयु में हुई थी, अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक पुत्र हैं। फैसले के बारे में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मणितोम्बी ने भारतीय फुटबॉल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने मणिपुर में एक कोच के रूप में भी योगदान दिया है। उनका निधन वास्तव में खेल समुदाय के लिए एक नुकसान है।

खेलो इंडिया गेम्स में झूठा विज्ञापन देने के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

जब हमने उनकी मृत्यु के बाद परिवार में मौजूव वित्तीय संकट के बारे में जाना तो उनका समर्थन करना हम पर एक कर्तव्य था। सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह हमारे सभी एथलीटों, पूर्व और वर्तमान के साथ-साथ उन लोगों का भी सहयोग करें जिन्होंने अपना जीवन कोच, खेल प्रशासक, सहायक स्टाफ और इसी तरह की भूमिकाओं में खेल के लिए समर्पित किया है।

दिव्यांगों के दीपावली को रौनक बना रहा है यू ट्यूबर आरक्षक Shankar Nayak

खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के तहत 5 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। खेल मंत्रालय इस योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद एथलीटों की लगातार वित्तीय सहायता कर रहा है। इस योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता के लिए एथलीटों और अन्य लोगों को आवेदन करने के लिये आमंत्रित करता है, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में काम किया है।

महिला व बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को दी गई विदाई

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

खेलो इंडिया गेम्स में झूठा विज्ञापन देने के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

430610-100799

दिल्ली-उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक झूठे विज्ञापन को प्रसारित करने में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोग 2021 में हरियाणा के पंचकुला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने के लिए एथलीटों से आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं, और प्रत्येक एथलीट से खेलों में भाग लेने के लिए 6000 रुपये देने की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा की गई एक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने के बाद गिरफ्तारी की गई।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने राज्यों से प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक कोर्सों को विस्तार देने का कहा

गिरफ्तार तीनों व्यक्ति संजय प्रताप सिंह, अनुज कुमार और रवि हैं। संजय आगरा का एक पूर्व-कबड्डी खिलाड़ी है और उसने रुद्र प्रताप सिंह के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई थी, जो खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों के साथ बातचीत करता था। इस बीच, अनुज और रवि ने उत्तर प्रदेश में केनरा बैंक और स्टेट बैंक की शाखाओं के अपने खाता नंबर प्रदान किए हैं, जहां एथलीटों को पैसा जमा करने के लिए कहा गया था। अब दोनों बैंकों द्वारा खातों को अवरुद्ध कर दिया गया है। उन एथलीटों की कुल संख्या की पहचान करने के लिए जांच जारी है, जिन्होंने दोनों खातों में पैसा जमा किया था।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने राज्यों से प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक कोर्सों को विस्तार देने का कहा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत को कम करने को कहा सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने

दिल्ली-भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में भारत को वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस उद्योग को समर्थन देने के लिए पहले से ही नीतियां बना रही है।

फिक्की कर्नाटक स्टेट काउंसिल द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित ‘इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2020′ को संबोधित करते हुए, मंत्री गडकरी ने कहा कि भविष्य बहुत उज्ज्वल है और भारत में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को पहले से ही बढ़ावा देने में लगी है।

सेवानिवृत्त हुए उप पुलिस अधीक्षक को दी गई ससम्मान विदाई

मंत्री गडकरी ने ऑटोमोबाइल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत को कम करने का आह्वान किया ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़े और बिक्री बढ़ने पर उद्योग को भी लाभ होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वाहनों की गुणवत्ता और रखरखाव भी बनाए रखा जाना चाहिए।उन्होंने आशा व्यक्त की कि उच्च उत्पादन से ऑटोमोबाइल उद्योग बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम होगा।

दिव्यांगों के दीपावली को रौनक बना रहा है यू ट्यूबर आरक्षक Shankar Nayak

उन्होंने फिक्की और अन्य हितधारकों से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के विकास के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण के साथ आगे आने का आग्रह किया। नीति आयोग की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए मंत्री गडकरी ने कहा कि भारत को 2022 तक न्यूनतम 10 गीगा वॉट प्रति घंटे वाली बैटरी की आवश्यकता है, जिसे 2025 तक 50 गीगा वॉट तक विस्तारित किया जाएगा।

महिला व बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को दी गई विदाई

मंत्री गडकरी ने ज़ोर देकर कहा, “हमें भारत में इन बैटरी के विनिर्माण को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। मैं उद्योग जगत से देश में ई-बैटरी के विनिर्माण के बारे में विचार करने का आग्रह करता हूं। हमें एक ऐसी नीति की आवश्यकता है जो प्रभावी-लागत को बढ़ावा दे और आयात का विकल्प, प्रदूषण-मुक्त और स्वदेशी को बढ़ावा दे।”

री गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेसवे पर ई-हाईवे बनाने की दिशा में काम कर रही है, जहाँ ई-बसें और ट्रक चलेंगे। उन्होंने कहा, “हम एक पायलट प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ रहे हैं; दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर भारत की जीवन रेखा बन जाएगा । हम नई इलेक्ट्रिक सड़कों को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। ईंधन के रूप में बिजली देश में उपलब्ध है, इसलिए बड़े पैमाने पर बिजली से चलने वाला परिवहन देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण समाधान है। मंत्री गडकरी ने सीएनजी, एलएनजी जैसे जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उन्होने बताया कि वह जल्द ही जैव-सीएनजी पर चलने वाले ट्रैक्टर की शुरुआत करेंगे।

डासना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने का कार्य अभी भी जारी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

दिव्यांगों के दीपावली को रौनक बना रहा है यू ट्यूबर आरक्षक Shankar Nayak

430610_090755

महासमुंद-जिला महासमुन्द पुलिस परिवार के डॉयल 112 पटेवा में कार्यरत जवान शंकर नायक का दिव्यांग जनों की मदद करता हुआ वीडियो लोगों में काफी प्रशंसा बटोर रहा है व् दिव्यांगों के दीपावली को रौनक बनाने में जुटा हुआ है यू ट्यूबर आरक्षक Shankar Nayak. जिला महासमुन्द में ड्यूटीरत जवान शंकर ने अपने नाम से एक यू ट्यूब चैनल Shankar Nayak की शुरुआत की ।

सेवानिवृत्त हुए उप पुलिस अधीक्षक को दी गई ससम्मान विदाई

इस यू ट्यूब चैनल में विभिन्न पहलुओ पर बनाया गया है जिसमे धार्मिक स्थल, वन्यजीव, शैक्षिक, स्वास्थ्यगत व् अन्य जानकारी का छायांकन किया है जिसके कारण Shankar Nayak के वीडियो को यू ट्यूबर के स्ब्क्राईबरो ने काफी सराहा है । इस वजह से यू ट्यूब की ओर से मिलने वाली पहली कमाई के तौर शंकर नायक को 24 हजार 34 रुपये प्राप्त हुए।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने राज्यों से प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक कोर्सों को विस्तार देने का कहा

डासना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने का कार्य अभी भी जारी

शंकर अपनी नाम के अनुरूप सहयोगी, जरूरतमंदों का मददगार और मानवता से ओतप्रोत इंसान है। शंकर नायक  वर्तमान में डायल 112 में अपनी महत्वपूर्ण जनसेवा कार्य मे तैनात है। यू ट्यूब से मिलने वाली अपनी उक्त 24,034 रुपये की राशि को दीवाली पूर्व जरूरतमंद दिव्यांग जनों की मदद के लिए स्व मुहिम चलाई।

उन्होंने अपने अलग अलग स्थान पर ड्यूटी के दौरान मिलने वाले दिव्यांग जनों को राशि भेंट करते हुए उनके चेहरों में मुस्कान लाने की छोटी सी मुहिम का श्री गणेश किया। इस दौरान जवान शंकर नायक द्वारा राजधानी रायपुर के 3, पिथौरा के 2, खल्लारी के 1, मुगई माता के 1 तथा पाली के 1 कुल 8 दिव्यांग जनों को कुल 24,034 रुपये की राशि भेंट की है.

महिला व बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को दी गई विदाई

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने राज्यों से प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक कोर्सों को विस्तार देने का कहा

43610_0907145

दिल्ली-युवाओं में प्रासंगिक आधुनिक कौशल को बढ़ावा देने के प्रयास में, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने (एमएसडीई) ने भारतीय राज्यों से उनके प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक कोर्सों को विस्तार देने का आग्रह किया है। इसका उद्देश्य राज्य में कुशल कार्यबल की स्थानीय मांग को पूरा करके ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए बदलती डिजीटल टेक्नॉलजी के साथ तालमेल बिठाना है। इसका एक अन्य उद्देश्य राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय श्रमिकों की संख्या को बढ़ाना भी है।

देश में व्यवसायिक प्रशिक्षण के विकास और समन्वय के लिए एमएसडीई का शीर्ष संगठन प्रशिक्षण निदेशालय (डीजीटी) इन आधुनिक कोर्सों के लिए नए प्रस्तावों के निर्माण और अनुदेशकों व प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए सभी राज्यों को सभी संभव तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा।

महिला व बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को दी गई विदाई

इस संबंध में, डीजीटी पहले ही आधुनिक कोर्सों के अनुकूल 13 राष्ट्रीय कौशल अर्हता रूपरेखा (एनएसक्यूएफ) जारी कर चुका है जिसमें डेटा विश्लेषण और वैज्ञानिक, तकनीकी मेक्ट्रोनिक्स, स्मार्ट कृषि, क्लाउड कंप्यूटिंग, प्रोसेस ऑटोमेशन एक्सपर्ट्स, यूजर एक्सपीरियंस एंड ह्यूमन मशीन इंटरैक्शन डिजाइनर्स, ब्लॉकचेन विशेषज्ञ, सॉफ्टवेयर और ऐप्लिकेशन डेवलपर्स, जियोइंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट, एआई और मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट, बिग डेटा विशेषज्ञ, सूचना सुरक्षा विश्लेषक, रोबोटिक्स इंजीनियर्स और ईकॉमर्स, और सोशल मीडिया विशेषज्ञ शामिल हैं। इन प्रशिक्षण कोर्सों की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक है।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने स्टेडियम के सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रगति का लिया जायजा

विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में तकनीकी तेजी से बदल रही है और मशीनी व मैनुअल हस्तक्षेप अब डिजिटल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि आईटीआई ऐसे नए कॉलर श्रमिकों को प्रशिक्षित करने के योग्य हों जो इन तकनीकों में निपुण हों। इन कोर्सों का निर्माण बढ़ती मांग और मजबूत पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उद्योग के विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर और उनकी सक्रिय भागीदारी में हुआ है। इस संबंध में, डीजीटी ने 12 जून 2020 को तकनीकी कौशल शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य/प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर आईटीआई में आधुनिक कोर्सों को लॉन्च करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

इस पहल के बारे में बात करते हुए, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ पांडे ने कहा, “तकनीकी क्रांति की नई लहर नौकरियों की प्रकृति बदलने के लिए तैयार है और इस बदलती प्रकृति से तालमेल बिठाने के लिए, हमें उद्योंगों की भविष्य में पैदा होने वाली मांगों को पूरा करने के लिए कार्यबल को संबंधित प्रोद्योगिकी में कुशल बनाना होगा। वक्त की मांग है कि औद्योगिक क्रांति 4.0 के नए तकनीकी क्षेत्रों जैसे कि डेटा एनालिटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन आदि में मजबूत तकनीकी कार्यक्रमों को पेश करने के लिए आईटीआई के वर्तमान अकादमिक ढांचे का पुनर्गठन किया जाए।

बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान है अभी भी जारी

नवीनतम तकनीकी में उद्योग और प्रशिक्षण को साथ लाने के प्रयास में, डीजीटी ने कई तकनीकी कंपनियों के साथ विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए ताकि औद्योगिक क्रांति 4.0 के अनुसार, 21वीं सदी के डिजीटल स्किल सेट ट्रेनिंग प्रोग्राम को बढ़ावा मिले। डीजीटी ने जिन प्रमुख कंपनियों से हाथ मिलाया है उनमें शामिल हैं, आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएपी इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (इंडिया) लिमिटेड, नासकॉम, क्वेस्ट अलायंस, एक्सेंचर एंड सिस्को आदि। इन समझौता ज्ञापनों ने देशभर में कई तकनीकी प्रशिक्षण पहलों को शुरू किया है।

PM स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत हितग्राहियों को वितरित किया गया चेक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

महिला व बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को दी गई विदाई

430610_09070_00

महासमुन्द:- कर्मचारी भवन महासमुन्द में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ज्योति चतुर का विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज सिन्हा जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोडले परियोजना अधिकारी विजय सरल प्रभास तृतीय वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष अशोक गिरी गोस्वामी संरक्षक दसरथ राव अम्बिलकर सचिव देवांगन सर सुपरवाइज़र शीला प्रधान आरती कुजूर स्वरूपा भोई व आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहिका उपस्थित रहे।

मचेवा से परसकोल सड़क निर्माण के लिए संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

डीपीओ मनोज सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को अपना कार्य पूरी ईमानदारी निष्ठा और पारदर्शिता से करना चाहिए । अपने कार्य को पूरी मेहनत और लगन से करने में सफलता जरूर मिलती है । सेवानिवृत के अवसर पर ज्योति चतुर ने सभी को संदेश दिया कि अपना कार्य पूरी लगन मेहनत से करे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा साल व श्रीफल भी भेंट किया गया। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा मेडम को मोमेंटो प्रदान किया गया। उक्त आशय की जानकारी सुधा रात्रे द्वारा दी गई।

बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान है अभी भी जारी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

महासमुंद जिला में कोरोना के 47 नए मरीज की पुष्टि शुक्रवार को हुई

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-06 नवम्बर  2020 गुरुवार को मिले जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 47 है.

सेवानिवृत्त हुए उप पुलिस अधीक्षक को दी गई ससम्मान विदाई

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 4994 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 76 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 4325 आज हुये मृत्यू की संख्या 02 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 73 है.

विकासखण्डवार कोरोना पाॅजिटीव की संख्या

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 15 बागबाहरा 04 पिथौरा 09 बसना 09 सरायपाली 10 है इस तरह से आज जिले कुल 47 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से

आरटीपीसीआर 16 ट्रू-नाॅट 60  रैपिड एंटीजेन 624  कुल टेस्ट 700हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 47 रही.

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

डासना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने का कार्य अभी भी जारी

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगो की हुई मौत
सांकेतिक फ़ाइल् फोटो

गाजियाबाद के डासना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने का कार्य अभी भी जारी है। अग्निशमन का अभियान चल रहा है। इस बारे में फायर ऑफिसर का कहना है कि हमें कल सुबह 9.30 बजे सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई है जो बंद है। इमारत पुरानी और जीर्ण है। 30 दमकल गाड़ियां यहां मौजूद हैं। फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी होने पर जिला के आलाधिकारी मौके पर नजर रखे हुए है। आग से होने वाले नुकसान और कारणों का पता नही लग पाया है। जान-माल के नुकसान के बारे में फिलहाल अभी तक कोई जानकारी नही मिल पाई है ।

स्वर्णिम विजय वर्ष पर “लोगो” डिजाइन प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि 11 नवंबर तक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने स्टेडियम के सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रगति का लिया जायजा

साभार-AstroSage.com

भोपाल-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को टी.टी.नगर स्टेडियम के मुख्य द्वार के सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। खेल मंत्री सिंधिया ने संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन तथा अधिकारियों के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों की समीक्षा भी की।

दिव्यांग सैनिक को इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर भेंट की राज्यपाल ने

बैठक में संचालक पवन कुमार जैन ने जानकारी दी कि ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, शिवपुरी के राज्य खेल अकादमी में प्रथम एवं द्वितीय चरण में बोर्डिंग स्कीम के अन्तर्गत कुल 257 खिलाडियों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के 9 खिलाड़ी हॉकी एवं शूटिंग राष्ट्रीय केम्प के लिए चयनित हुए हैं। इसमें महिला हॉकी की चार खिलाड़ी इशिका चौधरी, टी. सुमन देवी, योगिता बोरा तथा बिच्छु देवी और पुरूष हॉकी के अंकित पाल भारतीय अण्डर-21 जूनियर कैम्प बैंगलूरू में प्रशिक्षण ले रहे है।

मिलावटखोरी को बनाया जाएगा “संज्ञेय अपराध” शिवराज सरकार का फैसला

इसी प्रकार शूटिंग रायफल की सुनिधि चौहान, एश्वर्य सिंह तोमर और शूटिंग पिस्टल की चिंकी यादव एवं रूबिना फ्रांसिस ऑलम्पिक 2021 की तैयारी के लिए नई दिल्ली में लगाये गये कैम्प में अभ्यासरत हैं। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोटर्स सेलिंग अकादमी के आठ खिलाड़ी ऑलम्पिक क्वालिफिकेशन की तैयारी के लिए मुम्बई में प्रशिक्षणरत हैं।

MP-दस हजार रूपये का त्यौहार अग्रिम व् एरियर्स भुगतान के आदेश किए गए जारी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सेवानिवृत्त हुए उप पुलिस अधीक्षक को दी गई ससम्मान विदाई

430610_0807585

महासमुंद- 06.नवम्बर को पृथ्वी दुबे उप पुलिस अधीक्षक यातायात महासमुन्द के सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम पुलिस कार्यालय महासमुन्द के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक नारद सूर्यवंशी, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर तथा कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुबे ने अपनी सेवा-वृतांत की चर्चा करते हुए बताया कि उनका उपनिरीक्षक के पद पर वर्ष 1984 में नियुक्ति हुई, 2004 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुवे पश्चात 2017 में उन्हें डीएसपी पदोन्नति प्राप्त हुई। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर अपनी अनुभवों को आज साझा किया।

7 नवंबर को IIT दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पृथ्वी दुबे के विभागीय सेवा, डयूटी के प्रति समर्पण व उनकी  सरल एवम स्वच्छ आचरण कि प्रशंसा करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों ने पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल व मोमेंटो भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

स्वर्णिम विजय वर्ष पर “लोगो” डिजाइन प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि 11 नवंबर तक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com