Home Blog Page 433

मौसम में आए बदलाव के कारण जगह-जगह जलने लगे अलाव

मौसम में आए बदलाव के कारण जगह-जगह जलने लगे अलाव

महासमुंद- मौसम में आए बदलाव के कारण पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद जिले में इन दिनों सुबह-शाम शीतलहर और सर्दी तेज होने लगी है। इसके चलते महासमुद शहर सहित सभी विकासखंडों में नगरपालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीन, अदृश्य श्रेणी के निःसहाय व्यक्ति के लिए रैन बसेरा में ठहराने की व्यवस्था की गई है।

दिए गए थे निर्देश

बीते मंगलवार को कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक में नगरपालिका अधिकारी को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। जिले में बीते चार-पांच दिनों से सुबह-शाम सर्दी का अहसास होने लगा है। इसका लोेगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन हो रहा है। सुबह मौसमें भी गलन महसूस होने से लोग अलाव का सहारा लेने लगे है। गांवों में भी लोगों को जगह-जगह अलाव तापते हुए देखा जा सकता है। शाम होते ही ठंडक बढ़ने लगती है।

बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के तीन स्थानों पर होगी अलाव जलाने की व्यवस्था-प्रकाश

मौसम में आए बदलाव के कारण जगह-जगह जलने लगे अलाव

एलुमनी समिति की बैठक में ओपन जिम निर्माण एवं वेंडिग मशीन क्रय हेतु प्रस्ताव

जिले में भी किए गए व्यवस्था

महासमुंद रैन बसेरा बस स्टैण्ड में रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीन, अदृश्य श्रेणी के निःसहाय व्यक्ति के लिए व्यवस्था की गई है। वही बस स्टेण्ड, नेहरू चैक गांधी चैक सहित रेल्वे स्टेण्ड आदि स्थानों पर अलाव जलाई जा रही है। जहां लोग आग तापते देखें जा सकते है। वही सरायपाली के चिन्हांकित जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार जिले के बागबाहरा, बसना, और पिथौरा में भी लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के सुरक्षित स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था की गई है।

जिले में आज धान के अवैध भंडारण पर बने 11 प्रकरण, 318 बोरा धान जप्त

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सामान्य बैठक में कई अहम निर्णय-

रायपुर :छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की आज 23 दिसम्बर  को बैठक हुई। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों में मात्रात्मक त्रुटि के सुधार, अनुकम्पा नियुक्ति, छात्रावास खोलने की मांग, बैकलाग के पदों पर नियुक्ति आदि के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  थानेश्वर साहू की अध्यक्षता में आयोजित आयोग की बैठक में प्राप्त शिकायतों, जाति सम्बंधी प्रकरणों की जन सुनवाई पश्चात अनुशंसा विषय पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों में पत्र भेजकर जानकारी मंगाने का निर्णय लिया.

अध्यक्ष  साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अनुसंधान में अन्य पिछड़ा वर्गों के आवेदकों के जाति संबंधी मात्रात्मक त्रुटि में सुधार के लिए प्राप्त आवेदनों को परीक्षण के लिए भेजा जाता है। ऐसे आवेदन को अमान्य करने की स्थिति में अनुसंधान संस्थान द्वारा आवेदक किस जाति का है इसकी स्पष्ट जानकारी मांगी जाए।  प्राप्त एक शिकायत की जनसुनवाई पश्चात आयोग ने पीडब्ल्यूडी विभाग के माली पद पर अनुकम्पा नियुक्ति की पूरी जानकारी प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। इस प्रकरण में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार एवं विभाग के प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग से प्रतिवेदन प्राप्त कर बैठक में विचारार्थ रखा गया.

यह भी पढ़े :एलुमनी समिति की बैठक में ओपन जिम निर्माण एवं वेंडिग मशीन क्रय हेतु प्रस्ताव

प्रतिवेदन का परीक्षण पश्चात आयोग ने पुनः स्पष्ट जानकारी मंगाने का निर्णय लिया। आयोग में  बी.आर. देवांगन,  पी.सी. चन्द्राकर,  डोमार सिंह गुरूपंच दुर्ग के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु लगातार 3 वर्षो की वार्षिक आय को आधार मानने एवं फार्म नम्बर 16 के अलावा पृथक से आय प्रमाण पत्र की मांग नहीं करने की मांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र के प्रारूप में संशोधन कर वेतन, कृषि भूमि, अन्य स्त्रोतों से आय को अलग-अलग दर्शित करने का आग्रह किया है। इस प्रकरण में अध्यक्ष  साहू ने संबंधित विभाग को पत्र भेजने को कहा है.

इसके अलावा अन्य आवेदनों में उल्लेखित मांगों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोचिंग सेंटरों में 50 प्रतिशत स्थान सुरक्षित करने, शासकीय सेवाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलाग के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य के सभी संभागों में प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शुरू करने के संबंध में अनुसंशा पत्र शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में आयोग के शासकीय सदस्य, संचालक, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रतिनिधि  ए.के. गढ़ेवाल, आयोग के सचिव  एस.एल. साहू, सहायक अनुसंधान अधिकारी  अनिता डेकाटे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

अध्यक्ष ने सफाई मित्र बहनों को ठंड से बचाव के लिए किया सामग्री वितरण-

महासमुंद: शीतलहर के कारण ठंड भी बढ़ते जा रही है. ऐसे में भरी ठंड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली सफाई मित्र बहनों को राहत देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने 116 बहनों को ग्लब्स, एप्रोन और जूती का वितरण किया. शहर के 14 हजार से अधिक घरों से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है. इस काम में 116 सफाई मित्र बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण है. तो दूसरी ओर पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में शीतलहर भी चल रही है. इसके चलते ठंड भी काफी बढ़ गई है.

इसके मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने सफाई मित्र बहनों को भी ठंड से बचाव के लिए हेण्ड ग्लब्स, एप्रोन तथा जूती मुहैया कराया है. आज सुबह पालिका अध्यक्ष  चंद्राकर ने तुमाड़बरी, खरोरा, खैरा तथा दलदली रोड स्थित मणिकंचन केन्द्र पहुंच कर सफाई मित्र बहनों को इन सारे वस्तु का वितरण किया. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अपने आसपास ऐसे कोई भी व्यक्ति जो ठंड में इधर उधर भटकते हुए देखे तो उनकी मदद करे.

यह भी पढ़े :भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी सेवाभावी लोकतांत्रिक पार्टी है- संजय श्रीवास्तव

या फिर नगर पालिका को इसकी सूचना भी दे सकते हैं. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वृद्ध महिला हो पुरूष हो बेघर और बेसहारा हो. मंदबुद्धि या फिर विक्षिप्त ही क्यों न हो ऐसे ठंड में पुराने वस्त्र या भोजन भी देकर उनकी सहायता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी की सहभागिता से जरूरतमंद लोगों की मदद हो जाएगी. इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष वर्मा, रामसनी जायसवाल, सुपरवाइजर द्वय रमा महानंद, मोहन दास मानिकपुरी, हेमलता शर्मा, टिकेश्वरी मिर्री सहित सफाई मित्र बहने उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

जिले में आज धान के अवैध भंडारण पर बने 11 प्रकरण, 318 बोरा धान जप्त

जिले में आज धान के अवैध भंडारण पर बने 11 प्रकरण, 318 बोरा धान जप्त

महासमुंद-जिला में अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर आज भी कार्यवाही टीम के द्वारा की गई जिले में दर्ज प्रकरण की संख्या 11 है व् जिले के विभिन्न जगहों से 318 बोरा धान जिसका वजन लगभग 127.02 किवंटल है को जप्त किया गया है

इन जगहों पर हुई कार्यवाही

आज टीम द्वारा दीपक अग्रवाल पिता हनुमान अग्रवाल ग्राम लिमरदा तहसील पिथौरा धान 25 बोरा वजन  10 किवंटल  2. जयदेव साहू पिता किशोर साहू ग्राम बरेकेल (पिरदा) तहसील पिथौरा धान 20 बोरा 8 किवंटल 3. हरिहर साहू पिता गिरधारी साहू ग्राम नवागढ़ तहसील सरायपाली धान 25 बोरा  10 किवंटल 4.देवकुमारी साहू ग्राम भोथा तहसील बागबाहरा धान 18 बोरा 7.20 किवंटल 5. शीतल प्रसाद तिवारी, ग्राम भोथा तहसील बागबाहरा धान 25 बोरा 10 किवंटल 6. अभय राम, ग्राम बनपचरी तहसील महासमुन्द धान 40 बोरा 16 किवंटल 7. अनिल चन्द्राकर, ग्राम बनपचरी तहसील महासमुन्द धान40 बोरा 16किवंटल 8.गौतम दीवान, ग्राम सरईपाली तहसील महासमुन्द धान 25 बोरा 10 किवंटल 9. पंचराम दीवान, ग्राम भटगांव तहसील महासमुन्द धान 25 10 निरंक निरंक 10.  दिलीप कुमार साहू, ग्राम भटगांव तहसील महासमुन्द धान 25 बोरा 10 किवंटल 11. दुलोमणी साव पिता फुलसाय साव ग्राम अरेकेल तहसील बसना धान 50 बोरा 20 किवंटल जप्त कर प्रकरण दर्ज  की जा रही है ।

जिले में आज धान के अवैध भंडारण पर बने 11 प्रकरण, 318 बोरा धान जप्त
fail foto

जिले में अब तक 2852.2 क्विंटल धान जप्त

जिले में 23.12.2020 की स्तिथि में दर्ज प्रकरण की संख्या 11,जप्त धान की मात्रा 318 बोरा 127.02 किवंटल है अब तक जिले में कुल 128 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 7148 बोरा धान अर्थात् 2852.2 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 06 वाहन भी शामिल हैं। महासमुंद जिला अन्य राज्य की सीमावर्ती जिला होने के कारण अन्य राज्यों से अवैध धान परिवहन की आशंका बराबर बनी रहती है।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिले में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

एलुमनी समिति की बैठक में ओपन जिम निर्माण एवं वेंडिग मशीन क्रय हेतु प्रस्ताव

एलुमनी समिति की बैठक में ओपन जिम निर्माण एवं वेंडिग मशीन क्रय हेतु प्रस्ताव

महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर, महाविद्यालय में 23 दिसम्बर को एलुमनी की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें डाॅ. ज्योति पाण्डेय प्राचार्य एवं संरक्षक एलुमनी समिति दाऊलाल चंद्राकर अध्यक्ष एलुमनी समिति, संयोजक डाॅ. रीता पाण्डेय, सहसंयोजक डाॅ. जया ठाकुर, सचिव डाॅ. अनुसुइया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डाॅ. ए.करीम सदस्य, सहसचिव खिलावन बघेल, भागीरथी चंद्राकर जनपद अध्यक्ष, डाॅ. मालती तिवारी, डाॅ. दुर्गावती भारतीय, सीमारानी प्रधान, अजय कुमार राजा, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, अजीज कुरैशी, सरिता तिवारी, राखी ठाकुर, अन्नू भोई,  संजय शर्मा, विजय चैहान, डाॅ. समीक्षा चंद्राकर, ईश्वर सिन्हा, वीरेन्द्र चंद्राकर एलुमनी कार्य कारिणी सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।

26 दिसंबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ का

किए गए कार्यो को बताया गया

संयोजक डाॅ. रीता पाण्डेय द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें अब-तक की योगदान की चर्चा की एवं आगामी योजना हेतु विचार आमंत्रित किया। अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर द्वारा प्रतिवेदन पठन किया गया उन्होंने समिति के सक्रिय सदस्यों को धन्यवाद देते हुए एलुमनी द्वारा किये गये कार्य जैसे – वृ़क्षारोपण, स्वच्छता अभियान, साहित्यिक गतिविधियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि – महाविद्यालय के साथ मिलकर छात्रहित में निरंतर कार्य करते रहेंगे, नई ऊर्जा के साथ  समिति को नई ऊचाई तक पहुॅचाना हैं ।

फरवरी माह में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगी-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

एलुमनी समिति की बैठक में ओपन जिम निर्माण एवं वेंडिग मशीन क्रय हेतु प्रस्ताव

रखे अपने विचार

सचिव डाॅ. अनुसुइया अग्रवाल एलुमनी समिति के इस 2020-21 की आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत की।
संरक्षक डाॅ. ज्योति पाण्डेय ने कहा कि – हमारे भूतपूर्व छात्र जो अपने क्षेत्र में परचम लहरा रहें है उनका सामाजिक, प्रशासनिक, वैचारिक लाभ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मिल रहा है। अजीज कुरेशी, खिलावन बघेल,  संजय शर्मा,सरिता तिवारी, डाॅ. समीक्षा चंद्राकर,अन्नू भोई,  विजय चैहान एवंभागीरथी चंद्राकर ने एलुमनी समिति के कार्य एवं सदस्यता विस्तार एवं शुल्क पर अपने विचार रखे।

चिरको में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की मांग CM से

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

देश में Covid-19 के कुल सक्रिय मामले 2,89,240,गिरावट का रुख लगातार है जारी

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-भारत में कुल सक्रिय मामले में गिरावट का रुख जारी है। देश में कुल सक्रिय मामले इस समय 2,89,240 हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामले की हिस्‍सेदारी 2.86 प्रतिशत तक सिमट गई है। राष्‍ट्रीय रुझान के अनुरुप 26राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या दस हजार से कम रह गई है।रोजाना आ रहे मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या लगातार बढ रही है जिससे कुल सक्रिय मामलों में कमी आ रही है।

कोरोना की जांच

पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 23,950 लोग पॉजिटिव पाए गए वहीं इस अवधि में देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या 26,895हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों में शुद्ध रूप से 3,278 की कमी आई।देश में कुल कोविड जांच 16.5 करोड़ (16,42,68,721)के करीब पहुंच रही है। प्रति दिन दस लाख से अधिक लोगों की जांच की प्रतिबद्धता पर अमल करते हुए पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,98,164 लोगों की कोरोना जांच की गई। देश में कोरोना जांच की क्षमता प्रति दिन 15 लाख के करीब पहुंच गई है।

देश में Covid-19 के सक्रिय मामले में गिरावट का रुख लगातार है जारी
fail foto

देश में कारोना जांच की अवसंरचना का लगातार विस्‍तार हो रहा है। देश में कोरोना जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्‍या 2,276 हो चुकी है। औसतन रोजना 10 लाख लोगों की कोरोना जांच के फलस्‍वरुप पॉजिटिव मामले गिरावट में हैं और इनमें लगातार कमी आ रही है।

रिकवरी दर बढ़ी

ठीक होने वालों की संख्‍या इस समय 9,663,382 पर पहुंच गई है। रिकवरी दर बढकर 95.69प्रतिशत हो चुकी है। संक्रमण से ठीक होने वाले 75.87 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। एक दिन में संक्रमण से ठीक होने वाले सबसे ज्‍यादा मामले केरल से रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्‍य में एक दिन में 5,057 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र में यह संख्‍या 4,122जबकि पश्चिम बंगाल में यह संख्‍या 2,270 रही है। कोविड के 77.34 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से रहे हैं।

नए मामले

एक दिन में कोविड के सबसे अधिक 6,049नए मामले केरल में रहे हैं जिसके बाद 3,106 नए मामलों के साथ महाराष्‍ट्र का नंबर रहा है।पिछले 24 घंटों में मृत्‍यु के 333 मामले सामने आए हैं। दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड से होने वाली मौत का प्रतिशत 75.38 रहा है। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्‍यादा 75 लोगों की मौत हुई है इसके बाद पश्चिम बंगाल और केरल का नंबर है जहां कोविड से 38 और 27 लोगों की मौत हुई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

फरवरी माह में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगी-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर हुई आजीवन

दिल्ली-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आगामी प्रतियोगी और बोर्ड परीक्षाओं के बारे में देश के शिक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। बोर्ड परीक्षा की तारीखों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए, शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि हमारी सरकार छात्र-केंद्रित सरकार है और उसने हमेशा ही छात्रों के हित में काम किया है। सीबीएसई द्वारा 2021 की परीक्षाओं का आयोजन करने की दिशा में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक परीक्षाओं के लिए सुनिश्चित तारीखों का प्रश्न है, तो फरवरी माह में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी और सीबीएसई द्वारा हितधारकों से चर्चा करने के बाद बहुत जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी।

9वीं कक्षा के छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के संबंध में दिए गए एक सुझाव के जवाब में,शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि सीबीएसई के लगभग 8,583 स्कूल ऐसे हैं जहां व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि एनईपी, 2020 लागू होने के बाद 2,80,000 से ज्यादा माध्यमिक विद्यालयों, लगभग 40,000 कॉलेजों और 1,000 से ज्यादा विश्वविद्यालयों द्वारा इंटर्नशिप के साथ व्यावसायिक शिक्षा प्रदान किए जाने की उम्मीद है।

फरवरी माह में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगी-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

दी जानकारी

मंत्री ने यह भी बताया कि सीबीएसई, केवीएस और जेएनवी द्वारा लॉकडाउन की शुरूआत होने के साथ ही अपने शिक्षकों में ऑनलाइन शिक्षण क्षमताओं का निर्माण करने के लिए व्यापक प्रयास किए गए, जिससे कि जहां भी संभव हो सके ऑनलाइन साधनों के माध्यम से अध्ययन की निरंतरता सुनिश्चित की जा सके। इस प्रक्रिया में, पूरे देश में सीबीएसई द्वारा 4,80,000 शिक्षकों को, केवीएस द्वारा 15,855 शिक्षकों को और जेएनवी द्वारा 9,085 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।

शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वयं प्रभा डीटीएच चैनल का मतलब उन छात्रों को सहायता और पहुंच प्रदान करना है जिनकी पहुंच इंटरनेट तक नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय में कुल 32 चैनल उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण करने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 12 टीवी चैनलों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के लिए आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्ग, एक टीवी चैनल के लिए निर्धारित किया गया है।

फरवरी माह में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगी-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल
fail foto

रेडियो कार्यक्रम प्रसारित

शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि रेडियो प्रसारण का उपयोग दूरदराज के इलाकों में उन बच्चों के लिए किया जा रहा है जिन्हें ऑनलाइन माध्यम प्राप्त नहीं हैं और एनसीईआरटी द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो/रेडियो कार्यक्रमों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्रभावी मीडिया प्रतिपादन जैसे उपयुक्त संगीत, ध्वनि प्रभाव और मीडिया जगत में ख्याति प्राप्त अनुभवी और चमचमाते कलाकारों की भागीदारी शामिल है। उन्होंने कहा कि सीआईईटी-एनसीईआरटी द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत में कुल मिलाकर लगभग 2,000 ऑडियो-रेडियो कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं।

प्रवेश परीक्षाओं की समय-सारणी और पाठ्यक्रम के संदर्भ में, मंत्री ने कहा कि जेईई (मुख्य) 2021 परीक्षा का पाठ्यक्रम वैसा ही रहेगा जैसा कि पिछले वर्ष था। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ बोर्डों द्वारा पाठ्यक्रम में की गई कटौती के प्रभाव को समाप्त करने के लिए, जेईई (मुख्य) 2021 के प्रश्न पत्रों में 90 प्रश्न (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 30 प्रश्न क्रमशः) शामिल होंगे, जिनमें से परिक्षार्थी को 75 प्रश्नों (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 25 प्रश्न क्रमशः) के उत्तर देने होंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी सेवाभावी लोकतांत्रिक पार्टी है- संजय श्रीवास्तव

भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी सेवाभावी लोकतांत्रिक पार्टी है- संजय श्रीवास्तव

कुणाल राठी-रायपुर– भारतीय जनता पार्टी द्वारा अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर के तहत रायपुर ग्रामीण विधानसभा के 3 मंडलो के प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसमें एक चाय बेचने वाला कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है जबकि दूसरी ओर अन्य पार्टिया परिवारवाद से ग्रसित है।

प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सेवाभावी पार्टी का हर सदस्य हमेशा देश के हर नागरिक की मदद करने को तत्पर रहता है और यही बात भारतीय जनता पार्टी को दूसरी पार्टियों से अलग बनाती है। कोरोना काल मे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गरीब मज़दूर एवं ज़रूरतमंदों की हर तरह से मदद करके इस बात को साबित भी किया है।

भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी सेवाभावी लोकतांत्रिक पार्टी है- संजय श्रीवास्तव

 ये रहे उपस्थित

प्रशिक्षण शिविर के अलग-अलग सत्रों को सर्वश्री अवधेश जैन, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, मोहन एंटी, मोतीलाल साहू, नंदकुमार साहू, ओंकार बैस ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राठी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, अकबर अली, खेम सेन, संजय तिवारी, जितेंद्र धुरंधर, प्रकाश बजाज, संजय यादव, जेपी चंद्रवंशी, होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश साहू, रविन्द्र सिंह ठाकुर, विश्वादिनी पांडेय, अशोक सिंहा,रामलाल साहू, जितेंद्र नाग, डॉ.विवेक श्रीवास्तव, मनोज डोंगरे, बालमुकुंद राजपूत, अम्बिका साहू मौजूद थे ।

इसके अलावा भारतीय वर्मा, सुनीता साहू, अशोक पाल, गीता सरकार, हरिहर यादव, विलास सुतार, हेमलाल भारती, ममता सिंह, सारिका वर्मा, विनय निर्मलकर, शारदा पटेल, कुंती साहू, अमलेश सिंह, विकास शुक्ला, विक्रम ठाकुर, पिंकी नवरंगे, तरुण तिवारी, अनिता वर्मा, सरोज साहू, मनोज जयसिंह, राम तिवारी, राजेश रिछारिया, गौतम साहू, कैलाश साहू, भागीरथी यादव,अनामिका बारा,संगीता गुप्ता, गोलू निर्मलकर,शेखर साहू, अनिल नायडू,तरुण तिवारी,डॉ. जया, परमानंद धुरंधर, सुधीर श्रीवास्तव, टीकाराम साहू, सुनीता वर्मा, नवीन जैन, दिलीप सेन सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

26 दिसंबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ का

26 दिसंबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ का

अजित पुंज-बागबाहरा- छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग पंचायत सचिव का 2 वर्ष परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण करने संबंधित सभी 28 जिला मुख्यालयों में प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष तुलसी साहू जी के आव्हान पर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। शासन-प्रशासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय नहीं लिया गया, तो पंचायत सचिव उग्र आंदोलन करते हुए  26.दिसम्बर से जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल करते हुए ग्राम पंचायत के सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे ।

शासन प्रशासन से शोषित एवं उपेक्षित

पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर कार्य का निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, अभी वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के संक्रमण, रोकथाम में रात दिन ड्यूटी करते हुए 25 सचिव साथीगण कोरोना से संक्रमित होकर स्वर्गवास हो गये, जिन्हें बीमा योजना की सुविधा नहीं होने के कारण मृतक सचिवों के परिजनों की आर्थिक एवं मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है।

26 दिसंबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ का

सचिव संघ ने शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए कई सचिव साथी बिना कुछ बीमा सुविधा के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आज सचिवों के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है।पंचायत सचिव के साथ नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी आदि का शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है , केवल पंचायत सचिव शासकीयकरण से वंचित हैं । ज्ञात हो जो कि पंचायत सचिव 1995 में 500 रुपये से कार्य करते आ रहे हैं ,25 वर्षों से शासन प्रशासन से शोषित एवं उपेक्षित है । पंचायत सचिवों को कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता है ना ही एरियर्स राशि का भुगतान किया जाता है, ना ही ऑनलाइन वेतन भुगतान की सुविधा दी गई है ।

सौंपा गया ज्ञापन

पंचायत सचिवों को अनुग्रह राशि केवल ₹ 25000 ही दिया जाता है , जबकि अन्य विभाग के कर्मचारियों को ₹50000 अनुग्रह राशि दी जाती है ,अंशदाई पेंशन योजना 2012 से लागू है जिनका लाभ छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों को आज तक नहीं मिल पा रहा है , विभागीय पद में पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का लाभ नही मिल रहा है ।
पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने हेतु प्रदेश के 65 विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है इस समर्थन पत्र को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने हेतु राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब सहित सभी 28 जिला मुख्यालयों में पंचायत सचिव संघ अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर दिनांक 21. 12. 2020 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर व रैली निकालकर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। उक्ताशय की जानकारी जिला संघ के प्रमुख सलाहकार शिवचरण साहू द्वारा दी गई ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

रायपुर-अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनके गृह नगर दुर्ग के शिवनाथ नदी के महमरा घाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी गई। सुबह उनका पार्थिव शरीर नई दिल्ली से रायपुर लाया गया। जहां राजीव भवन में श्रद्धांजलि दी गई। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व. वोरा के पार्थिव देह को कांधा देकर दुर्ग के लिए रवाना किए थे। दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित निवास में अंतिम दर्शन के उपरांत उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और चाहने वाले शामिल हुए।

दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस वर्किंग कमेटी से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व केंद्रीय मंत्री  मुकुल वासिनक, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से स्व. वोरा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत भी स्व. वोरा के निवास पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्व. वोरा दुर्ग में हर घर के पारिवारिक सदस्य जैसे थे। सबसे उन्हें अपनापन था। उनकी सरलता, सहजता के सभी कायल रहते। उनका 20 दिसंबर को जन्मदिन था। इस दिन वे अस्पताल में थे, मैंने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने एवं तबियत पूछने फोन किया। वे तकलीफ में थे लेकिन उन्होंने जन्मदिन की बधाई स्वीकार की और अपना आशीर्वाद दिया। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के सभी कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थे।

श्रद्धा सुमन किये गए अर्पित

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री  मोहम्मद अकबर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे,भजन सिंह निरंकारी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शोकसभा में स्वर्गीय वोरा के व्यक्तित्व को नमन किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय वोरा के पुत्र एवं विधायक  अरुण वोरा एवं उनके परिवारजनों को ढांढस बधाई। दुर्ग सांसद  विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने भी निवास स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। स्व.वोरा की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधि और उनके चाहने वाले उनके अंतिम विदाई में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com