Home Blog Page 427

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वाद्य वैभव

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा 36 गढ़ के लोक संगीत का वाद्य वैभव

रायपुर-गणतन्त्र दिवस पर इस बार नई दिल्ली के राजपथ पर छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वाद्य वैभव दिखेगा। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए छत्तीससगढ़ राज्य की झांकी को रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने लगातार दूसरे साल भी मंजूरी दे दी है। वहीं, कई बड़े राज्यों की झांकी अपना स्थान बनाने से चूक गयी। झांकी के चयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी है।

राजपथ पर बिखरी 36गढ़ी कला एवं संस्कृति की मधुर छटा, झांकी ने लाखों दर्शकों का मन मोहा

रक्षा विभाग की कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद इस बार की झांकी में छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्यों को उनके सांस्कृतिक परिवेश के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। देश के कई बड़े राज्यों को पीछे छोडते हुये छत्तीसगढ़ की झांकी ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

बारदाने कि किल्लत को देखते हुए किसानों के बारदानों पर धान खरीदी की अनुमति

उल्लेखनीय है कि झांकी में छत्तीसगढ़ के दक्षिण में स्थित बस्तर से लेकर उत्तर में स्थित सरगुजा तक विभिन्न अवसरों पर प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्य शामिल किए गए हैं। इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्थानीय तीज त्योहारों तथा रीति रिवाजों में निहित सांस्कृतिक मूल्यों को भी रेखांकित किया गया है। इस विषयवस्तु पर आधारित झांकी को पांच राउंड की कठिन प्रक्रिया के बाद अंतिम स्वीकृति मिली है। इस बार कई पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड , तेलंगाना , ओड़िशा सहित बिहार, राजस्थान जैसे कई बड़े राज्यों की झांकी का चयन नहीं हो पाया है।

स्व मेहतर राम साहू सम्मान-लोक कलाकार मढ़ाई व सुरता समारोह सम्पन्न

देश के विभिन्न राज्यों के बीच कड़ी स्पर्धा और कई चरणों से गुजरने के बाद अंतिम रूप से छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन हुआ है। तीन महीने तक कलाकारों की वेषभूषा और लोक संगीत पर शोध कर त्रि आयामी मॉडल तैयार किया गया, जिसे रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ कमेटी ने सलेक्ट किया है।

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

चीतल के शिकार के मामले में 48 घंटे के भीतर आरोपी को भेजा गया जेल

रायपुर-वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी की कटाई व परिवहन तथा वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की रोकथाम के लिए अभियान लगातार चालाया जा रहा है। इस कड़ी में गरियाबंद वनमण्डल के अंतर्गत मैनपुर वनपरिक्षेत्र में बाजा घाटी के पास एक नर चीतल के अवैध शिकार में आरोपी रामसिंह ग्राम बेहराडीह को वन विभाग की टीम द्वारा 48 घंटे के भीतर पकड़कर जेल दाखिला कराया गया है। चीतल के अवैध शिकार में संलिप्त 7 अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

वन्यप्राणी चीतल के अवशेष बरामद पांच आरोपी गिरफ्तार वन विभाग ने की कार्यवाही

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) पी.व्ही. नरसिंग राव के मार्गदर्शन में मुख्य वन संरक्षक रायपुर  जे.आर. नायक के निर्देशानुसार वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। वनमण्डल गरियाबंद के अंतर्गत मैनपुर परिक्षेत्र में विगत 27 दिसम्बर को एक नर चीतल को मृत पाया गया था।

चीतल शिकार के मामले में क्षेत्र रक्षक को किया गया निलंबित,एक और आरोपी गिरफ्तार

उसी स्थान पर एक नग तीर-कमान भी था। जिसके आधार पर वन विभाग की टीम द्वारा खोजबीन कर आरोपियों को पकड़ लिया गया। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जारी है। वन विभाग की टीम ने परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल साहू तथा परिक्षेत्र अधिकारी इंदगांव योगे रात्रे सहित विभागी अमले का योगदान रहा।

भटक कर गांव आ पहुंचे चीतल को मिला नया जीवन वन विभाग ने जंगल ले जाकर छोड़ा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

बारदाने कि किल्लत को देखते हुए किसानों के बारदानों पर धान खरीदी की अनुमति

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 06 लोगों पर कार्यवाही 245 बोरा धान जप्त
fail foto

बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि धान बेचने के लिए किसान अपने स्वयं के जूट बारदानों का उपयोग कर सकते हैं। प्रति बारदानें 15 रूपये के हिसाब से उन्हें भुगतान भी किया जाएगा। बारदानों की किल्लत को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने किसानों के बारदाने पर धान खरीदी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

CBSE 10 व् 12 वी की परीक्षाएं होगी 4 मई 2021 से, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

उल्लेखनीय है कि जिले की कार्य-योजना के अनरूप इस साल 37897 गठान बारदानें की जरूरत थी। किन्तु विभिन्न कारणों से जिले को अब तक केवल 17606 गठान ही प्राप्त हुए हैं। स्थानीय स्तर की व्यवस्था जैसे राईस मिल एवं पीडीएस के बारदाने भी नाकाफी साबित हुए हैं। इसलिए सीधे किसानों के बारदानों से धान खरीदी करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।

पीडीएस बारदानों का अवैध परिवहन 500 नग बारदाना किया गया जप्त

बारदाने कि किल्लत को देखते हुए किसानों के बारदानों पर धान खरीदी की अनुमति
fail foto

इससे धान खरीदी का कार्य भी सुविधाजनक तरीके से चलेगा और किसानों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। किसानों को उपलब्ध कराए गये बारदानों का भुगतान प्रति सप्ताह उनके बैंक खाते में की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में इस साल 6 लाख 86 हजार मीटरिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल 2 लाख 95 हजार मीटरिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। कलेक्टर जैन ने किसानों को अपने स्वयं के बारदाने का इस्तेमाल करते हुए धान का विक्रय करने का अनुरोध किया है।

राईस मिलर्स के साथ ही हुई बैठक बारदाना शीघ्र जमा कराने के दिए निर्देश कलेक्टर ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

गुरुवार को अवैध धान संग्रहण में 04 लोगों पर हुई कार्यवाही, 142 बोरा धान जप्त

गुरुवार को अवैध धान संग्रहण में 04 लोगों पर हुई कार्यवाही, 142 बोरा धान जप्त

महासमुंद-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखी। जाँच दल द्वारा धुंआधार कार्यवाही करते हुए गुरुवार 31 दिसम्बर को 04 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 142 बोरा धान (56.08 किवंटल) जप्त किया गया ।

CBSE 10 व् 12 वी की परीक्षाएं होगी 4 मई 2021 से, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा 31 दिसम्बर को जिले छापामार  कार्यवाही की गई जिसमें माधुरी डडसेना पति लखनलाल ग्राम खेडीगाँव तहसील पिथौरा के पास से धान 22 कट्टा 08.08 किवंटल, कपिल गुप्ता ग्राम बेमचा महासमुंद से 40 बोरा धान 16 किवंटल, ईश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी बेमचा से 50 कट्टा धान 20 किवंटल,गौतम सिन्हा ग्राम डुमरडीह तहसील बागबहरा से 30 बोरा धान 12 किवंटल बरामद किया गया है । इस तरह से 04 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 104 बोरा धान (56.08 किवंटल) जप्त किया गया।

अवैध धान संग्रहण में 05 लोगों पर बुधवार को हुई कार्यवाही, 130 बोरा धान जप्त

अवैध धान संग्रहण में 05 लोगों पर बुधवार को हुई कार्यवाही, 130 बोरा धान जप्तआकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को कैबिनेट की मिली मंजूरी

 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल 169 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 8699 बोरा धान अर्थात् 3479.06 क्विंटल धान और अवैध परिवहन में लगे हुए 10 वाहन की जप्ती की गई है।

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

CBSE 10 व् 12 वी की परीक्षाएं होगी 4 मई 2021 से, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ‘निशंक’ ने नई शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन की समीक्षा की

दिल्ली-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के आधिकारिक रूप से जानकारी दी है कि कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से कराने का फैसला लिया  गया है। उक्त सभी परीक्षाएं 10 जून, 2021 तक संपन्न होंगी व् 15 जुलाई तक परिणाम जारी होंगे।

9 वीं से लेकर 12वीं कक्षा के सिलेबस में CBSE ने की कटौती

फरवरी माह में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगी-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

ज्ञात हो 30 दिसम्बर को कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी थी कि 31 दिसंबर को शाम 6 बजे CBSE सीबीएसई बोर्ड परीक्षा-2021 के प्रारंभ होने की तारीखों की घोषणा करेंगे इससे पहले, शिक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत के दौरान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने बताया कि सीबीएसई सीबीएसई छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए 2021 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारी में जुटा है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

राजकोट में AIIMS की आधारशिला,वर्ष के आखिरी दिन कोरोना योद्धाओं को किया याद

कोच्चि–मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे PM मोदी
fail foto

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एम्स राजकोट की आधारशिला रखी। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लाखों डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के अन्य कोरोना योद्धाओं के प्रयासों को याद किया, जिन्होंने लगातार मानवता की रक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया। उन्होंने वैज्ञानिकों तथा उन सभी लोगों के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने इस कठिन परिस्थिति में गरीबों को पूर्ण समर्पण के साथ भोजन उपलब्ध कराया।

टीके को तेजी से देश के हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास

प्रधानमंत्री ने कहा कि, इस वर्ष ने हमें यह एहसास दिलाया है कि, जब भारत एकजुट हो जाता है तो यह प्रभावी रूप से कठिन से कठिन संकट का सामना कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभावी कदमों के परिणामस्वरूप भारत बहुत ही बेहतर स्थिति में है और कोरोना के पीड़ितों को बचाने का भारत का रिकॉर्ड अन्य देशों की तुलना में काफी अच्छा है। पीएम मोदी ने कहा कि, टीकाकरण के बारे में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, भारत में बनने वाले टीके को तेजी से देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए जारी प्रयास अंतिम चरण में है।

राजकोट में AIIMS की आधारशिला,वर्ष के आखिरी दिन कोरोना योद्धाओं को किया याद

प्रधानमंत्री ने कहा कि, दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को चलाने के लिए भारत की तैयारी जोरों पर है। उन्होंने टीकाकरण को सफल बनाने के लिए एक साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि, जिस तरह से हमने संक्रमण को रोकने की पुरजोर कोशिश की थी, वैसे ही संगठित प्रयास इसके लिए भी करने होंगे।

चिकित्सा शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा कि, एम्स राजकोट स्वास्थ्य ढांचे तथा चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देगा और गुजरात में रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि, एम्स राजकोट से लगभग 5 हजार प्रत्यक्ष रोजगार और कई अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। कोविड महामारी से लड़ने में गुजरात के प्रयासों की तारीफ करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि, गुजरात ने कोविड से लड़ने में मार्ग प्रशस्त किया है। कोरोना चुनौती को कारगर तरीके से नियंत्रित करने के लिए उन्होंने गुजरात में मजबूत चिकित्सा बुनियादी ढांचे को इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि, चिकित्सा क्षेत्र में गुजरात की इस सफलता के पीछे दो दशक का अथक प्रयास, समर्पण और संकल्प है।

राजकोट में AIIMS की आधारशिला,वर्ष के आखिरी दिन कोरोना योद्धाओं को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि, यदि 2020 स्वास्थ्य चुनौतियों का वर्ष था, तो 2021 स्वास्थ्य समाधान का वर्ष बनने जा रहा है। दुनिया बेहतर जागरूकता के साथ स्वास्थ्य समाधान की ओर बढ़ेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि, भारत स्वास्थ्य समाधानों में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा, जिस प्रकार से इसने 2020 की चुनौतियों का सामना करने में अपनी ज़िम्मेदारी निभाई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि, 2021 की स्वास्थ्य समस्याओं के हल के लिए भारत का योगदान समाधानों की स्केलिंग के लिए महत्वपूर्ण होगा।

भारत वैश्विक स्वास्थ्य के तंत्रिका केंद्र के रूप में उभर रहा है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जिस तरह से बीमारियां वैश्विक हो रही हैं, तो यह वैश्विक स्वास्थ्य समाधानों के लिए समन्वित वैश्विक प्रयासों को अंजाम देने का समय है। भारत ने यह भूमिका एक वैश्विक ज़िम्मेदार के रूप में अदा की है। उन्होंने कहा कि, भारत ने मांग के अनुसार अनुकूलन, विकास और विस्तार करके अपनी क्षमताओं को हमेशा साबित किया है। भारत दुनिया के साथ चला है और सामूहिक प्रयासों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, भारत वैश्विक स्वास्थ्य के तंत्रिका केंद्र के रूप में उभर रहा है तथा 2021 में हमें भारत की इस भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सीईओ वीके. यादव “प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार” से सम्मानित

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सीईओ वीके. यादव “प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार” से सम्मानित

दिल्ली-रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. के. यादव को भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और उसमें सुधार लाने के उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) द्वारा “वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।

राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव: इंजीनियरिंग के 132 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ चयन

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का दिल्ली लोकल नेटवर्क 15 सितंबर को हर साल भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में इंजीनियर्स दिवस मनाता है। इस अवसर पर संस्थान तकनीकी गतिविधियों के अलावा, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इंजीनियरिंग क्षेत्र की हस्तियों को इंजीनियर पुरस्कार भी प्रदान करता है।

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) एक बहु-विषयक व्यावसायिक इंजीनियरिंग संस्थान है, जिसे औपचारिक रूप से द इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के रूप में पहचाना जाता है। इसकी स्थापना 1871 में की गई थी। यह 150 देशों में 168,000 से अधिक सदस्यों के साथ दुनिया के सबसे बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। यह संस्थान अपनी स्थापना के 150 साल पूरे करने का जश्न मना रहा है। आईटी इंग्लैंड और वेल्स (नंबर 211014) और स्कॉटलैंड (नंबर एससी038698) में चैरिटी के रूप में पंजीकृत है। आईईटी दिल्ली लोकल नेटवर्क दक्षिण एशिया के नौ ऐसे नेटवर्कों में से एक है, जो आईईटी की भारतीय शाखा का गठन करता है।

96%अंको के साथ जिला अस्पताल को सर्वोच्च स्थान,मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय क्वालिटी एसयुरेन्स अवार्ड

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

हादसे में दोनों हाथ और पैर को खोने के बाद मुंह से ड्राइंग बनता है 09 वर्षीय बालक मधु

हादसे में दोनों हाथ और पैर को खोलने के बाद मुंह से ड्राइंग बनती है 09 वर्षीय लड़का मधु
साभार ANI

हैदराबाद तेलंगाना राज्य के एक नौ साल का बालक जिसका नाम मधु कुमार है ने एक हादसे में अपने दोनों हाथ और पैर को गंवा देता है, अब उसने मुंह से ड्राइंग ब्रश के सहारे सुंदर पेंटिंग बनाता है जोकि एक अकल्पनीय व् अदभुत है। अपने इस प्रतिभा के काबिलियत से कई बड़ी हस्तियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है ।

मधु कुमार का कहना है कि मैंने इस हादसे के बाद मैंने उम्मीद खो दी तो कई मेरे अपने लोगों ने मेरी मदद की और मेरा सहयोग किया। लोगों की हौसलाअफजाई व् कुछ अलग करने की चाहत ने मुह से ड्राइंग बनाना सीखना शुरू कर दिया,सभी के सहयोग से कुछ माह में पेंटिंग बनाने का तरीका सीखा व् आज जो कुछ भी हु वो आपके सामने हू ।

बलौदाबाजार जिला के ITI में मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

हादसे में दोनों हाथ और पैर को खोलने के बाद मुंह से ड्राइंग बनती है 09 वर्षीय लड़का मधु

महासमुंद में मेडिकल काॅलेज के लिए केंद्र से मिली हरी झंडी-

इस मामले में मधु कुमार के पिता का कहना है कि मै और मेरी पत्नी सदमे में थे अस्पताल के डॉक्टरों ने मधु को बचाने के लिए दोनों हाथ और पैर को काट दिया। इस घटना ने हमारे जीवन को महत्वपूर्ण मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया इसके साथ हमारे अन्य बच्चों ने भी अपना फर्ज निभाया और मधु को हर संभव सहयोग कर रहे है ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें पहले संक्रमित पाए गए छः लोग भी शामिल हैं,जिन्हें देश की विशिष्ट प्रयोगशालाओं (निम्हान्स बेंगलुरु में 3, सीसीएमबी हैदराबाद में 2 और एनआईवी पुणे में 1) में जांच और उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। 107 नमूनों की 10 प्रयोगशाला में जांच की गई जिनका विवरण नीचे दिए गए टेबल में प्रदर्शित किया गया है।

 किए जा रहे है परामर्श

नए वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने इसके जिनोम सीक्वेंसिंग हेतु इंसाकॉग(भारतीय सार्स सीओवी-2 जिनोमिक्स कंसोर्टीयम) का गठन किया है जिसमें विशिष्ट प्रयोगशालाएं(एनआईबीएमजी कोलकाता, आईएलएस भुवनेश्वर, एनआईवी पुणे, सीसीएस पुणे, सीसीएमबी हैदराबाद, सीडीएफडी हैदराबाद, इनस्टेम बेंगलुरु,निम्हान्स बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली और एनसीडीसी दिल्ली शामिल हैं।

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

स्थिति पर गंभीरता से निगरानी रखी जा रही है और नए वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने, कंटेनमेंट और संभावित नए वायरस से संक्रमित के सैंपल इकट्ठा करने तथा उसे इंसाकॉगके लिए चिन्हित प्रयोगशालाओं को भेजने के लिए राज्यों को नियमित रूप से परामर्श जारी किए जा रहे हैं।

स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक

इस बीच भारत में बीते 33 दिनों से हर दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए सामने आने वाले मामलों से ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में 20,549 लोग कोविड-19से पॉज़िटिव पाए गए जबकि इस दौरान 26,572 लोग स्वस्थ हुए। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के चलते देश में सक्रिय कोविड-19 मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रही है।

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

आज तक भारत में कुल 98,34,141 कोरोना वायरस रोगी स्वस्थ हो चुके हैं जोकि विश्व में सबसे अधिक है। स्वस्थ होने की दर भी बढ़ते हुए लगभग 96 प्रतिशत (95.99 प्रतिशत) के स्तर पर पहुंच गई है। इसके चलते सक्रिय मामलों और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अंतर(95,71,869) लगातार बढ़ता जा रहा है।

भारत में इस समय सक्रिय कोविड-19 की संख्या 2,62,272 है जो कि भारत में कुल संक्रमित हुए मरीजों का मात्र 2.56 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ हुए लोगों की संख्या नए मामलों की संख्या से 6,309अधिक है।

विश्व स्तर पर तुलना करने से यह पता चलता है कि प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 की संख्या भारत में न्यूनतम स्तर (7,423) पर है। रूस, इटली, ब्रिटेन, ब्राजील, फ्रांस और अमरिका दुनिया के उन देशों में हैं जहां प्रति दस लाख आबादी कोविड-19 मामलों की संख्या सबसे अधिक है।

 

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को कैबिनेट की मिली मंजूरी

आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को कैबिनेट की मिली मंजूरी

दिल्ली-आत्मनिर्भर भारत के तहत, भारत विभिन्न प्रकार के रक्षा प्लेटफार्मों और मिसाइलों के निर्माण में अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर रहा है। आकाश देश की महत्वपूर्ण मिसाइल है,जिसका 96 प्रतिशत से अधिक स्वदेशीकरण किया गया है। आकाश सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है। इस मिसाइल को 2014 में भारतीय वायु सेनातथा 2015 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था।

रक्षा सेवाओं में इसके शामिल होने के बाद, अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों/रक्षा प्रदर्शनी/एयरो इंडिया के दौरान कई मित्र देशों ने आकाश मिसाइल में अपनी रुचि दिखाई। मंत्रिमंडल की मंजूरी से विभिन्न देशों द्वारा जारी आरएफआई/आरएफपीमें भाग लेने के लिए भारतीय निर्माताओं को सुविधा मिलेगी।

क्वारनटाईन सेंटर में आकाशीय बिजली गिरने से बाप-बेटी घायल

आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को कैबिनेट की मिली मंजूरी
fial foto

अब तक, भारतीय रक्षा निर्यातों में पुर्जे/घटक आदि शामिल थे। बड़े प्लेटफार्मों का निर्यात न्यूनतम था। मंत्रिमंडल की इस पहल से देश को अपने रक्षा उत्पादों को बेहतर बनाने और उन्हें विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी। आकाश का निर्यात संस्करण वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों में तैनात सिस्टम से भिन्न होगा।

आकाश के अलावा, अन्य प्रमुख प्लेटफार्मों जैसे तटीय निगरानी प्रणाली, रडार और एयर प्लेटफार्मों में भी रुचि दिखाई जा रही है। ऐसे प्लेटफार्मों के निर्यात के लिए तेजी से अनुमोदन प्रदान करने के लिए, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की एक समिति गठित की गई है।

यह समिति विभिन्न देशों के लिए प्रमुख स्वदेशी प्लेटफार्मों के निर्यात को अधिकृत करेगी। समिति एक सरकार से दूसरी सरकार द्वारा खरीद सहित विभिन्न उपलब्ध विकल्पों का भी पता लगाएगी। भारत सरकार ने 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रक्षा निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने और मित्रदेशों के साथ रणनीतिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए उच्च मूल्य वाले रक्षा प्लेटफार्मों के निर्यात पर ध्यान केंद्रित करने का विचार किया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices