Home Blog Page 362

पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी हुए रवाना

बागबाहरा – राज्य स्तरीय स्काउट-गाइड पर्वतारोहण शिविर में हिस्सा लेने बागबाहरा के स्काउट गाइड पंचमढ़ी रवाना हुए । स्काउट गाइड के बच्चे शिविर में कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए स्वयं की सुरक्षा और दूसरों की मदद कैसे करे सीख पाएंगे। पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन पर आधारित पर्वतारोहण के दौरान पेश आने वाले मुश्किल हालात के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 

उत्तर-पश्चिम दिल्ली आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट व् हत्या मामले में 2 लोग गिरफ़्तार

      01 मार्च को बिलासपुर से नई दिल्ली विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री बघेल

पांच दिवसीय यह शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है
पंचमढ़ी में आयोजित कैम्प में जिला संगठन आयुक्त कमल लुनिया व जिला स्काउट गाइड संघ के मार्गदर्शन मे यह बच्चे चयनित हुए थे । बागबाहरा ब्लॉक के शा .हाई स्कूल खोपली से हेमंत नारंग, अजय कुमार चंन्द्राकर, गोपाल विश्वकर्मा एवं शा . हाई स्कूल खुसरूपली के पुष्पेंद्र दिवान, सूरज तांडे, खूबचन्द दिवान, शा उ मा विद्यालय सुखरीडबरी
से गणपत साहू, नंदलाल साहू, पोखन यादव ,शा उ मा शाला लमकेनी के रोवर घनश्याम साहू, हरीष ठाकुर, लुकेश साहू सहित स्काउटर डिगेश्वर साहू को संघ के पदाधिकारियों ने पंचमढ़ी के लिए रवाना किए।

            माल सहित चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी पकडाए 24 घंटे के भीतर में

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार कोवाची संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल,

उपाध्यक्ष द्वय सिकंदर ठाकुर, राजेश सोनी, सचिव भीमसेन चंन्द्राकर ,

बंसी चंन्द्राकर, देवेश साहू, पुष्पेन्द्र चंन्द्राकर ,ब्यासनारायण बंजारे,

विद्या चंन्द्राकर आदि उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

उत्तर-पश्चिम दिल्ली आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट व् हत्या मामले में 2 लोग गिरफ़्तार

उत्तर-पश्चिम दिल्ली आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट व् हत्या मामले में 2 लोग गिरफ़्तार

उत्तर-पश्चिम दिल्ली क्षेत्र के आदर्श नगर थाना क्षेत्राधिकार में कल देर रात हुए एक महिला से लूटपाट मामले में दो स्कूटी सवार युवको के द्वारा गले में पहने सोने के चैन छ्पटने के दौरान चाकु मारकर घायल कर दिया था घायल महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई जानकारी के मुताबिक सनी बाजार इलाके में खरीदारी करने गई थी तभी यह हादसा हुआ

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

माल सहित चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी पकडाए 24 घंटे के भीतर में

।

जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

उत्तर-पश्चिम दिल्ली, DCP, ऊषा रंगरानी के अनुसार कल आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है।आरोपियों ने पहले महिला की चेन खींचने की कोशिश की और जब महिला ने विरोध किया तो चाकू से हमला कर महिला को घायल कर दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई हमने आरोपियों की स्कूटी भी बरामद कर ली है मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

01 मार्च को बिलासपुर से नई दिल्ली विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री बघेल

01 मार्च को बिलासपुर से नई दिल्ली विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 01 मार्च को बिलासपुर से नई दिल्ली बहुप्रतिक्षित हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस. पुरी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  बघेल और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ऑनलाइन शामिल होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 2.30 बजे बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा बिलासपुर (चकरभाठा) में होगा।

माल सहित चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी पकडाए 24 घंटे के भीतर में

मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लगातार प्रयासों से प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर अब देश की राजधानी नई दिल्ली से सीधे विमान सेवा से जुड़ेगी। 01 मार्च से प्रारंभ हो रही बिलासपुर-नई दिल्ली विमान सेवा में बिलासपुर से दिल्ली के लिए 72 सीटर एयरक्राफ्ट की दो फ्लाईटें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी।

20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपरान्ह 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी।

दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी

और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

माल सहित चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी पकडाए 24 घंटे के भीतर में

माल सहित चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी पकडाए 24 घंटे के भीतर में

महासमुंद- चोपडा राईसमिल बेमचा के पास हुये ट्रक चोरी (माल सहित) के मामले में 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दोनो भाईयों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम। चोरी के घटना के 24 घण्टे के भीतर ही चोरी हुये ट्रक (माल सहित) व आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता अर्जित की । विजय कुमार साहू पिता स्व. गोवर्धन साहू सुभाष नगर महासमुन्द के द्वारा थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.2021 को रात्रि में 01.00 बजे चोपडा राईस मिल बेमचा के सामने खडा 12 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक CG 04 GD 9744 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। जिस पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

      मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना सरायपाली टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा 02 टीम का गठन किया गया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से चोरी हुये ट्रक वाहन एवं अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया।

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

माल सहित चोरी हुए ट्रक के साथ दो आरोपी पकडाए 24 घंटे के भीतर में

इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

सीसीटीवी फुटेज में चोरी हुये ट्रक वाहन तुमगांव रोड की तरफ जाते हुये दिखा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी हुये ट्रक वाहन तुमगाॅंव की तरफ रवाना किया तथा दूसरी टीम को रायपुर रोड में रवाना किया गया। जो चोरी हुआ ट्रक पारागांव के पास निसदा मोड एन.एच.-53 नेशनल हाईवे के पास खडा हुआ मिला ट्रक में डीजल न होने से निश्चित ही उक्त आरोपी डीजल खरीदने के लिये गये होंगे जिसके आधार पुलिस की टीम छुपकर वहा आरोपी के आने का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद दो लडके एक जरकिन में डीजल लेकर आते दिखे जो वाहन के डीजल टंकी खोलकर डीजल डालने लगे। जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।

जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

आरोपी 01. उमेश उर्फ पम्पू सवंरा पिता स्व. बिसाहू सवंरा(27) पिटियाझर महासमुन्द एवं 02. दुलेश सवंरा पिता स्व. बिसाहू सवंरा (24)पिटियाझर महासमुन्द के निवासी है दोनो सग्गे भाई है। दोनो आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि रात्रि 12.30 बजे वाहन को चोपडा राईसमिल के सामने खडा होना एवं उसमें धान बोरी लोड होना समझकर चोरी की नीयत से उक्त ट्रक चोरी करना स्वीकार किये।

      प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबडा के निर्देशन में

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में

अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द नादर सूर्यवंशी के

निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली कुमारी चन्द्राकर,

सायबर सेल प्रभारी  संजय सिंह राजपूत,नवधाराम खाण्डेकर मिनेश धु्रव,

रवि यादव, चम्पलेश सिंह ठाकुर, पीयूष शर्मा, कामता आवडे,

छत्रपाल सिन्हा एवं टीम के द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

महासमुंद- एक लाख एक लाख व सवा एकड़ भूमि दान का श्रीराम जानकी मंदिर के लिए एक वृद्ध महिला द्वारा श्री शिव आश्रम यज्ञ सेवा समिति द्वारा परसदा ख में आयोजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ के दौरान किया गया। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने श्री शिव आश्रम यज्ञ सेवा समिति द्वारा परसदा ख में आयोजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ में शामिल होकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने श्रीराम जानकी मंदिर निर्माण के लिए एक लाख व सवा एकड़ भूमि दान करने वाली शांति ध्रुव का सम्मान किया।

     इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

संसदीय सचिव चंद्राकर श्री रामचरित मानस महायज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का आव्हान किया। संसदीय सचिव ने कहा कि मार्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने समाज में जो आदर्श प्रस्तुत किया है, उसे आत्मसात करने की जरूरत है। प्रभु श्रीराम ने एक कुशल शासक, मित्र, पुत्र, भाई एवं पति के रूप में जो आदर्श प्रस्तुत किया वह प्रेरणा का स्रोत है। जीवन में बेहतरी के लिए प्रभु श्रीराम के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।

     मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच सारिका हुमेश ध्रुव, उपसरपंच डा माखन सिन्हा, नारायण साहू, बलदराम ध्रुव, मंशाराम साहू, शेखर चंद्राकर, चमन सिन्हा, खेमराज साहू, केशव सिन्हा, योगीराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, डागेश्वर साहू, हीरासिंग ध्रुव, ईश्वरीशरण व्यास, रामकृष्ण चंद्राकर, बल्ला साहू, शोभा यादव, कांशी यादव, आशाराम, द्वारिका यादव, तिहारू विश्वकर्मा, नेतराम यादव, बृजलाल बरिहा, मोहन सिन्हा, गोवर्धन सिन्हा, रामखिलावन साहू, बंशीलाल पटेल, राजेंद्र चंद्राकर, लच्छन ध्रुव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा माखन सिन्हा व सारकेश साहू ने तथा आभार प्रदर्शन संतोष कुमार सिन्हा ने किया।

              जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए पांच लाख की घोषणा

श्री शिव आश्रम यज्ञ सेवा समिति में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए संसदीय सचिव चंद्राकर ने पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। उपसरपंच डा सिन्हा ने यहां बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि यह समिति 12 गांवों द्वारा संचालित की जाती है।

यहां कार्तिक पूर्णिमा में मेला व पांच दिवसीय श्री रामचरित मानस

महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। यहां बाउंड्रीवाल की जरूरत है।

जिस पर संसदीय सचिव ने पांच लाख देने की घोषणा की।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

दिल्ली-इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीकोटा से एमेज़ोनिया -1 और 18 अन्य उपग्रहों को ले जाने वाले PSLV-C51 को लॉन्च किया है । एमेज़ोनिया 1 पहला ऐसा सेटेलाइट है जो पृथ्वी की निगरानी करेगा इसे ब्राजील द्वारा विकसित किया गया है या उपग्रह जंगलों की कटाई की निगरानी आदि पर मददगार साबित होगा । पहले इस मिशन में कुल 20 सैटेलाइट जाने वाले थे लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से इनकी संख्या में कमी की गई ।

                     20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

           मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

                     प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

                 जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी-सी51/एमेज़ोनिया-1 मिशन के पहले समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सफलता पर एनएसआईएल और इसरो को बधाई दी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएसएलवी-सी51/एमेज़ोनिया-1 मिशन के पहले समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सफलता पर एनएसआईएल और इसरो को बधाई। इससे देश में अंतरिक्ष सुधारों के एक नए युग का सूत्रपात होता है। 18 को-पैसेंजर्स में चार छोटे उपग्रह शामिल थे जो हमारे युवाओं के जोश और उनके नवप्रवर्तनशील होने को प्रदर्शित करता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

जयपुर- जैसलमेर जिले में चल रहे विख्यात 4 दिवसीय मरु महोत्सव का तीसरा दिन शुक्रवार को डेडानसर स्टेडियम में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा। इस दौरान ऊँट श्रृंगार, कैमल पोलो, कैमल टेटू शो, शान-ए- मरुधरा आदि ने खासा रंग जमाया वहीं आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति, महिलाओं के बीच रस्साकशी, कबड्डी एवं पनिहारी मटका दौड़ के कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहे।

       जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

तीसरे दिन के आयोजनों की शुरूआत ऊँट श्रृंगार (कैमल डेकोरेशन शो) से हुई। इसमें सजे-धजे ऊँटों के साथ ऊँट मालिकों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रहे ऊँटों के मालिकों को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई तथा शिक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

     20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

      प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

ऊँट श्रृंगार प्रतियोगिता में कुंवरसिंह राठौड़ का ऊँट प्रथम रहा जबकि शंकराराम का ऊँट द्वितीय तथा मीरे राम का ऊँट तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर विधायक रूपाराम, नगर परिषद सभापति  हरिवल्लभ कल्ला, पर्यटन निदेशक निशान्त जैन, जैसलमेर कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह सहित जन प्रतिनिधिगण, आर्मी, वायुसेना एवं बीएसएफ, प्रशासनिक, पुलिस एवं विभागीय जिलाधिकारीा तथा बड़ी संख्या में सैलानियों एवं स्थानीय निवासियों ने लुत्फ उठाया।

        129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

जैसलमेर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से मरु महोत्सव के

सभी अतिथियों का साफा बंधवाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया। आर्मी बैण्ड

का शानदार प्रदर्शन सभी को मंत्र मुग्ध कर गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया है । पहले के समय में चोर या कैदी जेल से भागने के लिए सुरंग बनाकर जेल से भागते थे पर यंहा कुछ उलटा ही हुआ है। चोरो ने एक डॉक्टर के घर तक सुरंग बनाकर घर के अंदर बक्से में रखे चांदी को चुरा लिया है । इस आशय की जानकारी को पुलिस को दे दी गई जो मामले की छानबीन कर रही है ।

      20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

           प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

           129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

जानकारी के मुताबिक़ जयपुर के वैशाली नगर में चांदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने चोरी करने के लिए घर के अंदर 15 फीट सुरंग खोदी थी और इस सुरंग के माध्यम से ही चोरी को अंजाम दिया।यह घटना एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के घर में हुई डॉक्टर ने अपने बेसमेंट में लोहे के पेटी में 3 वर्षों में यह चांदी रखी हुई थी।

          अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

पुलिस के अनुसार चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए चोरो ने पहले पास के ही मकान को खरीदा था और यहीं से ही सुरंग बनाकर डॉक्टर के घर के अंदर रखें बॉक्स में से चांदी की चोरी की है। पुलिस ने बताया कि अभी चिकित्सक के घर से कितनी चांदी चोरी हुई है पूरी जानकारी नही मिल पाई हैं सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

पुलिस का अनुमान है कि इस चोरी की वारदात में 1 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं

वह डॉक्टर के घर की पूरी जानकारीरखने के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया है

मामले की जांच की जा रही है।

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में ट्रान्सफर की। दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनायेंगे। विकास में मध्यप्रदेश को पीछे नहीं रहने देंगे। हमारी सरकार किसानों, गरीबों, माताओं और बहनों के लिये काम करने वाली सरकार है। कोरोना काल से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत हमने करोड़ों रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी है। आने वाले 15 दिनों में हम पिछले साल खराब हुई फसलों की राहत राशि के तौर पर 1500 करोड़ रुपये की राहत भी प्रभावित किसानों के खातों में ट्रान्सफर करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की उन्नति एवं समृद्धि के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश के किसानों से गेहूँ, चने का दाना-दाना खरीदा है। इस साल भी खरीदेंगे। दमोह जिले में जिन किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है, उनके लिये पंजीयन की अवधि बढ़ाई जाएगी। प्रदेश के 20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल, खजुराहो सांसद  वी.डी. शर्मा, मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह और पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने भी संबोधित किया।

प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

 20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के तहत आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना, देवास, शिवपुरी, शाजापुर और सिवनी जिले के किसानों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने इस दौरान किसानों से योजना का फीडबैक लिया। साथ ही उनकी समस्यायें भी सुनी और उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

 20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 482 करोड़ रूपये से अधिक लागत के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें महत्वूपर्ण रुप से 325 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन शामिल है।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।

इस दौरान लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह,

नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, विधायक 

पी.एल. तन्तुवाय, धमेन्द्र सिंह लोधी, रामबाई सिंह परिहार,

जिला पंचायत अध्यक्ष  शिवचरण पटेल, पूर्व मंत्री डॉ.रामकृष्ण

कुसमरिया पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

चिरंजीवी योजना में महंगे इलाज ऑर्गन ट्रांसप्लांट व् अन्य बीमारीयों को जोड़ा गया

जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 153 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति देने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। सीएम गहलोत ने इन 153 खिलाड़ियों की राजकीय सेवा में नियुक्ति के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार ग्रेड-ए में 2, ग्रेड-बी में 5 तथा ग्रेड-सी में 146 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जाएगी। ओलंपिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाले निशानेबाज़ दिव्यांश सिंह पंवार और टोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाली पैरा शूटर अवनी लेखरा को ग्रेड-ए में नियुक्ति दी जायेगी। पैरा शूटर अवनी लेखरा को सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

रेडक्रॉस के वालेटयर्स ने लगाया कैम्प राहगीरों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए

प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

दिव्यांश पंवार ने पुलिस उप अधीक्षक के पद के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनकी आयु 18 वर्ष है, जबकि पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। वे अभी नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा सकती है, अन्यथा न्यूनतम आयु पूर्ण करने पर उन्हें पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 से 26 मार्च तक

ग्रेड-बी में ताइक्वांडो के खिलाड़ी जरनैल सिंह एवं एथलीट शेर सिंह को पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक के पद पर, हैण्डबॉल खिलाड़ी उमा को क्षेत्रीय वन अधिकारी ग्रेड-प्रथम, एथलीट खेताराम को शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक-द्वितीय और नौकायन के खिलाड़ी जाखर खान को आबकारी रक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

जीवन के रंग अनेक,निःशब्द,संबंधों के बसंत,आस्था,आदतन…-महेश राजा की लघु कथाए

ग्रेड-सी में कुल 146 खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान किये जाने का निर्णय किया गया है। इनमें से 119 खिलाड़ियों को अभी नियुक्ति दी जायेगी एवं 27 खिलाड़ियों को वैरीफिकेशन के बाद नियुक्ति मिलेगी। इनके वैरीफिकेशन के प्रकरण खेल महासंघों एवं भारतीय ओलंपिक संघ को भेजे गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री की पहल पर ग्रेड-ए में 11 और

ग्रेड-बी में 18 कुल 29 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में

आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी गई थी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/