Home Blog Page 360

हाथरस में इलाके हुए गोलीबारी से घायल व्यक्ति की हुई मौत,दो गिरफ्तार

हाथरस में इलाके हुए गोलीबारी से घायल व्यक्ति की हुई मौत,दो गिरफ्तार
साभार ANI

उत्तर प्रदेश के हाथरस में इलाके के थाना सासनी ग्राम नौजपुर में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भारत खिलौना मेला 2021 में तीन केंद्रीय विद्यालय शैक्षणिक खिलौने कर रहे है प्रदर्शित

       प्रदेश के किसानों के हित में CM बघेल ने लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला

36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए मोहताज-भेखलाल

हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के अनुसार मामले की जांच में पता चला कि 2018 में आरोपी के ख़िलाफ़ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज़ किया गया था। छेड़खानी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा दिया था । एक महीने बाद आरोपी को ज़मानत दे दी गई। इसके बाद से दोनों परिवार के बीच में मनमुटाव बना रहा कल दोनों परिवार की महिलाएं मंदिर गई थी। उसी दौरान मनमुटाव बढ़ने पर दोनों परिवारों ने अन्य जनों को वहां बुलाया। इस दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर फ़ायरिंग कर दी जिसमें 1 व्यक्ति घायल हुआ जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में सड़क-पुल-पुलियो के लिए भी बजट में करोड़ों का प्रावधान

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद- विधानसभा क्षेत्र में सड़क पुल पुलियो के लिए भी बजट में करोड़ों का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा चिरको शासकीय महाविद्यालय के लिए नवीन भवन और महासमुंद मेडिकल काॅलेज के भवन निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। क्षेत्र को मिली सौगात के लिए संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

संसदीय सचिव ने बताया कि ग्राम डूमरपाली से रामपुर मार्ग में पुल निर्माण, बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द मार्ग पर पुल निर्माण, गोपालपुर से मुस्की मार्ग पर पुल निर्माण, अछरीडीह से अछोली मार्ग पर पुल निर्माण, पासीद से मुडियाडीह मार्ग पर पुल निर्माण, खैरा से परसकोल मार्ग में पुल निर्माण, परसदा से लोहझर मार्ग का निर्माण, लहंगर से पीढ़ी तक सड़क निर्माण, बोरियाझर से कोसरंगी मार्ग बजट में शामिल है ।

भारत खिलौना मेला 2021 में तीन केंद्रीय विद्यालय शैक्षणिक खिलौने कर रहे है प्रदर्शित

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में सड़क-पुल-पुलियो के लिए भी बजट में करोड़ों का प्रावधान
fail foto

प्रदेश के किसानों के हित में CM बघेल ने लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला

इसी तरह से मानपुर से बेलपारा खम्हारमुड़ा तक सड़क निर्माण, ग्राम रायतुम-बरेकेल मार्ग पर पुल निर्माण सहित कोडार वृहद परियोजना की बायी तट मुख्य नहर के खट्टीडीह वितरक नहर के चैन 185 से 330 चेन एवं कांपा माइनर के चैन क्र 80 से 150 तक जीर्णोद्धार, लाइनिंग कार्य व पक्के कार्यों का मरम्मत कार्य का निर्माण व कौंदकेरा वितरक नहर व उनकी तीन माइनर नहरों का रिमाडलिंग व लाइनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों के मरम्मत कार्य निर्माण के लिए बजट में करोड़ों का प्रावधान किया गया है। उन्होंने क्षेत्र को मिली सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया है।

विशेष स्कीम के तहत 58 लाख की स्वीकृति

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विशेष स्कीम के तहत डयूल पंप और हाई मास्ट के लिए 58.72 लाख की स्वीकृति मिली है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि ग्राम कनेकेरा, धनसुली, खरोरा, सिरपुर, पटेवा व कोना में 4.36-4.36 लाख की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए डयूल पंप तथा ग्राम बिरकोनी, भोरिंग, अछोला, कौंदकेरा,

सिरपुर, बेमचा, बावनकेरा व रायतुम में 3.92-3.92 लाख की लागत से हाई मास्ट

निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। इस संबंध में पिछले दिनों संसदीय सचिव 

चंद्राकर ने क्रेडा विभाग के अधिकारी एनके गायकवाड़ से चर्चा कर

कार्यों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पत्रकारों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाने पर CM का आभार-श्रमजीवी पत्रकार संघ

पत्रकारों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाने पर CM का आभार-श्रमजीवी पत्रकार संघ

पिथौरा -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के बजट मे पत्रकारों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर 2 लाख से 5 लाख किया है जिसे लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ पिथौरा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के पत्रकार विभिन्न माध्यमों से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने कहा कि बजट में पत्रकारों का पूरा ख्याल रखा गया है। इस फैसले से पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है।

भारत खिलौना मेला 2021 में तीन केंद्रीय विद्यालय शैक्षणिक खिलौने कर रहे है प्रदर्शित

प्रदेश के किसानों के हित में CM बघेल ने लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला

ड्यूटी के दौरान बिजली कर्मियों से मारपीट करने वालों पर अब होगी एफआईआर

इस फैसले का प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा महासमुंद जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी महासचिव जनाब खान ब्लाक अध्यक्ष मनोहर साहू ,राजेंद्र सिन्हा ,पवन गुप्ता, ऋषिकेश शुक्ला, राजेश मिश्रा, मनरखन ठाकुर, महासचिव नंदकिशोर अग्रवाल, विजय गुप्ता ,सुरेंद्र पांडे, निशु माटा ,राजेश बंसल, दिनेश गोयल, खीरू पटेल, आशीष शर्मा ,सौरभ अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, नानू सोनी, प्रमोद सिन्हा, सोनू सेन सहित संघ के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री  को धन्यवाद दिया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बजट निराशाजनक व् प्रदेश के युवाओं का अहित करने वाला भाजपा मंडल अध्यक्ष पटेल

सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं के लिए दे रहा है आमन्त्रण,मरम्मत की मांग

तुमगांव-तुमगांव सिरपुर मंडल अध्यक्ष पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश बजट को अब तक का सबसे निराशाजनक और छत्तीसगढ़ के युवाओं का अहित करने वाला बताया हैं। पटेल ने कहा कि बजट में न किसानों को दो साल की बोनस की बात है, न युवाओं को ढाई हजार रुपए ,और न विकास की बात है. सरकार के इस बजट ने किसान, युवा, महिला, कर्मचारियों के साथ मजाक किया है.

36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए मोहताज-भेखलाल

विधानसभा चुनाव से पूर्व हर घर-घर रोजगार का नारा देने वालों ने छत्तीसगढ़ के 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, जो अब तक नही दिखा है। पटेल ने कहा की 17 प्रतिशत जो राशि पूंजीगत व्यय में खर्च होती थी, वो घटते-घटते 14 प्रतिशत में आ गया है. बजट में नई नौकरी ,स्वरोजगार , कौशल विकास का जिक्र तक नही है, स्वरोजगार को लेकर कोई ठोस नीति हैं और ना ही बेरोजगारी भत्ता के लिए कोई प्रावधान। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को धोखा दिया है.

बजट युवाओ किसानों एवं महिलाओं व्यापारियों, कर्मचारियों के साथ छलावा-राजेश पाण्डेय

मंडल अध्य्क्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि बजट में रोजगार को लेकर, रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले भी कोई प्रावधान नहीं हैं। उद्योग की स्तिथि 2 वर्ष में निराशाजनक हो गयी हैं। बजट में नए उद्योग को लेकर कोई ठोस नीति स्पष्ठ नजर नहीं आती। इन्फ्रस्ट्रक्टर डिवेलपमेंट के नाम पर भी बजट में कुछ भी नजर नही आ रहा। ऐसे में छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा हैं।

ऋणी हितग्राहियों को किस्त अदा करने का अंतिम मौका,नही तो नाम होगी सार्वजनिक

मंडल अध्य्क्ष ने कहा कि चुनाव से पूर्व 1 लाख शासकीय नौकरी का वादा किया गया था

जिसको लेकर प्रदेश सरकार अपने तीसरे बजट में भी गंभीर नहीं दिख रही हैं।

बीते 2 वर्षों की कार्यप्रणाली और निराशाजनक बजट से स्पष्ट हो गया हैं

की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के विरुद्ध और

युवाओं को हतोत्साहित करने का काम कर रही हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

भारत खिलौना मेला 2021 में तीन केंद्रीय विद्यालय शैक्षणिक खिलौने कर रहे है प्रदर्शित

भारत खिलौना मेला 2021 में तीन केंद्रीय विद्यालय शैक्षणिक खिलौने कर रहे है प्रदर्शित

दिल्ली-केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्र भारतीय खिलौना मेला 2021 में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। केवीएस से हुए कुल पंजीकरण की संख्या करीब 3.5 लाख है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय खिलौना मेले का 27 फरवरी 2021 को उद्घाटन किया था। मेले का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे देश के खिलौना उद्योग में बड़ी ताकत छुपी हुई है। इस ताकत को बढ़ाना और इसकी पहचान बढ़ाना आत्मनिर्भर भारत अभियान का बड़ा हिस्सा है।

प्रदेश के किसानों के हित में CM बघेल ने लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला

मेले में पूरे देश से तीन केंद्रीय विद्यालय अपने स्टॉल प्रदर्शित करने के लिए चुने गए हैं। दिल्ली क्षेत्र से केवी जेएनयू, केवी नंबर 1 एएफएस गुरुग्राम और केवी आईआईटी कानपुर अपने अनूठे खिलौने प्रदर्शित कर रहे हैं। केवी हॉल नंबर 9 में मौजूद हैं, जहां सीखने के और शैक्षणिक खिलौने प्रदर्शित किए गए हैं। स्टॉल नंबर आई347 पर केवी जेएनयू तक पहुंचा जा सकता है, जबकि केवी आईआईटी कानपुर अपने खिलौने स्टाल नंबर आई1550 पर प्रदर्शित कर रहा है और केवी नंबर 1 एएफएस गुरुग्राम स्टॉल नंबर आई361 पर मौजूद है।

ड्यूटी के दौरान बिजली कर्मियों से मारपीट करने वालों पर अब होगी एफआईआर

केवी जेएनयू 25 खिलौने प्रदर्शित कर रहा है, जिसमें अलग अलग कहानियों को सुनाने में इस्तेमाल होने वाली जानवरों की कठपुतलियां, कलाबाज नर्तक स्केलटन, लंग्स बलून, नोज़ बग शामिल हैं। केवी आईआईटी कानपुर अपने स्टॉल पर 33 खिलौने प्रदर्शित कर रहा है, जिसमें बोर्ड गेम, डिजिटल गेम, मैकेनिकल गेम और साइंस एक्टिविटी गेम हैं, इसमें रोलिंग जोकर, कागज की कठपुतली, डाइनैमिक डॉल, नॉलेज एक्सप्रेस, वे मेकर, टचिंग स्लेट, कोविड रक्षक और खिलौना पैराशूट शामिल है।

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

केवी नंबर 1 एएफएस गुरुग्राम ने अपने स्टॉल में 14 खिलौने शामिल किए हैं, जिसमें जोड़ मशीन, वर्ड हाउज़ी, हाइड्रॉलिक ब्रेक सिस्टम, जोड़गाड़ी, नलतरंग, प्रोबिनो आदि हैं। अपनी तरह की इस पहली पहल में, जहां सभी तरह के पारंपरिक और आधुनिक खिलौने प्रदर्शित किए जा रहे हैं, और जो बच्चों को भारतीय खिलौनों के अनूठे संसार में ले जा रहे हैं, केंद्रीय विद्यालय के छात्र सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे कोविड-19 के टीके

भारतीय खिलौना मेला 27 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक आयोजित किया जा रहा है।

यह बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का एक अवसर है,

जिसमें पारंपरिक खिलौना निर्माण का प्रदर्शन और

संग्रहालयों और कारखानों की वर्चुअल यात्रा शामिल है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

प्रदेश के किसानों के हित में CM बघेल ने लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला

विश्वविद्यालयों में ऑनलाईन होगी परीक्षाएं

रायपुर-प्रदेश के किसानों के लिए एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित 35 हजार 161 कृषि पम्पों के ऊर्जीकरण करने की आज विधानसभा में घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा उपरांत विद्युत कनेक्शन हेतु लंबित सभी कृषि पम्पों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्थायी विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। इस वर्ष प्रदेश में 10 हजार 504 पम्पों को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया गया है। प्रदेश में किसानों द्वारा दो फसल लेने की शुरूआत की गई है, जिससे कृषि पम्पों के विद्युत कनेक्शन की मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

इसे दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने किसानों के हित में लंबित कृषि पम्पों के ऊर्जीकरण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने की घोषणा की।

ड्यूटी के दौरान बिजली कर्मियों से मारपीट करने वालों पर अब होगी एफआईआर

 

प्रदेश के किसानों के हित में CM बघेल ने लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला

मुख्यमंत्री से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर विश्वनाथ ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर  गुंडप्पा विश्वनाथ ने सौजन्य मुलाकात कर 5 मार्च से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट लीग के लिए आमंत्रित किया ।

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

ज्ञातव्य है कि सड़क सुरक्षा के महत्व के विषय में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कुल 15 मैच होंगे, जिसमें विभिन्न देशों के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं ।

जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे कोविड-19 के टीके

क्रिकेटर विश्वनाथ ने लीग की ओपनिंग सेरेमनी के लिए मुख्यमंत्री को

आमंत्रित करने के साथ ही मैच का पहला टिकट भी भेंट किया ।

क्रिकेटर विश्वनाथ ने स्मृति चिन्ह के रूप में मुख्यमंत्री बघेल को क्रिकेट

बैट भेंट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खेल पत्रकार देवाशीष दत्ता भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

ड्यूटी के दौरान बिजली कर्मियों से मारपीट करने वालों पर अब होगी एफआईआर

ड्यूटी के दौरान बिजली कर्मियों से मारपीट करने वालों पर अब होगी एफआईआर

भोपाल-बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ड्यूटी के दौरान होने वाली मारपीट-दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफ.आई.आर. कराने के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि प्राय: देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट-दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ऐसी घटनाएँ विद्युत अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं। इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।

36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए मोहताज-भेखलाल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरन्त कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि चालू रबी सीजन में बिजली आपूर्ति की विषम परिस्थिति में निष्ठापूर्वक काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल नीचा करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है।

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

कंपनी ने मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।

इस संबंध में मैदानी महाप्रबंधकों-उपमहाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है

कि वे अपने कार्यक्षेत्र में विगत 5 वर्ष में कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों के

साथ हुई मारपीट मामलों में पुलिस थाने में दर्ज-कोर्ट में विचाराधीन मुकदमों की समीक्षा करें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए मोहताज-भेखलाल

केंद्र की योजना-जल जीवन मिशन, हर घर को मिलेगा नल से पानी- भेखलाल साहू

अजित पुंज-बागबाहरा-36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए आज भी मोहताज है छत्तीसगढ़ सरकार के वर्तमान बजट मे स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस सरकार को गांव गरीब किसान,महिला,शिक्षा पानी सडक बिजली व सिंचाई सहित आवश्यक मूलभूत सुविधा जनता को मुहैया कराने से कोई सारोकार नहीं है। उक्त बाते जनपदपंचायत बागबाहरा के उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर खल्लारी सहित प्रदेश के ग्रामीण अंचल को नजरअंदाज किया है सरकार का बजट निराशा जनक है ऐसे बजट से गांव का विकास थमेगा सरकार के बजट मे अधिक पिछड़ा हुआ खल्लारी के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया है,बजट में खल्लारी क्षेत्र की उपेक्षा बरकरार रखी गई है ।

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

इस क्षेत्र के लिए बजट मे कोई विशेष कार्य योजना शामिल नहीं किया गया है यह क्षेत्र शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल सडक पानी व सिंचाई संसाधनो से यह क्षेत्र काफी पिछडा हुआ है । दर्जनों ग्रामीण सडकें आज भी जर्जर है नालों मे पुल पुलिया का अभाव है, स्कूलों का हालत खस्ता है सिंचाई सुविधा नहीं के बराबर है ,बागबाहरा में व्यवहार न्यायालय रजिस्ट्री कार्यालय का अभाव है, कोमाखान खल्लारी मे नायब तहसील कार्यालय नहीं है , अधूरी पड़ी सिंचाई योजनाओं को पूर्ण करने की सरकार की इच्छा शक्ति का अभाव है। स्कूलों मे शिक्षक और अस्पतालों मे डाक्टरो की व्यवस्था करने मे सरकार अक्षम है, इस बजट में नया कुछ भी नहीं है ।

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए मोहताज-भेखलाल

जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे कोविड-19 के टीके

साहू ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार एंव उनके नेता खल्लारी को छलने का काम किया है खल्लारी क्षेत्र मे कोई उद्योग धंधा नहीं होने से यहां के लोगों को पलायन करना पडता है पढे लिखे युवा आज मनरेगा जैसे काम मे मजदूरी करने विवश हो रहे है।खल्लारी में साइनंस कालेज और बालिकाओं के लिए अलग से विद्यालय पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की आवश्यकता है।

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

उपाध्यक्ष साहू ने कहा खल्लारी के लोगों को निराशा हाथ लगी है ,

36 गढ़ की भूपेश सरकार ने पंचायतों के विकास के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा है ।

पंचायतों को सिर्फ केन्द्रीय अनुदान 15 वें वित्त के भरोसे रहना पडेगा कांग्रेस ने

चुनावी वादें मे कहा था त्रिस्तरीय पंचायत को सशक्त बनायेंगे पर सरकार के

दो वर्ष के कार्यकाल मे ऐसा कुछ नहीं किया गया जिससे पंचायत सशक्त बन सके।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

बिलासपुर-बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट पर आज जबलपुर से आने वाली एलायंस एयर की पहली कमर्शियल फ्लाईट 9961 के दोपहर 3.12 बजे रनवे आगमन पर पानी की बौछारों से स्वागत किया गया। पहली फ्लाइट के उतरने पर उत्साहित नागरिकों व अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट व लोक धुनों के साथ अपनी खुशी व्यक्त की।

जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे कोविड-19 के टीके

बिलासादेवी केंवट हवाई अड्डा चकरभाठा से आज घरेलू हवाई सेवा का मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वर्चुअल शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर बिलासपुर के यात्रियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। छात्रा भाविका दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लम्बे समय से यहां एयरपोर्ट की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आपके प्रयासों से यह जीत मिली है। इससे हमारे समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

ऋणी हितग्राहियों को किस्त अदा करने का अंतिम मौका,नही तो नाम होगी सार्वजनिक

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

7 गोल्ड,3 सिल्वर व् एक ब्रॉन्ज मेडल से श्रेष्ठता सिद्ध की फॉर्चून नेत्रहीन स्कुल के छात्र

कृषक नीलकण्ठ कौशिक ने मुख्यमंत्री को हवाई सेवा शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हवाई उड़ान शुरू होने से बिलासपुर की तरक्की को पंख लगेंगे। पहले हमें हवाई सेवा का लाभ लेने के लिए 120 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब हमारे समय की बचत होगी।

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. अभिजीत रायजादा ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से बिलासपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे लोगों को महानगरीय चिकित्सा सुविधा का भी लाभ मिलेगा।

बिलासपुर हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता  सुदीप अग्रवाल ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से

कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

यह हमारे लिये बड़ी उपलब्धि है। सरकार के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया

है और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे कोविड-19 के टीके

जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे कोविड-19 के टीके

महामसुन्द-पूरे देश सहित महासमुंद जिले में भी कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। कल मंगलवार से जिले के सभी नगरीय निकायों के सरकारी अस्पतालों में प्रातः 9.00 बजे से निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने नगरपालिका अधिकारी को आज रात और कल सबेरे एवं दिनभर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के वार्ड क्रमांक एक से दस तक के वार्डों और जिले के नगरीय क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण की कराने के लिए एनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए। ताकि 60 की उम्र से ज्यादा लोग को निःशुल्क टीकाकरण की जानकारी पहुंचे। इसी प्रकार 45 वर्ष से 59 वर्ष के सूचीबद्ध बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें भी टीका लगाया जाएगा।

ऋणी हितग्राहियों को किस्त अदा करने का अंतिम मौका,नही तो नाम होगी सार्वजनिक

उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति अपने आईडी के साथ अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित हो। बीमारी से ग्रसित लोगों को सामुदायिक केन्द्र में ही बीमारियों का प्रमाण पत्र टीकाकरण स्थल में ही उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि उन्हें टीका लगाने में असुविधा नहीं होगी।

समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान,शिक्षा ही विकास का आधार – डॉ. टेकाम

जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे कोविड-19 के टीके

चम्पई माता पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान”द एनजॉय ग्रुप” व् “हमर भुइँया” द्वारा

कलेक्टर सिंह ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को भी कहा कि नगरी निकाय कि आंगनबाड़ी, मितानिन लोग भी अपने इलाकें में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। महासमुन्द सहित सभी नगरीय क्षेत्र के अस्पतालों में 60 से अधिक उम्र और 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के भी सभी लोग टीका कराने पहुंचे उन्हें सूचीबद्ध बीमारियों के ग्रस्त लोगों को मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है।

पुलिस विभाग के तीन पुलिस अधिकारी के सेवा-निवृत्ति पर दी गई ससम्मान विदाई

कलेक्टर डोमन सिंह पात्र लोगों से अपील की कि कोरोना पर हमेशा के लिए विजय पाने के लिए पहली और दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।

टीका लगवाने पर कोई भी साईड इफेक्ट नहीं है।

यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह वैक्सीन भारत में बनी है। टीकाकरण स्थलों

पर जब भी समय आये तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें।

कोविड शील्ड वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/