Home छत्तीसगढ़ बजट निराशाजनक व् प्रदेश के युवाओं का अहित करने वाला भाजपा मंडल...

बजट निराशाजनक व् प्रदेश के युवाओं का अहित करने वाला भाजपा मंडल अध्यक्ष पटेल

बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, जो अब तक नही दिखा

सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं के लिए दे रहा है आमन्त्रण,मरम्मत की मांग

तुमगांव-तुमगांव सिरपुर मंडल अध्यक्ष पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश बजट को अब तक का सबसे निराशाजनक और छत्तीसगढ़ के युवाओं का अहित करने वाला बताया हैं। पटेल ने कहा कि बजट में न किसानों को दो साल की बोनस की बात है, न युवाओं को ढाई हजार रुपए ,और न विकास की बात है. सरकार के इस बजट ने किसान, युवा, महिला, कर्मचारियों के साथ मजाक किया है.

36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए मोहताज-भेखलाल

विधानसभा चुनाव से पूर्व हर घर-घर रोजगार का नारा देने वालों ने छत्तीसगढ़ के 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, जो अब तक नही दिखा है। पटेल ने कहा की 17 प्रतिशत जो राशि पूंजीगत व्यय में खर्च होती थी, वो घटते-घटते 14 प्रतिशत में आ गया है. बजट में नई नौकरी ,स्वरोजगार , कौशल विकास का जिक्र तक नही है, स्वरोजगार को लेकर कोई ठोस नीति हैं और ना ही बेरोजगारी भत्ता के लिए कोई प्रावधान। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को धोखा दिया है.

बजट युवाओ किसानों एवं महिलाओं व्यापारियों, कर्मचारियों के साथ छलावा-राजेश पाण्डेय

मंडल अध्य्क्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि बजट में रोजगार को लेकर, रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले भी कोई प्रावधान नहीं हैं। उद्योग की स्तिथि 2 वर्ष में निराशाजनक हो गयी हैं। बजट में नए उद्योग को लेकर कोई ठोस नीति स्पष्ठ नजर नहीं आती। इन्फ्रस्ट्रक्टर डिवेलपमेंट के नाम पर भी बजट में कुछ भी नजर नही आ रहा। ऐसे में छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा हैं।

ऋणी हितग्राहियों को किस्त अदा करने का अंतिम मौका,नही तो नाम होगी सार्वजनिक

मंडल अध्य्क्ष ने कहा कि चुनाव से पूर्व 1 लाख शासकीय नौकरी का वादा किया गया था

जिसको लेकर प्रदेश सरकार अपने तीसरे बजट में भी गंभीर नहीं दिख रही हैं।

बीते 2 वर्षों की कार्यप्रणाली और निराशाजनक बजट से स्पष्ट हो गया हैं

की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के विरुद्ध और

युवाओं को हतोत्साहित करने का काम कर रही हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/