Home Blog Page 358

बजट कृषि क्षेत्र के लिए निराशजनक, अनियमित कर्मचारियों को भी कुछ नहीं दिया-जुगनू चन्द्राकर

राजीव गांधी न्याय योजना 20-21 के तहत 32₹ प्रति क्विटल मिले कम CM को पत्र

महासमुंद-छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने 1 मार्च 2021 को छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपने कार्यकाल का तीसरा आम बजट 2021-22 प्रस्तुत किया जो कृषि क्षेत्र के लिए बहुत ही निराशाजनक है क्योंकि पिछली बजट 2020-21 की तुलना में कृषि क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्थाओं के लिए काफी कम राशि रखी है, वही राजीव गांधी किसान न्याय योजना में केवल 600 करोड़ रुपये की वृद्धि की है जबकि पिछले साल की राशि किसानों को अब तक प्राप्त नही हुआ है और तो और किसान न्याय योजना को केवल धान उत्पादक किसानों तक ही सीमित रखा है जबकि मक्का ,गेंहू, सब्जी एवं अन्य फसल उत्पादक किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ प्राप्त ही नही हो रहा है।

उप वनमण्डलाधिकारी व् वनक्षेत्रपाल को शो काज नोटिस जारी

बजट के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने आगे कहा कि कृषक जीवन ज्योति योजना में पिछले साल की तुलना में केवल 200 करोड़ रुपये की वृद्धि किया है जबकि पिछले दो साल से किसान अपने कृषि पम्पों के लिए स्थायी विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए भटक रहे हैं उनका दस्तावेज़ स्वीकृत हो चुके हैं परंतु फंड के अभाव में बिजली खंभा खड़ा कर तार बिछाने का काम पूरा नहीं होने के कारण स्थायी विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति के बावजूद उन्हें अस्थायी कनेक्शन लेने मजबूर होना पड़ता है। इसे पूरा करने के लिए कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत करीब 5000 करोड़ रुपये की प्रावधान बजट में होनी चाहिए थी।
उसी तरह यदि सिंचाई व्यवस्था के लिए बात करें तो 2020- 21 की बजट में पैरी बांध एवं पैरी महानदी इंटर लिकिंग नहर परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपये, दांडपानी वृहत जलाशय परियोजना कुनकुरी के 20 करोड़ रुपये एवं शेखरपुर वृहत जलाशय सरगुजा के लिए 20 करोड़ रुपये का नवीन मद का प्रावधान किया था। नाबार्ड सहायतित सिंचाई परियोजनाओं हेतु 237 करोड़ रुपये, लघु सिंचाई परियोजनाओं हेतु 610 करोड़ रुपये, एनीकट/ स्टॉप डैम निर्माण के लिए 173 करोड़ रुपये, कमांड क्षेत्र में सिंचाई की पूर्ति के लिए 116 करोड़ रुपये का प्रावधान था लेकिन इस बजट 2021- 22 में सिंचाई की चार वृहत परियोजनाओं के लिए केवल 152 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो पिछले बजट की तुलना में काफी कम है।

इससे साफ जाहिर है कि राज्य सरकार कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में कॄषि की विकास के लिए गंभीर नहीं है। कुछ वनोपजों को समर्थन मूल्य में खरीदने की बात तो कही है लेकिन कृषि उपज मंडियों को व्यवस्थित करने, उपज बेचने के लिए नजदीक में पर्याप्त बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में निराश किया है जहां किसानों को आसानी से उनके उपज का लाभकारी दाम मिल पाता।

जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने कहा कि जिस तरह यह बजट किसानों के लिए निराशाजनक है वैसे ही अनियमित कर्मचारियों जैसे अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं, शिक्षा मितानों को नियमित करने और उनके मानदेय देने में होने वाले खर्च के संबंध में किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया और न ही ऐसे बात कही जो अनियमित कर्मचारियों को स्थायीकरण की दिशा में ले जा सके इस संबंध में अपनी चुनावी घोषणा पत्र को भी याद नहीं किया है। किसानों का पूर्व के 2 साल का बकाया बोनस के बारे में भी विचार नहीं रखा गया है और तो और कांग्रेस की घोषणा पत्र में कहा गया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर चिटफंड की राशि सभी निवेशकों एवं अभिकर्ताओं को सरकार वापस दिलाएगी इस पर भी राज्य सरकार तीन सालों में कुछ नहीं किया है।

बस्ती हटाने पर मुआवजे की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन- गिरीश दुबे

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

उप वनमण्डलाधिकारी व् वनक्षेत्रपाल को शो काज नोटिस जारी

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 3 सब इंजीनियर अनुपस्थित कारण बताओ नोटिस जारी
fail foto

रायपुर-प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी द्वारा कटघोरा वनमण्डल के अंतर्गत उप वनमण्डलाधिकारी  एके. तिवारी तथा वनक्षेत्रपाल मोहर सिंह मरकाम को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण शो काज नोटिस जारी किया गया है। इन्हें नोटिस का जवाब निर्धारित समय-सीमा देने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा संबंधित के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।  गौरतलब है कि उप वनमण्डलाधिकारी व् वनक्षेत्रपाल द्वारा कटघोरा वनमण्डल के अंतर्गत कैम्पा योजना में स्वीकृत राशि से जटगा परिक्षेत्र के स्टापडेम क्रमांक-1 टेटी नाला, स्टापडेम क्रमांक-3 सोढ़ीनाला तथा स्टापडेम क्रमांक-5 के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतना पाया गया है।

बस्ती हटाने पर मुआवजे की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन- गिरीश दुबे

देश के टाॅप 5 आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ के दो जिलों ने बनाया स्थान

रायपुर-शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो में पूरे देश के टाॅप 5 आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ प्रदेश के दो जिलों ने अपना स्थान बनाया है । भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो के आधार पर देश के आकांक्षी जिलों की जनवरी 2021 की डेल्टा रेकिंग जारी की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ का दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले ने तीसरा स्थान और बस्तर जिले ने चौथा स्थान बनाया है।

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता अवधि 4 वर्ष से बढ़ाकर होगी अब 7 वर्ष

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा और बस्तर जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है और कहा की है कि कभी विकास में पिछड़े माने जाने वाले ये जिले आज दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे है। नीति आयोग ने देश के आंकाक्षी जिलो में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बेहतर कार्य करने टाॅप 5 जिलों की डेल्टा रेकिंग जारी करते हुए इन्हें बधाई दी है और कहा कि सामाजिक और आर्थिक समृद्धि में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

बस्ती हटाने पर मुआवजे की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन- गिरीश दुबे

बस्ती हटाने पर मुआवजे की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन- गिरीश दुबे

एमके शुक्ला-रायपुर- शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे महापौर ऐजाज ढे़बर सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम कार्यालय पहुंचा कर बस्ती हटाने पर मुआवजे की मांग की है।शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि रायपुर डिविजन में रायपुर से विशाखापत्तनम तक 203 किमी तक रेल लाइन का दोहरीकरण होना इस कार्य में लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने को आए है जिसके तहत यह कार्य शहर में चल रहा है। दोहरीकरण कार्य के कारण मोवा से लेकर रेल्वे स्टेशन तक की बस्तियां प्रभावित हो रही है।

सविंदा पदों में भर्ती हेतु साक्षात्कार,लिखित एवं कौशल परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार के वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से

तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

यह प्रोजेक्ट एडीबी (एशियन डप्लामेंट बैंक) के सहयोग से हो रहा है। प्रावधानों के तहत कब्जा हटाने पर बस्ती वासियो को मुआवजा देना निर्धारित है।डीआरएम से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि शहर के सरहद तक से रेल्वे स्टेशन तक के सभी प्रभावित बस्ती वासियो को मुआवजा मिले साथ ही बस्ती हटाने से पहले उनके रहने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन सौपने वाले मे राधेश्याम विभार शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ब्लाॅक अध्यक्ष अरूण जंघेल सुनील भुआल जी.श्रीनिवास कमल धृतलहरे मुरली साहू कीमत दीप सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

सविंदा पदों में भर्ती हेतु साक्षात्कार,लिखित एवं कौशल परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

बलौदाबाजार-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न सविंदा पदों में के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार,लिखित एवं कौशल परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाइट डब्ल्यू, डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन मे अपलोड कर दी गई है।सम्बंधित अभ्यर्थी वेबसाइट से साक्षात्कार,लिखित कौशल परीक्षा की तिथि,स्थान एवं समय के संबंध में पृथक से जानकारी भी जिले के इसी वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है।

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता अवधि 4 वर्ष से बढ़ाकर होगी अब 7 वर्ष

सभी शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे साक्षात्कार,कौशल एवं लिखित परीक्षा की निर्धारित तिथि एवं स्थान में दिये गए समय से 1 घण्टा पूर्व आवेदन में उल्लेखित समस्त दस्तावेजों-शैक्षणिक योग्यता,अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, संबंधित काउंसिल का पंजीयन एवं अन्य सभी दस्तावेजों की मूल प्रति तथा 1 सेट स्वप्रमाणित छाया प्रति ले कर आयें। आवेदन में दी गई जानकारी तथा प्रस्तुत शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य दस्तावेज के सत्यापन के उपरांत ही साक्षात्कार,कौशल परीक्षा,लिखित परीक्षा में शामिल मिल होने की अनुमति रहेगी।

पीआईसी की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय,टुल्लू पंप से पानी खींचने वालों की अब खैर नहीं

आवेदन में दी गई जानकारी और प्रस्तुत प्रमाण पत्रों में भिन्नता मिलती है तो उस अभ्यर्थी की उम्मीदवारी तत्काल समाप्त कर दी जावेगी। साक्षात्कार,लिखित परीक्षा,कौशल परीक्षा के पश्चात सविंदा पदों में तत्काल चयन सूची जारी की जावेगी एवं चयन सूची जारी करने के 3 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी को अवसर प्रदान किया जावेगा। इसके अतिरिक्त पृथक से डाक अथवा अन्य किसी भी माध्यम् से जानकारी नहीं दी जावेगी। साथ ही सभी अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट का निरंतर अवलोकन करते रहें।

तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता अवधि 4 वर्ष से बढ़ाकर होगी अब 7 वर्ष

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता अवधि 4 वर्ष से बढ़ाकर होगी अब 7 वर्ष

भोपाल-स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता अवधि को 4 वर्ष से बढ़ाकर अब 7 वर्ष किया जा रहा है। आज मंत्रालय में सीपीसीटी परीक्षा संचालन संबंधी समीक्षा बैठक ले रहे थे।राज्य मंत्री परमार ने कहा कि इससे प्रदेश में सहायक ग्रेड-3, स्टेनो, डाटाएंट्री ऑपरेटर और आई.टी. ऑपरेटर जैसे पदों की भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों को लाभ होगा। राज्य मंत्री परमार ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल की परिस्थितियों और परीक्षार्थियों की सहुलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

प्लेसमेंट कैम्प होगा आयोजित 9 मार्च को,कोरोना संक्रमण के बाद पहला कैम्प

तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

च्वाइस सेंटरों में 31 मार्च 2021 तक बनेगा आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों का

उन्होंने निर्देश दिये कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेशन की व्यवस्था इस तरह बनाएँ कि परीक्षार्थियों का स्कोर कार्ड दूसरे राज्यों की परीक्षाओं में भी मान्य हो। परीक्षाओं के संचालन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित परीक्षा परिणाम जारी करने के लिये आधुनिक प्रौद्योगिकी और तकनीक को अपनाया जाये। परीक्षाओं के संचालन संबंधी सूचनाएँ परीक्षार्थियों को प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों पर उपलब्ध कराएँ। बैठक में अपर मुख्य सचिव  विनोद कुमार, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एम. सेलवेन्द्रन, निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड  प्रभातराज तिवारी और उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग दिशा नागवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्लेसमेंट कैम्प होगा आयोजित 9 मार्च को,कोरोना संक्रमण के बाद पहला कैम्प

महतारी दुलार योजना के क्रियान्वयन में बलौदाबाजार जिला को मिला प्रथम स्थान

बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के संक्रमण के पश्चात इस वर्ष का पहला प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन आगामी 9 मार्च को रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में होगा।प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन सुबह 11 से 3 बजे तक होगा।इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने बताया की निजी क्षेत्र में नियोजन हेतु इस प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक के रूप में एसबीआई लाईफ इन्सुरेंश बलौदाबाजार द्वारा यूनिट मैनेजर के 3 एवं अभिकर्ता जीवन मित्र के 20 पदों की भर्ती होगा। जिसके लिए योग्यता 10वीं,12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार का उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच मे होना चाहिए।वेतन करीब 18 हजार रुपये एवं अन्य भत्ता प्रदान किया जाएगा।

पीआईसी की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय,टुल्लू पंप से पानी खींचने वालों की अब खैर नहीं

इसी तरह नियोजक मानव मोटर्स बलौदाबाजार द्वारा सेल्समेंन 5, मैकेनिक 4 इस हेतु योग्यता 12वीं,स्नातक,आईटीआई एवं डीसीए उत्तीर्ण हो आदि योग्यताधारी भाग ले सकते है। उम्र 20 से 40 वर्ष,वेतन इनका वेतन 6 हजार देय होगा। इनका कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार- भाटापारा जिला होगा। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न 07727-222143 से सम्पर्क कर सकते है।

तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पीआईसी की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय,टुल्लू पंप से पानी खींचने वालों की अब खैर नहीं

पीआईसी की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय टुल्लू पंप से पानी खींचने वालों की खैर नहीं

महासमुंद.पीआईसी की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय गर्मी में टुल्लू पंप से पानी खींचने वालों की अब खैर नहीं. घरेलू नल कनेक्शनों से टुल्लू पंप द्वारा पानी खींचते हुए पाया गया तो पंप जब्ती के साथ अब नल कनेक्शन भी काटा जाएगा. वहीं संपत्ति और जल कर (टैक्स) के बड़े बकायादारों की सूची तैयार किया जा रहा है. मार्च के अंतिम तक भुगतान नहीं करने वाले लोगों का नगर पालिका द्वारा प्रदत्त सारी सुविधाएं पर रोक लगा दी जाएगी. उक्त निर्णय प्रेसिडेंट इन कौसिंल में लिया गया है.

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में बुधवार को अध्यक्ष कक्ष में 28 एजेंडा पर प्रेसिडेंट इन कौसिंल की बैठक संपन्न हुई.इस बैठक में सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा घोषित अवैध कॉलोनी श्रीराम वाटिका अयोध्या नगर, हिमालय पार्क रायपुर रोड पेट्रोल पंप के पीछे, बीटीआई रोड भाजपा कार्यालय के पीछे, बीटीआई रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह गार्डन के बाजू, शिवानंद कॉलोनी पीएचई विभाग के पीछे, त्रिमूर्ति कॉलोनी रायपुर रोड तथा कुशाभाऊ ठाकरे गार्डन के पास राम रहिम नगर को नियमितीकरण होने तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य की अनुमति देने पर पीआईसी ने रोक लगा दी है.

च्वाइस सेंटरों में 31 मार्च 2021 तक बनेगा आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों का

पीआईसी की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय गर्मी में टुल्लू पंप से पानी खींचने वालों की अब खैर नहीं. घरेलू नल कनेक्शनों से टुल्लू पंप द्वारा पानी खींचते हुए पाया गया तो पंप जब्ती के

तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

ऑक्सीजोन, पुष्प वाटिका, म्यूजिकल फाउंटेन निर्माण के लिए संजय कानन को चिन्हित किया गया है. जिसके निर्माण के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने पर सहमति जताई है. पीआईसी ने जल विभाग के वार्षिक सामग्री क्रय, मोटर पंप मरम्मत के निविदा आमंत्रण, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन, भवन भूमि नामांत्रण शत् प्रतिशत करने की जानकारी प्रस्तुत की गई.

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार के वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से

पीआईसी मैंबरो ने कहा आम जनता से जुड़ी सभी कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाये. मरम्मत संधारण निधि से वर्ष 2021-22 के लिए मरम्मत, निर्माण कार्य के लिए जोनल टेंडर को पांच ग्रुप में और पार्षद निधि से वर्ष 2021-22 में जोनल टेंडर में चार ग्रुप में बांटने का निर्णय लिया गया है. वहीं विधायक द्वारा अनुशंसित कार्य का प्रस्ताव जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग को भेजने की सहमति दी गई है. इसी प्रकार विद्युत विभाग, वाहन विभाग, भंडार शाखा के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. पीआईसी सदस्यों ने छोटे छोटे निर्माण कार्यों में होने वाली परेशानी को देखते हुए उप अभियंता दिलीप कश्यप को सहायक अभियंता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

बजट में दैवेभो का नियमितिकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है-मिलाप

इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्ण कुमार चंद्राकर, संदीप घोष, देवीचंद राठी, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, बड़े मुन्ना, माधवी सिक्का, सीएमओ ए.के. हलदार, विजय श्रीवास्तव, देवकुमार निर्मलकर, इंदर सिंह ठाकुर, सीताराम तेलक, इश्वरी साहू, खेमराव बंजारी, नौशाद बक्श, करण यादव उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

च्वाइस सेंटरों में 31 मार्च 2021 तक बनेगा आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों का

च्वाइस सेंटरों में 31 मार्च 2021 तक बनेगा आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों का

महासमुन्द – कलेक्टर डोमन सिंह के दिशा-निर्देश पर जिले में  ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान का आयोजन 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। जिसमें पात्र हितग्राहियों के लिए च्वाइस सेंटरों (लोक सेवा केन्द्रों) के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे ने बताया कि इसके तहत् आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटरों) एवं ग्रामों में शिविर आयोजित कर निः शुल्क पंजीयन किया जा रहा है।

तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

अभियान के दौरान लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) एवं शिविर में पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड कागज में प्रिंट कर प्रदान किया जाएगा। इसके उपरांत कुछ दिनों बाद लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) के केन्द्रीय कार्यालय से हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटरों को प्रेषित किया जाएगा। च्वाइस सेंटर को प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने के बाद सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही जिस च्वाइस सेंटर में अपना पंजीयन कराएं है वहीं से पुनः बायोमेट्रिक आथेंटीकेशन उपरांत प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेगें।

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार के वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत समाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना-2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबध्द परिवारों को प्रति वर्ष पाॅच लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही राज्य शासन द्वारा संचालित डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड के आधार पर किया जा रहा है।

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार के वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से

आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड, शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के

लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) एवं शिविर में जाएं और पंजीयन

कराकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। इस योजना के संबंध

में अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के

लिए निःशुल्क टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क करें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

तिरुपति में गुम हुए बच्चे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश

तिरुपति में गुम छत्तीसगढ़ का बालक मिला बैंगलोर में,गृहमंत्री ने पुलिस को दी बधाई

एमके शुक्ला-रायपुर-छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले के 6 वर्षीय बच्चे का तिरुपति में गुम होने की घटना पर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संज्ञान में लिया है, इस मामले में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार के वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के 6 वर्षीय बच्चे का तिरुपति बालाजी में गुम होने की खबर पाते ही गृह मंत्री ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को आंध्रप्रदेश पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बजट में शामिल सभी योजनाएं प्रदेश वासियों को उन्नति एवं प्रगति की ओर अग्रसर करेगी

उल्लेखनीय है कि 6 वर्षीय बच्चा अपने परिजनों के साथ गरियाबंद से तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए गया था। इसी दौरान कोई युवक बस स्टैंड से बच्चे को लेकर चला गया।

उक्त घटना 27 फरवरी की है। काफी तलाश करने के बाद स्थानीय तिरुपति सिटी

थाने में एफआईआर दर्ज कराई है इसके बाद भी बच्चे का पता नहीं चलने पर परिजनों

ने अब छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

मेडिकल व्यवसायियों को भी लगे कोविड वैक्सीन, जिला दवा विक्रेता संघ ने की मांग

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

भागवत कोसरिया की स्मृति में बनेगा एक करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन-संसदीय सचिव चन्द्राकर

आदिवासियों पर अत्याचार कर जनजातीय दिवस मनाने का औचित्य नहीं:विनोद
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद- समाजसेवी स्व भागवत कोसरिया की स्मृति में सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण होगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से भवन निर्माण के लिए एक करोड़ की स्वीकृति मिली है। राशि की स्वीकृति दिलाने पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

एक नया आयाम व् विकास की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट-महिला कांग्रेस सचिव उषा श्रीवास

संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि स्व भागवत कोसरिया की समाज के प्रति त्याग एवं समाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी स्मृति में समाज के लोगों ने सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण की मांग थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यानाकर्षित कराया था। दो मार्च 2021 को स्व भागवत कोसरिया सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

बजट में दैवेभो का नियमितिकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है-मिलाप

स्व भागवत कोसरिया सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दिलाने पर नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, धरमदास महिलांग, त्रिभुवन महिलांग, एस चंद्रसेन, एसआर बंजारे, दिनेश बंजारे,

जय कोसरिया, भुनेश्वर मारकंडे, अलखराम चतुरवेदानी, गिरधर आवड़े,

विजय बांधे, हीरा बंजारे, कुंजू रात्रे, महेंद्र ओगरे, डायमंड कोसरे आदि ने

संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

मेडिकल व्यवसायियों को भी लगे कोविड वैक्सीन, जिला दवा विक्रेता संघ ने की मांग

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/