Home Blog Page 253

पिटियाझर में होगा गौठान का निर्माण,संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

पिटियाझर में होगा गौठान का निर्माण,संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में शहर के पिटियाझर में 19.11 लाख रूपए की लागत से गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। मंगलवार को नगरपालिका द्वारा पिटियाझर वार्ड 12 में गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ,अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर , विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, सभापति संदीप घोष, पार्षद डमरूधर मांझी, मुन्ना देवार, हाफिज कुरैशी, अरविंद प्रहरे, गोलू मदनकार, संतोष वर्मा, कपिल साहू, दिलीप चंद्राकर, मानिक साहू मौजूद थे।

आकाशीय बिजली गिरने से 47 बकरीयो की मौत,मौक़े पर पहुँचे विभाग के अधिकारी

पिटियाझर में होगा गौठान का निर्माण,संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

संसदीय सचिव ने कहा कि गौठान छत्तीसगढ़ की परंपरा का हिस्सा है जिसे आधुनिक स्वरूप देकर व्यावसायिकता से जोड़ा जा रहा है। जिससे गौठानों के माध्यम से ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सके और आय का जरिया भी मिल सके। उन्होंने कहा कि गौठान व गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार सभी संसाधन व व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि गौठान को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण भी महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से शुरू कराया जा रहा है।

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 8 सितंबर को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपेगे ज्ञापन

पिटियाझर में होगा गौठान का निर्माण,संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि यहां लंबे समय से गौठान निर्माण की मांग की जा रही थी। वार्डवासियों की मांग अब पूरा होने जा रही है। उन्होंने कहा कि गौठान से

अर्थव्यवस्था सुधरेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा तथा लोग गो-पालन की ओर लौटेंगे।

कार्यक्रम का संचालन संदीप घोष ने किया।

स्व सहायता समूहों का ऋण माफ की घोषणा को बताया ऐतिहासिक संसदीय सचिव ने

इस अवसर पर प्रमुख रूप से चंद्रशेखर जलक्षत्री, कृपाराम साहू, गोवर्धन चंद्राकर,

लखनलाल साहू, मनोहर यदु, भारत यादव, बसंत साहू, जीवनलाल, कुशल साहू,

आशा राम साहू, धर्मेंद्र, कुंदन सहित वार्डवासी व पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आकाशीय बिजली गिरने से 47 बकरीयो की मौत,मौक़े पर पहुँचे विभाग के अधिकारी

आकाशीय बिजली गिरने से 47 बकरीयो की मौत,मौक़े पर पहुँचे विभाग के अधिकारी

महासमुंद-पटेवा में आज सोमवार दोपहर 3 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 47 बकरीयो की मौत की खबर मिलते ही उपसंचाल पशु चिकित्सा विभाग डा. झारियाँ ने अपने अमले को मौक़े पर तुरंत भेजा। डॉ.अंजु शर्मा मौक़े पर तुरंत पहुँची और देर शाम मौक़े पर पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर डोमन सिंह ने उपसंचालक पशु विभाग से पूरी स्थित की जानकारी ली। तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

क्वारनटाईन सेंटर में आकाशीय बिजली गिरने से बाप-बेटी घायल

मिली जानकारी में पटेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरवाहा परऊ राम यादव और किशुन बघेल रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए सहदेव खार माता देवाला के बगल में गया था,दोपहर करीब 3 बजे के आसपास बकरियों को चरा रहा था तभी अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और बारिश होने लगी जिससे सभी बकरियां इमली पेड़ के नीचे आ गई,बारिश तेज हो रही थी इस दौरान बिजली चमकने के साथ ही अचानक आकाशीय बिजली गिरी।

आकाशीय बिजली गिरने से 47 बकरीयो की मौत,मौक़े पर पहुँचे विभाग के अधिकारी

36 गढ़ के पीके शुक्ला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित

इस हादसे में परऊ राम यादव और किसुन बघेल की लगभग 47 बकरियों की मौके हो गयी। वहीं दोनों चरवाहे परऊ राम और किसुन बघेल भी बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया,दोनों चरवाहे ने बताया कि तेज बारिश के साथ बिजली कड़कड़ाने की आवाज आ रही थी

जैसे ही आकाशीय बिजली इमली पेड़ से टकराई हम दोनों के सामने

अंधेरा छा गया, इस बात की सूचना ग्रामीणों सहित परिजनों को लगी

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे औऱ पुलिस व पटवारी आरआई को सूचना दी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 8 सितंबर को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपेगे ज्ञापन

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 8 सितंबर को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपेगे ज्ञापन

महासमुंद-सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 8 सितंबर को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे तथा सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराने के साथ साथ नंद कुमार बघेल का पुतला भी दहन करेंगे । इस संबंध में सर्व ब्राह्मण समाज महासमुंद का विप्र भवन में बैठक भी हुआ जिसमें की गई टिप्पणी की निंदा की गई व एफ आई आर दर्ज कराने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है ।

सर्व ब्राह्मण समाज महासमुंद द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा लखनऊ उत्तर प्रदेश में गत माह ब्राह्मणों के प्रति घोर अपमानजनक कथन सार्वजनिक रूप से किया गया है । उनका सार्वजनिक वक्तव्य सोशल मीडिया में उपलब्ध है उक्त वक्तव्य को छत्तीसगढ़ सहित महासमुन्द में भी प्रसारित किया गया है। नंद कुमार बघेल द्वारा यह कहा गया है कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा हम आंदोलन करेंगे और ब्राह्मण विदेशी है और जिस तरह अंग्रेज आए और चले गए उसी तरह या तो ब्राह्मण सुधर जाए या देश से बाहर जाने तैयार रहे ।

पुजारी की निर्मम हत्या के विरोध में होगा पुतला दहन सौपेगे ज्ञापन

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 8 सितंबर को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपेगे ज्ञापन

उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि दक्षिण भारत के मंदिर से ब्राह्मणों को निकाला जा रहा है और वे अनाथ हो गए हैं। ब्राह्मणों का बाय काट किया जाना चाहिए ब्राह्मणों के विरुद्ध लड़ाई जरूरी है। ब्राम्हणों को गांव में भी घुसने से रोका जाना चाहिए नंद कुमार बघेल द्वारा उक्त कथन ब्राम्हणों के विरुद्ध विव्देष तथा तनाव फैलाने वाला और समाज की शांति को भंग करने की दृष्टि से किया गया है।

आयोजित प्रेस वार्ता में समाज के पदाधिकारियों ने यह भी कहा है कि नियम कानून सभी के लिए है कानून का पालन करना चाहिए नन्द कुमार बघेल जहां-जहां जा रहे हैं समाज के प्रति जहर घोलने का काम भी कर रहे हैं। उनके इस व्यवहार से समाज ने यह निर्णय लिया गया है कि वे जहां जहां जाएंगे उनका विरोध किया जाएगा ।

समाज के पदाधिकारियों ने यह भी कहा है कि प्रदेश के मुखिया के पिता होने के नाते उन्हें कदाचार का पालन करना चाहिए पर उनके बिगड़े बोल से एक ही समाज को बार-बार हाथ किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। समाज के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगा और उनको ज्ञापन सौंपेगा।

सर्व ब्राह्मण समाज पिथौरा ने नंद बघेल की गिरफ्तारी के लिए थाना में दिया आवेदन

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 8 सितंबर को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपेगे ज्ञापन

प्रेस वार्ता के दौरान ब्राह्मण समाज महासमुंद के अध्यक्ष होरीलाल पांडे एवं समाज के पदाधिकारी गण सदस्य संतोष शुक्ला, नरेंद्र दुबे, प्रमोद तिवारी, मनीष शर्मा, राम गोपाल तिवारी, चंद्र बदन मिश्रा ,देवेंद्र कुमार दुबे, राजेश शर्मा, मुन्ना लाल त्रिपाठी ,अरुणेंद्र धर दीवान, नवीन कुमार शर्मा, अश्वनी तिवारी, अजय तिवारी, सुशील शर्मा ,सत्यनारायण तिवारी, दीपक तिवारी, अग्रज शर्मा, दीपक शर्मा, देवेश शर्मा, नीरज परोहा, हिमांशु तिवारी, रामेश्वर पांडे, समीर तिवारी, सतीश कुमार पांडे, प्रकाश शर्मा शैलेंद्र शर्मा, बसंत तिवारी आदि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

लीनेंस क्लब द्वारा शिक्षकों का किया सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर

लीनेंस क्लब द्वारा शिक्षकों का किया सम्मान शिक्षक दिवस पर

महासमुंद- लीनेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ शिक्षकों का शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही लीनेस ने शिक्षकों को भेंट स्वरूप कलम दिया गया।

रविवार को लीनेस क्लब द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। इस सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर रौशनी डालते हुए उन्हें नमन किया गया। इस समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक उषा सालोमन, नारायण चंद्राकार, विकास शर्मा, कुसुम शर्मा, वर्तमान में कार्यरत शिक्षक सोरिन चंद्रसेन, चंचला गुप्ता, सरिता तिवारी, कृष्णा चंद्राकार,  मनोज साहू,नीलम शर्मा सहित नीता जांगडे ने अपने-अपने विचार प्रगट किए।

36 गढ़ के पीके शुक्ला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित

लीनेंस क्लब द्वारा शिक्षकों का किया सम्मान शिक्षक दिवस पर

स्वागत उद्बबोधन लीनेस क्लब के अध्यक्ष ललिता प्रकाश चंद्राकार ने कहा मैं हमेशा सोचती थी कि एक दिन अपने पढ़ाये हुए शिक्षकों का सम्मान करूं, जिन्होंने मुझे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा ही नहीं, बल्कि मार्गदर्शन भी दिया है। ऐसे गुरु जनों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

क्लब के अध्यक्ष ललिता प्रकाश चंद्राकार, सचिव राजश्री ठाकुर, कोषाध्यक्ष मीना वर्मा एवं सदस्यों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया।

लीनेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष तारिणी चंद्राकार, निरंजना चंद्राकार, सुरेखा कंवर

तारा चंद्राकार, पूर्व सचिव लक्ष्मी देवांगन, कोषाध्यक्ष निरंजना शर्मा,

सीता तोंडेकर ने भी अपना अनुभव साझा किया।

भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

लीनेंस क्लब द्वारा शिक्षकों का किया सम्मान शिक्षक दिवस पर

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

स्व सहायता समूहों का ऋण माफ की घोषणा को बताया ऐतिहासिक संसदीय सचिव ने

हाफ बिजली बिल योजना से उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति में हो रहा है सुधार-विनोद

महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने महिला स्व सहायता समूहों के ऋण माफ करने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा को ऐतिहासिक फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली इस राहत की घोषणा से न सिर्फ महिलाओं को अब आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी बल्कि समूहों का काम भी आगे बढ़ सकेगा।

तीजा-पोरा के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रूपए का ऋण माफ करने की घोषणा की। सरकार के इस फैसले पर संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस घोषणा का लाभ प्रदेश की हजारों महिला स्व-सहायता समूहों को पहुंचेगा। सरकार द्वारा दी जाने वाली इस राहत की घोषणा से न सिर्फ महिलाओं को अब आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी बल्कि समूहों का काम भी आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि तीजा-पोरा त्यौहार के अवसर पर समूह की महिला-बहनों को दी बड़ी सौगात दी है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना-किसानों को तीन लाख रूपए तक के ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क माफ

स्व सहायता समूहों का ऋण माफ की घोषणा को बताया ऐतिहासिक संसदीय सचिव ने

सभी महिला समूहों के कालातीत ऋणों को माफ़ करने की घोषणा से वे पुनः ऋण लेकर नवीन आर्थिक गतिविधियाँ आरम्भ कर सकेंगीं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महिला समूहों को प्रति वर्ष दिए जाने वाले ऋण के बजट में भी 5 गुना वृद्धि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने किसानों और मजदूरों के बाद अब महिलाओं के लिए न्याय की पहल करते हुए घोषणा पत्र का अपना एक और वादा पूरा किया है।

जंगल में सजने वाले खुडखुडिया जुआ फड में पुलिस का छापा,05 आरोपी गिरफ्तार

संसदीय सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान’’ योजना के तहत भी महिलाओं को आर्थिक

तौर पर सशक्त बनाने की अनूठी पहल की जा रही है। इस योजना से

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व-सहायता समूहों को

कौशल विकास उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जाता है।

जिससे महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

36 गढ़ के पीके शुक्ला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित

36 गढ़ के पीके शुक्ला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित

दिल्ली-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 5 सितंबर को देश के सबसे प्रतिभाशाली 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ में बस्तर ज़िले के करपावंड में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS) के अंग्रेजी व्याख्याता प्रमोद कुमार शुक्ला ने भी यह पुरस्कार ग्रहण किया है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर से चयनित सबसे प्रतिभाशाली 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों से सम्मनित किया। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ में बस्तर ज़िले के करपावंड में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के अंग्रेजी व्याख्याता प्रमोद कुमार शुक्ला को भी प्रदान किया गया है।

राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

36 गढ़ के पीके शुक्ला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित

ईएमआरएस के शिक्षक के लिए यह लगातार दूसरा पुरस्कार है और जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए विशेष महत्व रखता है। पिछली बार उत्तराखंड में देहरादून के कलसी में ईएमआरएस की उप-प्रधानाचार्य, सुधा पेनुली को यह पुरस्कार 2020 में प्रदान किया गया था।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने वर्ष 2021 के लिए शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार (एनएटी) प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वतंत्र निर्णायक समिति का गठन किया था। प्रमोद कुमार शुक्ला ने 3-चरण की कठोर ऑनलाइन पारदर्शी चयन प्रक्रिया के बाद पूरे भारत से 44 उत्कृष्ट शिक्षकों की सूची में जगह बनाई।

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

in Khudkhudia gambling fund

व्याख्याता शुक्ला, छत्तीसगढ़ के ऐसे ही एक स्कूल में पढ़ा रहे हैं और सुदूरवर्ती वामपंथी उग्रवाद प्रभावित आदिवासी क्षेत्र के आदिवासी छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी शिक्षण यात्रा के बारे में सबसे अनूठी उपलब्धियां सीखने को प्रेरक और अनुभव पर आधारित बनाने के लिए फ्री ड्रामा डे, “पढ़ाई तुंहार पारा”, शब्दावली रॉकेट जैसी आनंददायक सीखने की तकनीकों का सम्मिश्रण है।

जब कोविड-19 के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया था और वास्तविक रूप से शिक्षा प्रदान करना बहुत कठिन हो गया था, तो यू-ट्यूब चैनलों के माध्यम से पढ़ाने और केबल टीवी के माध्यम से पढ़ाने, सरकारी मंच के उपयोग आदि में उनके अभिनव प्रयोगों ने छात्रों की शिक्षा को निर्बाध रूप से जारी रखना सुनिश्चित किया। उनकी यह उपलब्धि सैद्धांतिक शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास के बीच एक अच्छा संतुलन बनाने के लिए मंत्रालय के दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति को दृढ़ता से स्थापित करती है।

36 गढ़ के पीके शुक्ला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित

जंगल में सजने वाले खुडखुडिया जुआ फड में पुलिस का छापा,05 आरोपी गिरफ्तार

जनजातीय कार्य मंत्री (एमओटीए) अर्जुन मुंडा ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह ईएमआरएस के लिए गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि संपूर्ण ईएमआरएस शिक्षक समुदाअय को शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता दिखाने और जनजातीय छात्रों को प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रेरित करेगी। यह पुरस्कार जनजातीय छात्रों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करने के लिए मंत्रालय द्वारा किए गए ठोस प्रयासों का परिणाम है। जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरुता और बिश्वेश्वर टुडू ने प्रमोद शुक्ला और ईएमआरएस शिक्षकों के पूरे समुदाय को बधाई दी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जंगल में सजने वाले खुडखुडिया जुआ फड में पुलिस का छापा,05 आरोपी गिरफ्तार

जंगल में सजने वाले खुडखुडिया जुआ फड में पुलिस का छापा,05 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द- बसना के ग्राम अखराभांठा जंगल में सजने वाले खुडखुडिया जुआ फड में पुलिस ने छापामार कर 05 जुआडियों से नगद 48,480/- रूपये के साथ 06 मोटर सायकल व 05 नग मोबाईल जप्त किया है । आरोपियों के खिलाफ 04(क) जुआ एक्ट के तहत् थाना बसना में कार्यवाही की गयी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक बसना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की थाना ग्राम अखराभांठा के जंगल में कुछ लोग खुडखुडिया गोंटा पट्टी से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेला रहे है । सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक  ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना बसना पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया।सायबर सेल महासमुन्द पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम ने घेराबंदी कर 05 जुआडियों को पकडा गया।

खुडखुडिया फड़ से 33,600/- रूपये के साथ 6 लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जंगल में सजने वाले खुडखुडिया जुआ फड में पुलिस का छापा,05 आरोपी गिरफ्तार

जिसमें (01.) सुभाष सोनी पिता चंद्रमणी सोनी (45) अखराभांठा थाना बसना (02.) शिवचरण भोई पिता नकुल प्रसाद भोई ( 51) पेण्ड्रावन थाना सांकरा (03.) जितेन्द्र कुमार नाग पिता परशुराम नाग (39 ) नौगडी बसना (04.) भरत लाल जगत पिता साधुराम जगत (47)  पीपरीकोना (05.) सीरधर साहू पिता प्यारेलाल साहू(35) बांजीपाली थाना के निवासी है। उनके पास से कुल नगदी रकम 48,480/- रूपये तथा 06 नग विभिन्न कंपनियों के मोटर सायकल एवं 05 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल को जप्त किया।

सर्व ब्राह्मण समाज पिथौरा ने नंद बघेल की गिरफ्तारी के लिए थाना में दिया आवेदन

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक

मेघा टेम्भुरकर साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेख राम ठाकुर, सायबर सेल

महासमुन्द प्रभारी संजय सिंह राजपूत, ,ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, हेमन्त नायक,

योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल एवं थाना बसना पुलिस की टीम द्वारा किया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

सर्व ब्राह्मण समाज पिथौरा ने नंद बघेल की गिरफ्तारी के लिए थाना में दिया आवेदन

सर्व ब्राह्मण समाज पिथौरा ने नंद बघेल की गिरफ्तारी के लिए थाना में दिया आवेदन

पिथौरा-सर्व ब्राह्मण समाज पिथौरा द्वारा नगर में मोटर साईकिल रैली निकालकर नंदकुमार बघेल का पुतला दहन बार चौक पिथौरा में किया गया।तत्पश्चात नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस थाना में आवेदन दिया गया। ब्राह्मण समाज के पक्ष में युवा क्षत्रिय समाज ने भी दिया समर्थन।

सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने बताया की नंदकुमार बघेल लगातार ब्राह्मण समाज के प्रति अशोभनीय टिपण्णी कर रहे है जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर प्रदेश भर में समाज के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा के निर्देशानुसार हर शहर हर जिला में नंदकुमार बघेल का पुतला दहन कर नंदकुमार की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

पुजारी की निर्मम हत्या के विरोध में होगा पुतला दहन सौपेगे ज्ञापन

सर्व ब्राह्मण समाज पिथौरा ने नंद बघेल की गिरफ्तारी के लिए थाना में दिया आवेदन

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेंद्र पांडे, कृष्णा शर्मा, भागीरथी दुबे, गिरीश पांडे, लक्ष्मीकांत शास्त्री, भावेश तिवारी, जयवर्धन मिश्रा, सैलेंद्र मिश्रा, टी पी मिश्रा, डी पी पंडा, पदमलोचन त्रिपाठी, दुर्बादल त्रिपाठी, राकेश शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, रमाशंकर पांडे, सतीश मिश्रा, विद्याराम शर्मा, कृष्णकुमार शर्मा, आशीष शर्मा, आलोक त्रिपाठी, अशोक जोशी, राका महाराज ,कोमल चौबे, सोनू तिवारी, आदर्श अवस्थी, राहुल तिवारी, नितेश शर्मा, प्राशु मिश्रा, स्वतंत्र पांडे मौजद थे।

सर्व ब्राह्मण समाज पिथौरा ने नंद बघेल की गिरफ्तारी के लिए थाना में दिया आवेदन

भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

इसके अलावा राहुल पांडे, मयंक दुबे, सुमित दुबे, अंशुल तिवारी, जयंत पंडा, सुशील दिक्षित, गोपी तिवारी, अर्जित मिश्रा,

मेवालाल दुबे, रविशंकर तिवारी, वीरू शुक्ला, केशव पांडे, प्रिंशु शर्मा, रूपेश शर्मा,

कैलाश शंकर दुबे, पंचानन रथ, गीतेश पंडा, राज पंडा श्रवण शर्मा ,राजा तिवारी,

महेश पांडे ,विपिन दुबे ,मधु शुक्ला ,शेखर गौतम, केशव कर, तुषार कर,

संकल्प तिवारी, किशन गणेश चौबे ,सुरज चौबे, गोपी सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण जन उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

कृषि दुकानों पर छापा,एक का लाइसेंस निरस्त, दो दुकान निलम्बित, एक को नोटिस

कृषि दुकानों पर छापा,एक का लाइसेंस निरस्त, दो दुकान निलम्बित, एक को नोटिस

बलौदाबाजार-जिले में उर्वरक के नियमानुसार वितरण हेतु लगातार छापामार कार्रवाई चल रही है। इस कड़ी में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 5 सितम्बर को विकासखंड बलौदा बाजार के पांच कृषि दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चार विक्रय केंद्रों में अनियमितता एवं गड़बड़ी पाई गई।

अनियमितता पाए जाने के कारण ग्राम ठेलकी के कश्यप कृषि केंद्र का उर्वरक प्राधिकार पत्र (लाइसेंस) निरस्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम अर्जुनी के शर्मा कृषि केंद्र के उर्वरक एवं कीटनाशक अनुज्ञप्ति 14 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। महालक्ष्मी कृषि केंद्र अर्जुनी का उर्वरक प्राधिकार पत्र सात दिवस के लिए निलंबित किया गया है तथा मां गायत्री कृषि केंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

खाद दुकानों में छापा,560 बोरी यूरिया बरामद,दो दुकानदारों को शो काॅज नोटिस

कृषि दुकानों पर छापा,एक का लाइसेंस निरस्त, दो दुकान निलम्बित, एक को नोटिस

भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उक्त सभी विक्रय केंद्रों को अनियमितता के संबंध में दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा चेतावनी दिया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है तो उनके अनुज्ञप्ति को सब दिन के लिए निरस्त किया जावेगा।

साथ ही विक्रय केंद्रों का नियमानुसार संचालन करने हेतु कड़ा निर्देश दिया गया है।

ग्राम रिसदा के वर्मा कृषि केंद्र का संचालन नियमानुसार पाया गया।

जिलास्तरीय निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि सतराम पैकरा सहित

स्थानीय उर्वरक निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

दिल्ली- केंद्र सरकार ने खेल पर नए सिरे से जिस तरह से ध्यान केंद्रित किया है, उसके परिणाम हाल ही में संपन्न टोक्यो ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत के उत्साही प्रदर्शन से सामने आए हैं। भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है। उक्त बाते एनआईएस डिप्लोमा के 58 वें बैच के शिक्षक दिवस समारोह में प्रशिक्षकों और एथलीटों को संबोधित करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर, आइए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण के साथ एथलीटों का पोषण और उनके खेल में शिष्‍टता लाने का संकल्प लें और सुनिश्चित करें कि वे ओलंपियन मानकों के अनुसार स्टार एथलीटों को सामने लाएंगे। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कर्नाटक में बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष दक्षिणी केंद्र का दौरा किया और खेल प्रशिक्षण में एनआईएस डिप्लोमा के 58 वें बैच के शिक्षक दिवस समारोह में भाग लिया। भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और साई, बेंगलुरु केंद्र की क्षेत्रीय निदेशक रितु पथिक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं।

12 वर्षीय अकुल शर्मा इंडिया बुक आफ रिकार्ड होल्डर व् प्रशिक्षकों का किया सम्मान

भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

वर्तमान में एनसीओई योजना के तहत साई के बैंगलोर केंद्र में पांच विषयों में 160 से अधिक एथलीट उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं; इसके अलावा, 168 प्रशिक्षु कोच 9 विषयों में खेल प्रशिक्षण में डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं और जल्द ही युवा प्रशिक्षक के रूप में उत्तीर्ण हो कर बाहर निकलेंगे। साई उच्च कोटि के प्रशिक्षण में खेल विज्ञान के सहयोग पर भी बल दे रहा है जिसमें आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवीनतम शोध के साथ प्रशिक्षण प्रक्रियाओं का समर्थन करने के लिए हाल ही में युवा

खेल वैज्ञानिकों की एक नई टीम भी शामिल की गई है।

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

आम घटना,उपयोगिता,ए.टी.एम व् लाकर महेश राजा की लघु कथा

इससे पहले खेल मंत्री के दौरे की शुरुआत साई बेंगलुरू के प्रशासनिक ब्लॉक

में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम का

समापन युवा एथलीटों के साथ बातचीत करने और उन्हें विश्व स्तर पर

शीर्ष प्रदर्शन करने के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित करने के साथ हुआ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/