Home छत्तीसगढ़ कृषि दुकानों पर छापा,एक का लाइसेंस निरस्त, दो दुकान निलम्बित, एक को...

कृषि दुकानों पर छापा,एक का लाइसेंस निरस्त, दो दुकान निलम्बित, एक को नोटिस

उड़नदस्ता टीम ने कृषि दुकानों पर छापा मारकर पकड़ी गड़बड़ी

कृषि दुकानों पर छापा,एक का लाइसेंस निरस्त, दो दुकान निलम्बित, एक को नोटिस

बलौदाबाजार-जिले में उर्वरक के नियमानुसार वितरण हेतु लगातार छापामार कार्रवाई चल रही है। इस कड़ी में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 5 सितम्बर को विकासखंड बलौदा बाजार के पांच कृषि दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चार विक्रय केंद्रों में अनियमितता एवं गड़बड़ी पाई गई।

अनियमितता पाए जाने के कारण ग्राम ठेलकी के कश्यप कृषि केंद्र का उर्वरक प्राधिकार पत्र (लाइसेंस) निरस्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम अर्जुनी के शर्मा कृषि केंद्र के उर्वरक एवं कीटनाशक अनुज्ञप्ति 14 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। महालक्ष्मी कृषि केंद्र अर्जुनी का उर्वरक प्राधिकार पत्र सात दिवस के लिए निलंबित किया गया है तथा मां गायत्री कृषि केंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

खाद दुकानों में छापा,560 बोरी यूरिया बरामद,दो दुकानदारों को शो काॅज नोटिस

कृषि दुकानों पर छापा,एक का लाइसेंस निरस्त, दो दुकान निलम्बित, एक को नोटिस

भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उक्त सभी विक्रय केंद्रों को अनियमितता के संबंध में दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा चेतावनी दिया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है तो उनके अनुज्ञप्ति को सब दिन के लिए निरस्त किया जावेगा।

साथ ही विक्रय केंद्रों का नियमानुसार संचालन करने हेतु कड़ा निर्देश दिया गया है।

ग्राम रिसदा के वर्मा कृषि केंद्र का संचालन नियमानुसार पाया गया।

जिलास्तरीय निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि सतराम पैकरा सहित

स्थानीय उर्वरक निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/