Home खेल 12 वर्षीय अकुल शर्मा इंडिया बुक आफ रिकार्ड होल्डर व् प्रशिक्षकों का...

12 वर्षीय अकुल शर्मा इंडिया बुक आफ रिकार्ड होल्डर व् प्रशिक्षकों का किया सम्मान

अकुल पिछले 1 साल से यह रिकार्ड बनाने के लिए मेहनत कर रहा था। कई बार प्रैक्टिस करते-करते बेहोश भी हो जाता था

12 वर्षीय अकुल शर्मा इंडिया बुक आफ रिकार्ड होल्डर व् प्रशिक्षकों का किया सम्मान

होशंगाबाद-सोमवार को आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग रजनीश श्रीवास्तव ने इंडिया बुक आफ रिकार्ड होल्डर 12 वर्षीय अकुल शर्मा एवं उनके प्रशिक्षक रितेश तिवारी एवं मना मंडलेकर का सम्मान किया। कमिश्नर श्रीवास्तव ने अकुल एवं उनके प्रशिक्षको को प्रदेश एवं नर्मदापुरम् संभाग का नाम रोशन करने पर बधाई दी।

तिनका सामाजिक संस्था एवं कराटे परिवार टिमरनी जिला हरदा के अकुल एवं प्रशिक्षक रितेश तिवारी व मना मंडलेकर का यह सम्मान कमिश्नर श्रीवास्तव द्वारा अकुल द्वारा 11 वर्ष 10 महिने व 13 दिन की उम्र में 1 मिनिट अर्थात 60 सेकेंड में 45 कार्ट व्हील का रिकार्ड जो कि इंडिया बुक आफ रिकार्ड है बनाने पर किया गया।

अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा

12 वर्षीय अकुल शर्मा इंडिया बुक आफ रिकार्ड होल्डर व् प्रशिक्षकों का किया सम्मान

गिनीज बुक आफ विश्व रिकार्ड में देव प्रकाश का नाम दर्ज

अकुल के कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने बताया कि अकुल पिछले 1 साल से यह रिकार्ड बनाने के लिए मेहनत कर रहा था। कई बार प्रैक्टिस करते-करते बेहोश भी हो जाता था लेकिन उसने अपने आप को कभी हारने नही दिया, हर दिन उठता-गिरता फिर उठता और ये रिकार्ड अपने नाम कर दिखाया। अकुल के कोच कहते है कि बच्चों को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ उनके माता-पिता का होता है, अगर माता-पिता बच्चो का साथ दे तो वो सब कुछ कर सकते हैं। अकुल के पिता राकेश शर्मा कलेक्ट्रेट आफिस हरदा में कार्यरत हैं।