Home छत्तीसगढ़ पालिका में कोविड-19 एप्रोलेट विहेवियर विषय पर ऑनलाइन दिया गया प्रशिक्षण

पालिका में कोविड-19 एप्रोलेट विहेवियर विषय पर ऑनलाइन दिया गया प्रशिक्षण

स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन प्रशिक्षण में बताया कि कोरोना बीमारी काफी संक्रामक है

पालिका में कोविड-19 एप्रोलेट विहेवियर विषय पर ऑनलाइन दिया गया प्रशिक्षण

महासमुंद. राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा आज कोविड-19 एप्रोलेट विहेवियर विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षद, सीएमओ ए. के. हालदार सहित विभाग प्रमुख तथा पालिका के कर्मचारी शामिल हुए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम की जानकारी साझा की.

दी गई जानकारी

स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन प्रशिक्षण में बताया कि कोरोना बीमारी काफी संक्रामक है और जो कर्मचारी महामारी के दौरान भी कार्यों के लिए बाहर जा रहे हैं, ये उन्हें भी हो सकती है. यह किसी संक्रमित व्यक्ति के स्पर्श से फैलता है, या किसी ऐसी वस्तु या ऐसे स्थान को स्पर्श करने से, जहां संक्रमित व्यक्ति ने छुआ, खाँसा या छींका हो.

दलदली रोड स्थित शराब दुकान हटाने के लिए पालिकाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

पालिका में कोविड-19 एप्रोलेट विहेवियर विषय पर ऑनलाइन दिया गया प्रशिक्षण

इस तरह की सतहों पर यह कोरोना वायरस कई घंटों तक जीवित रह सकता है. इस बीमारी के हवा से भी फैलने की संभावना है, क्योंकि खांसने और छींकने से हवा में दो मीटर दूर तक बूंदे फैलती हैं. ऐसे में इन परिस्थितियों में भी काम करने में काफी जोखिम रहता है. इसे कैसे रोका जाए ?

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, अमन चंद्राकर, कपिल साहू, विजय साव, विजय श्रीवास्तव, देवकुमार निर्मलकर, गुमान सिंह ध्रुव, करण यादव, दिलीप चंद्राकर, सीतराम तेलक सहित अन्य पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे.

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी आज हुई 2.83 लाख

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com