Mahasamund:- गोवा स्पेशल व्हीस्की 20 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 01 आरोपी को कार के साथ गिरफ्तार किया गया। 173 लीटर शराब जिसका कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार ₹ आँकी गई है । सायबर सेल व थाना सांकरा पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया है । आरोपी के खिलाग अपराध/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् थाना सांकरा में कार्यवाही की गई।
17.जनवरी को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति एन.एच.53 नेशनल हाईवें के रास्ते थाना सांकरा क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन करने वाले है कि सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना सांकरा की टीम द्वारा बल्दीडीह चौक जोंक नदी पुल सांकरा के पास नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान पिथौरा तरफ से एक सफेद कलर की कार आते दिखाई दिया। जिसे रोकने पर पुलिस को खडा देख यू-टर्न कर कार का चालक पिथौरा की तरफ भागने लगा। जिसे र पुलिस की टीम द्वारा पकडा गया।
गोवा की 170 पेटी शराब की तस्करी करते 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कर्नाटक राज्य मे 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का हुआ समापन
वाहन मै बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (01) प्रमोद चौहान पिता जीवन चौहान(46) कुटेला थाना सरायपाली महासमुन्द का रहने वाला बताया तथा कार में सामान के संबंध में पूछताछ करने पर गोवा स्पेशल व्हीस्की होना बताया। उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो अपने कोई कागजात नही होना बताया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, थाना सांकरा प्रभारी विनोद नेता, राजेन्द्र प्रसाद भोई , मिनेश ध्रुव, डी.एम. भोई , हेमन्त नायक, संदीप भोई, डिग्री लाल नंद, अजय जांगडे, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, जितेन्द्र बाग, अभिषेक राजपूत, के द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :-